HPSSC Cook Question Paper 2021

HPSSC Cook Question Paper 2021 (HP GK Section)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का लिंगानुपात है
    (A) 923
    (B) 932
    (C) 953
    (D) 972
  2. हिमाचल प्रदेश में वनों का कुल क्षेत्र है
    (A) 37,033 km Sq.
    (B) 42,047 km. Sq.
    (C) 32,863 km Sq.
    (D) 29,743 km Sq.
  3. हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा जिला (क्षेत्रानुसार) है
    (A) बिलासपुर
    (B) हमीरपूर

    (C) ऊना
    (D) कुल्लू
  4. हिमाचल प्रदेश देओली किसके लिए प्रसिद्ध है ?
    (A) मधुमक्खी पालन
    (B) रेशमकीट पालन
    (C) मत्स्य पालन
    (D) जल क्रीड़ा (खेल)
  5. कुलभूषण उपमन्यु , एक सुप्रसिद्ध व्यक्तित्व हिमाचल प्रदेश के किस जिले से हैं ?
    (A) चम्बा
    (B) काँगड़ा
    (C) मण्डी
    (D) लाहौल-स्पीति
  6. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में गसोता मेला मनाया जाता है ?
    (A) ऊना
    (B) शिमला
    (C) सिरमौर
    (D) हमीरपुर
  7. हाथाली खड्ड हिमाचल प्रदेश की किस नदी की सहायक नदी है ?
    (A) ब्यास
    (B) सतलुज
    (C) रावी
    (D) चेनाब
  8. लोसर त्यौहार हिमाचल प्रदेश के किस जिले में मनाया जाता है ?
    (A) कुल्लू
    (B) सोलन
    (C) किन्नौर
    (D) मण्डी
  9. सिराज घाटी हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) मण्डी
    (B) कुल्लू
    (C) चम्बा
    (D) शिमला
  10. मसरूर शैल उत्कीर्ण मंदिर हिमाचल प्रदेश के किस जिले में स्थित है ?
    (A) सिरमौर
    (B) मण्डी
    (C) काँगड़ा
    (D) चम्बा
  11. डॉ वाय. एस. परमार उद्यान एवं वानिकी विश्विद्यालय हिमाचल प्रदेश में किस स्थान पर स्थित है ?
    (A) नौणी
    (B) पालमपुर
    (C) नाहन
    (D) बाकनाघाट
  12. नालागढ़ का पुराना नाम क्या है ?
    (A) हिन्दुर
    (B) केहलूर
    (C) बनेड़
    (D) कीरग्राम
  13. शिमला म्युनिसिपल कमेटी के स्थापना किस वर्ष हुई ?
    (A) 1850 AD
    (B) 1852 AD
    (C) 1854 AD
    (D) 1857 Ad
  14. गोद निषेध के अंतर्गत लार्ड डलहौजी ने किस राजसी राज्य का अधिमेलन किया ?
    (A) बघाट
    (B) सुकेत
    (C) बुशहर
    (D) गुलेर
  15. चम्बा नगर की स्थापना किसने की ?
    (A) मेरु वर्मन
    (B) लक्ष्मण वर्मन
    (C) साहिल वर्मन
    (D) इनमें से कोई नहीं

HPSSC Cook Question Paper 2021

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment