HP Gk in Hindi | Judicial System in HP (MCQ)

HP Gk in Hindi | Judicial System in HP (MCQ)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. हिमाचल प्रदेश में ज्युडीशियल कमिशनर कोर्ट ने किस वर्ष कार्य करना प्रारंभ किया ?
    (A) अगस्त, 1948
    (B) नवंबर, 1949
    (C) जनवरी, 1950
    (D) अक्टूबर , 1951
    उत्तर : (A) अगस्त, 1948
  2. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की स्थापना कब हुई ?
    (A) 15 अप्रैल, 1948
    (B) 1 नवंबर, 1966
    (C) 15 अगस्त, 1947
    (D) 25 जनवरी, 1971
    उत्तर : (D) 25 जनवरी, 1971
  1. 1971 में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन बने ?
    (A) न्यायमूर्ति ए. एन. राय
    (B) न्यायमूर्ति सी.बी. कपूर
    (C) न्यायमूर्ति फातिमा बेग
    (D) न्यायमूर्ति हमीदुल्लाह बेग
    उत्तर : (D) न्यायमूर्ति हमीदुल्लाह बेग
  2. 29 अप्रैल 1967 को किन दो जिलों में नए जिला व सत्र न्यायालयों को आरंभ किया गया ?
    (A) मंडी और सोलन
    (B) शिमला और काँगड़ा
    (C) कुल्लू और मंडी
    (D) चम्बा और सुरमौर
    उत्तर : (B) शिमला और काँगड़ा
  1. 1967 से 1971 के बीच हिमाचल प्रदेश किस राज्य के उच्च न्यायालय के अधीनस्थ था ?
    (A) पंजाब
    (B) हरियाणा
    (C) दिल्ली
    (D) राजस्थान
    उत्तर : (C) दिल्ली
  2. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की प्रथम महिला मुख्य न्यायाधीश कौन थी ?
    (A) न्यायाधीश इंदु मल्होत्रा
    (B) न्यायाधीश फातिमा बीवी
    (C) न्यायाधीश लीला सेठ
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) न्यायाधीश लीला सेठ
  1. हिमाचल प्रदेश जुडिशियल अकादमी कब स्थापित हुई ?
    (A) 2003 ई.
    (B) 2004 ई.
    (C) 2005 ई.
    (D) 2006 ई.
    उत्तर : (C) 2005 ई.
  2. 2005 ई. से हिमाचल प्रदेश जुडिशियल अकादमी हाउस अपने निर्माण के पश्चात् किस ईमारत में है ?
    (A) डेल विला
    (B) विलासपुर हाउस
    (C) ग्राम हाउस
    (D) कर्जन हाउस
    उत्तर : (D) कर्जन हाउस
  1. चंडीगढ़ स्थानांतरित किए जाने के पूर्व पंजाब का उच्च न्यायालय था –
    (A) पीटरहाफ
    (B) रॉथनी कैसल
    (C) कैनेडी हाउस
    (D) जतोग कैंट
    उत्तर : (A) पीटरहाफ
  2. डॉ यशवंत सिंह परमार ने हिमाचल प्रदेश के किस राज्य में एक न्यायाधीश के रूप में कार्य किया था ?
    (A) सिरमौर
    (B) धामी
    (C) नूरपुर
    (D) मण्डी
    उत्तर : (A) सिरमौर
  1. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने से पहले डॉ वाई एस परमार सिरमौर रियासत की सरकार में किस पद पर थे ?
    (A) ग्राम पंचायत प्रधान
    (B) जिला एवं सत्र न्यायाधीश
    (C) अध्यापक
    (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
    उत्तर : (B) जिला एवं सत्र न्यायाधीश
  2. “हिमाचल प्रदेश कोर्ट एक्ट 1976” को राज्यपाल की स्वीकृति कब मिली ?
    (A) 26 मई, 1976 ई.
    (B) 25 जून, 1976 ई.
    (C) 15 अप्रैल, 1976 ई.
    (D) 15 अगस्त, 1976 ई.
    उत्तर : (A) 26 मई, 1976 ई.
  1. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कौन से मुख्य न्यायाधीश अंतराष्ट्रीय न्यायालय हेग के जज रह चुके हैं ?
    (A) न्यायमूर्ति टी यू मेहता
    (B) न्यायमूर्ति हमीदुल्ला बेग
    (C) न्यायमूर्ति आर. एस. पाठक
    (D) न्यायमूर्ति वी.पी. भटनागर
    उत्तर : (C) न्यायमूर्ति आर. एस. पाठक
  2. हिमाचल प्रदेश के कौन से पहले व्यक्ति भारत के उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बने ?
    (A) आनंद शर्मा
    (B) यशवंत सिंह परमार
    (C) मेहरचंद महाजन
    (D) टेक चंद
    उत्तर : (C) मेहरचंद महाजन
  3. हिमाचल प्रदेश के प्रथम न्यायिक आयुक्त कौन थे ?
    (A) श्री टी. रामभद्रन
    (B) श्री टी एस नेगी
    (C) श्री जयवंत राम
    (D) श्री रामलाल
    उत्तर : (A) श्री टी. रामभद्रन

HP Gk in Hindi | Judicial System in HP (MCQ)

Read Also : Himachal General Knowledge

Leave a Comment