HP GK in Hindi | Gallantry Award Winners of Himachal Pradesh

HP GK in Hindi | Gallantry Award Winners of Himachal Pradesh

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. किस हिमाचली सैनिक को स्वतंत्र भारत में मरणोपरांत पहला परमवीर चक्र प्रदान किया गया था ?
    (A) मेजर सोमनाथ शर्मा
    (B) टी. एस. नेगी
    (C) बाना सिंह
    (D) विक्रम बतरा
    उत्तर : (A) मेजर सोमनाथ शर्मा
  2. हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को पहला ‘विक्टोरिया क्रॉस’ प्राप्त हुआ था ?
    (A) भंडारी राम
    (B) जमादार लालाराम
    (C) नायक किरपा राम
    (D) गगन सिंह
    उत्तर : (B) जमादार लालाराम
  1. हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को दूसरा ‘विक्टोरिया क्रॉस’ प्राप्त हुआ था ?
    (A) जमादार लालाराम
    (B) विक्रम बतरा
    (C) मेजर जनरल भंडारी राम
    (D) बाना सिंह
    उत्तर : (C) मेजर जनरल भंडारी राम
  2. गोरखा राइफल्स के संबंध कैप्टेन धन सिंह थापा को अक्टूबर , 1962 में चीन के साथ लड़ाई में अदम्य साहस के लिए परमवीर चक्र दिया गया। वे किस जिला से संबंध रखते थे ?
    (A) मंडी
    (B) बिलासपुर
    (C) शिमला
    (D) काँगड़ा
    उत्तर : (C) शिमला
  1. जमादार लाला जिन्होंने 1914-18 के प्रथम विश्व युद्ध में विक्टोरिया क्रॉस जीता था , हमीरपुर के किस गाँव के थे ?
    (A) कल्याल
    (B) महल-मोरियाँ
    (C) डेरा-परोल
    (D) गलोड़
    उत्तर : (C) डेरा-परोल
  2. भारतीय वायुसेना के किस हिमाचली अफसर ने दो बार महावीर चक्र जीता ?
    (A) स्कवाड्रन लीडर जग मोहन नाथ
    (B) फ्लाइट लेफ्टिनेंट लाल सिंह ग्रेवाल
    (C) स्कवाड्रन लीडर बलदेव सिंह डोगरा
    (D) फ्लाइट लेफ्टिनेंट वीरेंद्र सिंह
    उत्तर : (A) स्कवाड्रन लीडर जग मोहन नाथ
  1. 1999 ई. में कारगिल युद्ध में शहीद हुए कैप्टेन विक्रम बतरा किस जिले से संबंधित थे ?
    (A) कुल्लू
    (B) मंडी
    (C) काँगड़ा
    (D) शिमला
    उत्तर : (C) काँगड़ा
  2. कैप्टेन विक्रम बतरा को 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान अदम्य शौर्य दिखाने के लिए मरणोपरान्त कौन सा पुरस्कार दिया गया ?
    (A) विक्टोरिया क्रॉस
    (B) परमवीर चक्र
    (C) महावीर चक्र
    (D) वीर चक्र
    उत्तर : (B) परमवीर चक्र
  1. 1962 ई. में किस हिमाचली को परमवीर चक्र प्रदान किया गया ?
    (A) मेजर सोमनाथ शर्मा
    (B) विक्रम बतरा
    (C) राइफलमैन संजय कुमार
    (D) मेजर धनसिंह थापा
    उत्तर : (D) मेजर धनसिंह थापा
  2. विक्रम क्रॉस, बहादुरी का सर्वोच्च ब्रिटिश पुरस्कार का ब्रिटिश सरकार द्वारा कब निर्माण किया गया ?
    (A) 1820 में
    (B) 1836 में
    (C) 1845 में
    (D) 1856 में
    उत्तर : (D) 1856 में
  1. हिमाचल प्रदेश से ‘झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई स्त्री शक्ति पुरस्कार’ किसे प्राप्त हुआ है ?
    (A) गंभरी देवी
    (B) सीता गोसाई
    (C) सुमन रावत
    (D) किंकरी देवी
    उत्तर : (D) किंकरी देवी
  2. हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को पहला “महावीर चक्र” पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
    (A) हवलदार तोपगे
    (B) विक्रम बतरा
    (C) लेफ्टिनेंट कर्नल कमान सिंह
    (D) बाना सिंह
    उत्तर : (C) लेफ्टिनेंट कर्नल कमान सिंह
  1. नौ-सेना की एन.सी.सी. शाखा कहाँ पर है ?
    (A) काँगड़ा
    (B) बिलासपुर
    (C) हमीरपुर
    (D) इनमें से कहीं नहीं
    उत्तर : (B) बिलासपुर
  2. हिमाचल प्रदेश के किस व्यक्ति को पहला “वीर चक्र” पुरस्कार प्राप्त हुआ ?
    (A) धन सिंह थापा
    (B) कमान सिंह
    (C) हवलदार तोपगे
    (D) भंडारी राम
    उत्तर : (C) हवलदार तोपगे
  1. हिमाचल प्रदेश के एकमात्र थलसेना अध्यक्ष कौन है जिन्हे परम विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया गया है ?
    (A) कमान सिंह
    (B) वी. एन. शर्मा
    (C) बिक्रम बतरा
    (D) गगन सिंह
    उत्तर : (B) वी. एन. शर्मा
  2. शिमला में विक्ट्री सुरंग का निर्माण कब किया गया था जो सुरंग मित्र राष्ट्रों की द्वितीय विश्व युद्ध में प्राप्त विजय की याद में बनाई गई थी ?
    (A) 1943 ई.
    (B) 1944 ई.
    (C) 1945 ई.
    (D) 1946 ई.
    उत्तर : (C) 1945 ई.
  1. हिमाचल प्रदेश के पहले आई.जी.पी. कौन थे ?
    (A) ए. पी. सिंह
    (B) विजय शंकर
    (C) श्री एस. आर. चौधरी
    (D) ए. के पूरी
    उत्तर : (C) श्री एस. आर. चौधरी
  2. ‘संजय कुमार’ जिन्हे कारगिल युद्ध के समय परमवीर चक्र प्रदान किया गया था, किस जिले से संबंधित है ?
    (A) काँगड़ा
    (B) बिलासपुर
    (C) हमीरपुर
    (D) मण्डी
    उत्तर : (C) हमीरपुर
  1. निम्नलिखित में से कहाँ पर कैंटोनमेंट बोर्ड नहीं है ?
    (A) योल
    (B) सोलन
    (C) जतोग
    (D) डलहौजी
    उत्तर : (B) सोलन
  2. शिमला में निम्नलिखित में से किसका मुख्यालय है ?
    (A) पश्चिमी कमान
    (B) उतरी कमान
    (C) आर्मी प्रशिक्षण कमान
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) आर्मी प्रशिक्षण कमान

HP GK in Hindi | Gallantry Award Winners of Himachal Pradesh

Read Also : More HP General Knowledge

Leave a Comment