HP Forest Guard Recruitment 2021 : Apply for Hamirpur Circle

HP Forest Guard Recruitment 2021 : Apply for Hamirpur Circle

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हिमाचल प्रदेश वन विभाग द्वारा हमीरपुर वन वृत में वन रक्षकों के कुल 38 पदों के लिये सीधी भर्ती हेतु केवल ऑनलाइन आवेदन आमन्त्रित किए जाते हैं। यह भर्ती खुली है और वन वृत स्तर पर की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट में ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)

SubjectDates
1. Intimation to the Circles18.06.2021
2. Advertisement for procedure & Criteria of selection (By CCF/CFs)05.07.2021
3. Dates for submission of application form06.07.2021 to 19.08.2021
4. Scrutiny of forms (including evaluation paramenters)20.08.2021 to 08.09.2021
5. Intimation for Physical Test09.09.2021 to 20.09.2021
6. Dates for carrying out Physical Test21.09.2021 to 20.10.2021
7. Uploading of Admit Cards for written test by the Circles21.10.2021 to 25.10.2021
8. Intimation by the Circles to UHF Nauni & HQ Regarding number of question papers required26.10.2021 to 30.10.2021
9. Date of Written Test on OMR Sheets31.10.2021
10. Uploading of key and raising of objections by candidates, if any01.10.2021 to 05.11.2021
11. Evaluation and compilation of written test by UHF-Nauni06.11.2021 to 15.11.2021
12. Collection of results from UHF-Nauni by respective Circles; decoding of answer-sheets, adding PET marks and preparation of merit list for interview16.11.2021 to 19.11.2021
13. Declaration of date for verification of evaluation parameters20.11.2021 to 26.11.2021
14. Date of verification of certificates for evaluation27.11.2021 to 03.12.2021
15. Compilation of merit-list and declaration of final result04.12.2021 to 06.12.2021

पदों का श्रेणीबार ब्यौरा (Detail of Posts) :

CategoryNo. of PostsTotal
1. GeneralUR-08, EWS-04, Ex-SM-03, Sports-01, WFF-01, HHG-0320
2. Schedule CasteUR-06, IRDP-01, WFF-01, HHG-0109
3. Other Backward ClassesUR-03, IRDP-01, Ex-SM-01, HHG-0207
4. STEx-SM-01, HHG-0102
Total38

पात्रता की शर्तें (Eligibility Criteria)

  1. उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
  2. उम्मीदवार का नाम हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत /नवीकृत होना अनिवार्य है।
  3. उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड।/विश्विद्यालय से दस जमा (10 +2) की कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की होनी चाहिए। आवेदक वन रक्षक के लिए तभी पात्र होगा यदि उसने हिमाचल प्रदेश में स्थित स्कूल / संस्थान से मेट्रिक तथा 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। यह शर्त हिमाचल के स्थाई निवासी के लिए लागू नहीं है।
  4. उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश की रूढ़ियों ,रीतियों और बोलियों का ज्ञान होना चाहिए और प्रदेश में विद्यमान विशिष्ट दशाओं में नियुक्ति के लिए उपयुक्त होना चाहिए।

आयु सीमा (Age Limit)

उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट होगी।

वेतन (Salary)

वन रक्षक को 5910 /- रूपये मूल वेतन +2000 /-रूपये ग्रेड पे व ग्रेड पे पर स्वीकार्य बढ़ोतरी मासिक का निर्धारित भुगतान किया जाएगा।

न्यूनतम शारीरिक मापदण्ड :

मापदंडपुरुषमहिला
ऊंचाई (कद)165 सेंटीमीटर150 सेंटीमीटर
छाती (बिना फुलाए)79 सेंटीमीटर74 सेंटीमीटर
छाती (फुलाकर)84 सेंटीमीटर79 सेंटीमीटर

अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को ऊंचाई (कद) में 5 सेंटीमीटर और छाती के माप में 4 सेंटीमीटर की छूट होगी.

HP Forest Guard Recruitment 2021 : Mandi Circle

HP Forest Guard Recruitment 2021 : Bilaspur Circle

HP Forest Guard Recruitment 2021 : Chamba Circle

भर्ती प्रक्रिया (Selection Process)

शारीरिक दक्षता परीक्षण :

वे उम्मीदवार जो न्यूनतम शारीरिक मापदंड पूर्ण करते हो उनका निर्धारित दक्षता परिक्षण निम्न तालिका अनुसार किया जाएगा।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

मदन्यूनतम मापदंड
100 मीटर की दौड़14 सेकण्ड (कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा)
800 मीटर की दौड़2 मिनट 45 सेकण्ड (कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा)
ऊँची कूद1.25 मीटर ( अधिकतम तीन अवसर प्रदान किए जाएंगे)
लम्बी कूद4 मीटर ( अधिकतम तीन अवसर प्रदान किए जाएंगे)

महिला अभ्यर्थियों के लिए

मदन्यूनतम मापदंड
100 मीटर की दौड़17 सेकण्ड (कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा)
800 मीटर की दौड़4 मिनट 15 सेकण्ड (कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा)
ऊँची कूद1 मीटर ( अधिकतम तीन अवसर प्रदान किए जाएंगे)
लम्बी कूद3 मीटर ( अधिकतम तीन अवसर प्रदान किए जाएंगे)

लिखित परीक्षा :

उम्मीदवार जो शारीरिक दक्षता के सभी परीक्षणों में उत्तीर्ण होंगे, केवल उन्हें ही लिखित परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जाएगा। लिखित परीक्षा की तिथि एवं स्थान बारे उन्हें शारीरिक दक्षता परीक्षण के उपरान्त सूचित किया जाएगा। लिखित परीक्षा राज्य के समस्त वन वृतों में एक ही दिन संचालित की जाएगी ।

मूल्यांकन :

लिखित परीक्षा के परिणामों पर आधारित योग्यता सूचि के अनुसार उम्मीदवारों को मूल्यांकन हेतु बुलाया जाएगा, जिस बारे उन्हें अलग से सूचित किया जायेगा।

लिखित परीक्षा पाठ्यक्रम :

लिखित परीक्षा में 85 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जिनके उत्तर हेतु 75 मिनट का समय दिया जाएगा । ये प्रश्न दसवीं कक्षा के स्तर या इसके समकक्ष मानक का होगा और इसमें भाषा सामान्य विज्ञान व ज्ञान, प्रदेश के प्रति जानकारी तथा सामान्य जंगलों के प्रति जागरूकता, वातावरण एवं वन्य प्राणी, तर्क एवं योग्यता से सम्बंन्धित प्रश्न शामिल होंगे ।

आवश्यक दस्तावेज :

आवेदक शारीरिक दक्षता परीक्षण के समय निम्नलिखित दस्तावेज मूलरूप में अपने साथ अवश्य लाएं:-

  • दसवीं एवं 10+2 कक्षा पास का प्रमाण पत्र तथा अन्य शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र |
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के श्रेणी के उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश सरकार के पत्र।
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जन जाति/ अन्य पिछड़ा वर्ग व आई0आर0डी0पी0/अन्त्योदय का नवीनतम प्रमाण पत्र ।
  • रोजगार कार्यालय में पंजीकरण का वैध प्रमाण पत्र ।
  • पिछडा क्षेत्र या पंचायत, भूमिहीन परिवार / ऐसा परिवार जिनकी भूमि 1 हैक्टेयर से कम हो, बेरोजगार प्रमाण पत्र कि अभ्यर्थी के परिवार का कोई भी सदस्य किसी सरकारी एवं अर्ध-सरकारी नौकरी में नहीं है, बी0पी0एल0 परिवार जिनकी वार्षिक आय 40000/- रूपये से कम या सरकार द्वारा समय-समय पर तय, विधवा/ तलाकशुदा । जरूरत मंद/ एकल महिला, एकल पुत्री/ अनाथ, सम्बन्धित क्षेत्र में 6 माह का प्रशिक्षण जो कि मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय / संस्थान से हो, सम्बन्धित क्षेत्र में सरकारी एवं अर्ध-सरकारी संस्थान से कम से कम 1 वर्ष और अधिकतम 5 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र ।
  • यदि प्रार्थी किसी भी परीक्षण के लिए निर्धारित तिथियों को निर्धारित समय एवं स्थान पर उपस्थित नहीं होता है तो उसकी उम्मीद्वारी रद्द समझी जाएगी ।
  • सक्षम अधिकारी बिना कोई कारण बताए । बिना शर्त इस चयन प्रक्रिया को समाप्त करने तथा पदों की संख्या में बदलाव करने का अधिकार रखता है।
  • अनुबंध पर नियुक्त अभ्यर्थी को किसी भी दशा में सेवा में नियमितीकरण का कोई अधिकार प्रदान नहीं होगा।
  • जब अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षण हेतू बुलाए जाएंगे उस समय वह नवीनतम पासपोर्ट साईज की 2 फोटो अपने साथ अवश्य लाएं।

ऑनलाइन आवेदन (Apply Online)

Official WebsiteClick here
AdvertismentClick here
Apply OnlineClick here

HP Forest Guard Recruitment 2021 : Apply for Hamirpur Circle

Read Also : More HP Govt Job

Leave a Comment