Part Time Multi Task Worker Bharti in District Bilaspur

Part Time Multi Task Worker Bharti in District Bilaspur

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के पांच शिक्षा खंडो के प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर्स के 337 पद भरे जा रहे है, इसके लिए विभाग ने जिला स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी है, इन पदों को भरने से जिले के 337 युवाओ को रोजगार मिलेगा।

जिले के करीब 337 स्कूलों में विभाग बहुद्देश्यीय कार्यकर्ताओं की भर्ती करेगा। इन स्कूलों में लंबे समय से पद खाली चल रहे हैं। विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इन पदों को भरने के लिए जिले के स्कूलों के मुखियाओं से पहले प्रस्ताव मांगा था। उस पर शिक्षा विभाग के उप निदेशक ने विचार किया। अगर विभाग के उच्चाधिकारी इसे स्वीकृत करते हैं तो जल्द ही जिला के उक्त स्कूलों को बहुद्देश्यीय कार्यकर्ता मिलेंगे। वहीं 337 बेरोजगारों को शिक्षा विभाग रोजगार मुहैया करवाएगा।

प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक बिलासपुर सुदर्शन कुमार ने बताया कि विभाग ने इस संबंध में जिला स्तर पर प्रक्रिया पूरी कर उच्चाधिकारियों की मंजूरी के लिए शिमला भेज दी है। जैसे ही प्रस्ताव को स्वीकृति मिलेगी इसके लिए जिला स्तर पर बाकी प्रक्रिया पूरी कर पदों को भर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए जिला के पांच खंडों के 337 स्कूलों का चयन किया है।

पाठशालाओं में मल्टी टास्क वर्कर के पदों के लिए आवेदन हेतु निम्नलिखित दस्तावेज (स्वयं सत्यापित फोटोकॉपी ) , आवेदन पत्र और पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ संलग्न करे :-

  • स्कूल से घर की दूरी का पटवारी हल्का द्वारा जारी प्रमाण पत्र
  • बी पी एल प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शिक्षा प्रमाण पत्र
  • हिमाचली बोनाफाईड
  • अगर आवेदनकर्ता द्वारा सम्बन्धित स्कूल को भूमि दान की गयी है, तो उसका प्रमाण पत्र
  • यदि आवेदनकर्ता अपंग, विधवा, एकल नारी, तलाकशुदा है, तो प्रमाण पत्र सलंग्न करे
  • बेरोजगार प्रमाण-पत्र

शैक्षणिक योग्यता : 5 वीं पास
वेतनमान : 5625/-

चयन प्रक्रिया :-

  • इसमे 30 नंबरों के आधार पर इनका चयन किया जाएगा।
  • पांचवीं कक्षा पास को पांच नंबर,
  • आठवीं पास को आठ नंबर
  • विधवा या पति से अलग रहने वाली महिला को तीन नंबर
  • स्कूल को भूमि देने वाले परिवार के सदस्य को तीन नंबर
  • एससी, एसटी, ओबीसी, बीपीएल कोटे के आवेदक को तीन नंबर
  • बेरोजगार परिवार के सदस्य को भी तीन नंबर
  • वर्कर के घर से स्कूल की दूरी के आधार पर दस नंबर
  • इसमें डेढ़ किलोमीटर के दायरे वाले आवेदक को दस नंबर
  • दो किलोमीटर दायरे पर आठ,
  • तीन किलोमीटर पर छह,
  • चार किलोमीटर पर चार
  • पांच किलोमीटर की दूरी पर दो नंबर दिए जाएंगे।

चयन कमेटी :-

एसडीएम की अध्यक्षता वाली चयन कमेटी में खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी/प्रिंसिपल/हेडमास्टर सचिव होंगे जबकि स्कूल मैनेजमेंट कमेटी अध्यक्ष को सदस्य बनाया जाएगा।

Part Time Multi Task Worker Bharti in District Bilaspur

Read Also : More HP Govt Job

Leave a Comment