HPSSC Statistical Assistant Paper 2021 Post Code 888

HPSSC Statistical Assistant Paper 2021 Post Code 888

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. हिमाचल प्रदेश का भौगोलिक स्थान है
    (A) 30°22′ से 33°12′ उतर तथा 75°47′ से 79°04′ पूर्व
    (B) 28°27′ से 31°24′ उतर तथा 77°43′ से 81°15′ पूर्व
    (C) 25°27′ से 30°21′ उतर तथा 71°45′ से 75°43′ पूर्व
    (D) इनमें से कोई नहीं
  2. जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का लिंगानुपात कितना है ?
    (A) 109
    (B) 115
    (C) 921
    (D) 972
  1. हिमाचल प्रदेश की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है
    (A) रेणुका
    (B) रिवालसर
    (C) पण्डोह
    (D) इनमें से कोई नहीं :गोविन्द सागर
  2. ‘गौरी देवी का टिब्बा ‘ हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
    (A) बिलासपुर
    (B) हमीरपुर
    (C) चम्बा
    (D)कुल्लू
  1. भोरंज उप-मण्डल हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में स्थित है ?
    (A) काँगड़ा
    (B) मण्डी
    (C) ऊना
    (D) इनमें से कोई नहीं : हमीरपुर
  2. फुलाईच त्यौहार हिमाचल प्रदेश के कौन से जिले में मनाया जाता है ?
    (A) सिरमौर
    (B) सोलन
    (C) शिमला
    (D) किन्नौर
  1. डूंगरी मेला हिमाचल प्रदेश को कौन से जिले में मनाया जाता है ?
    (A) कुल्लू
    (B) लाहौल-स्पीति
    (C) चम्बा
    (D) सिरमौर
  2. माउंट एवरेस्ट चढ़ने वाली हिमाचल प्रदेश की सबसे छोटी लड़की है
    (A) आरती शर्मा
    (B) आरती सहाय
    (C) ज्योति राणा
    (D) डिकी डोलमा
  1. कौन हिमाचल प्रदेश में सबसे लम्बी अवधि तक सेवा देने वाले मुख्यमंत्री है ?
    (A) डॉ वाय एस. परमार
    (B) शांता कुमार
    (C) वीरभद्र सिंह
    (D) प्रेम कुमार धूमल
  2. नरेटी शाहपुर संग्राम (1786 ई.) में काँगड़ा के राजा संसार चंद-ll ने निम्नलिखित में से किसे हराया था ?
    (A) साहिल वर्मन
    (B) लक्ष्मण वर्मन
    (C) राज सिंह
    (D) केहरी सिंह
  1. लार्ड मेओ ने किस वर्ष शिमला की यात्रा की ?
    (A) 1861 ई.
    (B) 1871 ई.
    (C) 1881 ई.
    (D) 1891 ई.
  2. हिमालय पर्वतीय राज्य प्रादेशिक परिषद् की रचना कौन से वर्ष हुई ?
    (A) 1935 ई.
    (B) 1939 ई.
    (C) 1942 ई.
    (D) 1946 ई.
  1. हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक अधिकरण के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
    (A) जस्टिस हिरा सिंह ठाकुर
    (B) जस्टिस एम.एच. बेग
    (C) जस्टिस आर.एस. पाठक
    (D) जस्टिस पी.डी. देसाई
  2. न्यूगल पनबिजली परियोजना हिमाचल प्रदेश की कौन सी नदी पर बनी है ?
    (A) यमुना
    (B) सतलुज
    (C) ब्यास
    (D) चेनाब
  1. शीतोष्ण वन अनुसन्धान संस्थान हिमाचल प्रदेश की किस जगह स्थित है ?
    (A) शिमला
    (B) कसौली
    (C) पालमपुर
    (D) सुंदरनगर

HPSSC Statistical Assistant Paper 2021 Post Code 888

Read Also : More Previous Year Question Paper

Leave a Comment