Solved Paper of Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur [Part-2]

Solved Paper of Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur [Part-2]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Post Code : 626

  1. निम्न में से भारत के कौन से राष्ट्रपति कुछ समय के लिए गुट-निरपेक्ष आंदोलन का महा-सचिव भी थे ?
    (A) डॉ. एस. राधाकृष्णन
    (B) वी.वी. गिरि
    (C) ज्ञानी जैल सिंह
    (D) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
  2. निम्न में से कौन सी एक संसदीय समिति नहीं है?
    (A) लोक-लेखा समिति
    (B) लोक उपक्रम समिति
    (C) आकलन समिति
    (D) अनुदान माँग समिति
  3. भारत के मुख्य न्यायाधीश को हटाया जा सकता है
    (A) राष्ट्रपति द्वारा
    (B) संसद द्वारा
    (C) संसद के प्रस्ताव पर राष्ट्रपति द्वारा
    (D) इनमें से कोई नहीं
  4. भारत में राज्य सरकार के कार्यकलापों में नियमों के अनुपालन के लिए कौन उत्तरदायी है ?
    (A) राज्यपाल
    (B) मुख्यमंत्री
    (C) महा-अधिवक्ता
    (D) राज्य सरकार के मुख्य सचिव
  5. निम्न में किस राज्य की विधान सभा में सदस्यों की संख्या सबसे कम है?
    (A) अरुणाचल प्रदेश
    (B) सिक्किम
    (C) गोआ
    (D) त्रिपुरा
  6. निम्न में से कौन सा पूर्ण राज्य बनने से पूर्व भारत का एक संबद्ध राज्य था?
    (A) मिज़ोरम
    (B) मेघालय
    (C) मणिपुर
    (D) सिक्किम
  7. राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा किसे स्वतः स्थगित करता है?
    (A) स्वतंत्रता का अधिकार
    (B) संवैधानिक उपचार का अधिकार
    (C) सभी मूलभूत अधिकार
    (D) इनमें से कोई नहीं
  8. भारत का सीमांतर्गत जलक्षेत्र कितने नोटिकल मील तक विस्तारित है?
    (A) 8
    (B) 12
    (C) 18
    (D) 22
  9. UPSC अपने कार्यों की वार्षिक विवरणी किसके समक्ष प्रस्तुत करता है ?
    (A) केन्द्रीय गृह मंत्री
    (B) राष्ट्रपति
    (C) संसद को
    (D) भारत के मुख्य न्यायाधीश
  10. कामगारों के एक जॉब से अन्य जॉब में प्रस्थान के समय उत्पन्न बेरोजगारी कहलाती है
    (A) मौसमी बेरोजगारी
    (B) घर्षणी बेरोजगारी
    (C) चक्रीय बेरोजगारी
    (D) तकनीकी बेरोजगारी
  11. द्वितीय पंचवर्षीय योजना की रूपरेखा तैयार की गई थी
    (A) बी.एन. गाडगिल द्वारा
    (B) वी.के.आर.वी. राव द्वारा
    (C) पी.सी. महालनोबिस द्वारा
    (D) सी.एन. वकील द्वारा
  12. बैंकों के लिए “आधार दर” कौन तय करता है?
    (A) RBI
    (B) वित्त मंत्रालय
    (C) वाणिज्यिक मंत्रालय
    (D) प्रत्येक बैंक का बोर्ड
  13. भारत में वेतन नीति आधारित है
    (A) उत्पादकता
    (B) जीवन स्तर
    (C) निर्वाह लागत
    (D) इनमें से कोई नहीं
  14. राष्ट्रीय औसत की तुलना में निम्न में से किस राज्य की साक्षरता दर कम है?
    (A) कर्नाटक
    (B) पश्चिम बंगाल
    (C) आंध्र प्रदेश
    (D) महाराष्ट्र
  15. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक मात्रा में कोयला भंडार होने का आकलन किया गया है?
    (A) बिहार
    (B) झारखंड
    (C) मध्य प्रदेश
    (D) ओडिशा
  16. निम्नलिखित सभी राज्यों में कृषि भूमि का प्रतिशत अति उच्च है, सिवाय :
    (A) पंजाब
    (B) हरियाणा
    (C) उत्तर प्रदेश
    (D) सिक्किम
  17. निम्न में से कौन सा भारत के मुद्रा बाजार का एक हिस्सा नहीं है?
    (A) बिल मार्केट्स
    (B) बैंक
    (C) म्युच्युअल फंड
    (D) इण्डियन गोल्ड कोंसिल
  18. भारत में नाबार्ड पुनःवित्त किसे प्रदान नहीं करती है?
    (A) अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक को
    (B) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक को
    (C) राज्य भू-विकास बैंक को
    (D) निर्यात-आयात बैंक
  19. केन्द्रीय सरकार के बजट के चालू खाते में व्यय की सबसे बड़ी मद है
    (A) सुरक्षा व्यय
    (B) ब्याज भुगतान
    (C) परिदान
    (D) सामाजिक सेवाओं पर व्यय
  20. विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र अधिनियम लागू हुआ
    (A) 2004
    (B) 2005
    (C) 2006
    (D) 2007
  21. गुरुत्वाकर्षण बल होते हैं :
    (A) प्रकृति में सबसे कमजोर बल
    (B) प्रकृति में सबसे मजबूत बल
    (C) प्रकृति में नगण्य बल
    (D) इनमें से कोई नहीं
  22. तापीय विकिरण होते हैं
    (A) यांत्रिक तरंगे
    (B) चुंबकीय तरंगें
    (C) विद्युत-चुंबकीय तरंगे
    (D) इनमें से कोई नहीं
  23. एक डी.सी. उपकरण जो अति उच्च वोल्टेज पैदा करता है
    (A) ट्रांसफॉर्मर
    (B) रेक्टिफायर
    (C) डी.सी. जनित्र
    (D) इंडक्शन कॉयल
  24. निम्न में से सर्वाधिक प्रत्यास्थ है
    (A) आर्द्र मृत्तिका
    (B) कांच
    (C) रबड़
    (D) इस्पात
  25. pH में 7 का अंकन दर्शाता है
    (A) शुद्ध जल
    (B) उदासीन विलयन
    (C) अम्लीय विलयन
    (D) क्षारीय विलयन
  26. निम्न में से कौन सा यौगिक जल में अघुलनशील है?
    (A) फ्रक्टोज़
    (B) सेलुलोज़
    (C) माल्टोज़
    (D) सेलोबायोज
  27. पेनिसिलीन के शोधकथे
    (A) वाक्समेन
    (B) पाश्चर
    (C) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग
    (D) रोनाल्ड रोज़
  28. मानव शरीर में चरबी संग्रहित होती है
    (A) यकृत में
    (B) अग्न्याशय में
    (C) वृक्क में
    (D) वसा ऊतक में
  29. “थ्रोम्बोसिस” बीमारी संबंधित है
    (A) हृदय से
    (B) आँखों से
    (C) रक्त से
    (D) फेफड़ों से
  30. सिट्रस फलों में प्रचुर मात्रा में होता है
    (A) विटामिन-ए
    (B) पोटैशियम
    (C) आयरन
    (D) विटामिन-सी
  31. हाल ही में किस राज्य में विश्व शांति अहिंसा सम्मेलन (VSAS) 2018 आयोजित हुआ?
    (A) महाराष्ट्र
    (B) उत्तर प्रदेश
    (C) गुजरात
    (D) असम
  32. हाल ही में, निम्न में से कौन सी बैंक भारत की सर्वप्रथम PSU बैंक बनी, जो अपने ग्राहकों के लिए बृहत् संपदा व्यवसाय सेवाएँ परिचालन में लायी ?
    (A) SBI
    (B) PNB
    (C) बैंक ऑफ बड़ौदा
    (D) देना बैंक
  33. हाल ही में, किस राज्य की प्रसिद्ध शाही लीची को जिओग्राफीकल इंडिकेशन (GI) टैग प्राप्त हुआ है ?
    (A) उत्तर प्रदेश
    (B) उत्तराखण्ड
    (C) बिहार
    (D) मणिपुर
  34. निम्न में से कौन सा राज्य भारत का प्रथम “धुआँ मुक्त राज्य” बनने जा रहा है?
    (A) कर्नाटक
    (B) केरल
    (C) तमिलनाडु
    (D) आंध्र प्रदेश
  35. हाल ही में किस राज्य में कटी बिहू त्यौहार-2018 मनाया ?
    (A) मेघालय
    (B) असम
    (C) पश्चिम बंगाल
    (D) झारखण्ड
  36. कथासाहित्य के लिए किसे मान बूकर पुरस्कार-2018 प्राप्त हुआ?
    (A) अन्ना बर्स
    (B) वाल मैकडर्मिड
    (C) लिओ रोब्सन
    (D) लिएनी शेप्टॉन
  37. हाल ही में किस देश ने विश्व का सबसे बड़ा मानवरहित परिवहन ड्रान ‘FH-98’ का सफल परीक्षण
    (A) जर्मनी
    (B) चीन
    (C) जापान
    (D) इण्डोनेशिया
  38. हाल ही में किस भारतीय व्यक्तित्व ने मेक्सिको नागरिक सम्मान प्राप्त किया?
    (A) रतन टाटा
    (B) मुकेश अंबानी
    (C) अजित डोवाल
    (D) रघुपति सिंघानिया
  39. हाल ही में किस भारतीय व्यक्तित्व को नेपाल पर्यटन के लिए सद्भाव राजदूत नियुक्त किया गया है ?
    (A) जया प्रदा
    (B) अक्षय कुमार
    (C) नसीरुद्दीन शाह
    (D) रविना टंडन
  40. श्रेष्ठ FIFA (फीफा) पुरुष खिलाड़ी-2018 किसे घोषित किया गया है?
    (A) लिओनेल मेस्सी
    (B) ल्यूका मोड्रिक
    (C) क्रिस्टीयानो रोनाल्डो
    (D) मोहमद सालेह
  41. अंग्रेजी वर्णमाला में बायें से छठे अक्षर की दायीं ओर का 14वाँ अक्षर निम्न में से कौन सा होगा?
    (A) R
    (B) P
    (C) W
    (D) T
  42. एक कोडिंग सिस्टम में, ‘APPLE’ को ‘ZKKOV’ दर्शाया गया है । इसी सिस्टम में, ‘Cow’ को कैसे दर्शाया जाएगा?
    (A) XLD
    (B) XMD
    (C) WLE
    (D) WDL
  43. यदि BAG = 71, तो VICE = ?
    (A) 69
    (B) 70
    (C) 75
    (D) 90
  44. शब्दकोश में, सुव्यवस्थित करने पर निम्न में से कौन सा शब्द चौथा आएगा ?
    (A) Propense
    (B) Prophet
    (C) Propine
    (D) Prong
  45. Q की माँ P की बहन है तथा M की पुत्री है । S, P की पुत्री है तथा T की बहन है । M का T से क्या संबंध है?
    (A) दादी
    (B) पिता
    (C) दादी या दादा
    (D) इनमें से कोई नहीं
  46. एक दिन में कितनी बार एक घड़ी की सूइयाँ एक साथ होती हैं ?
    (A) 12
    (B) 24
    (C) 22
    (D) 44
  47. एक व्यक्ति की वर्तमान आयु उसकी माता की आयु की 2/5 है । 8 वर्ष बाद, उसकी आयु अपनी माता की आयु के ‘ हो जाएगी । वर्तमान में उसकी माता की आयु कितनी है ?
    (A) 32 वर्ष
    (B) 36 वर्ष
    (C) 40 वर्ष
    (D) 48 वर्ष
  48. अंकों की पुनरावृत्ति के बिना 1, 2 तथा 3 अंकों से बनने वाली 3-अंकों की सभी संख्याओं का योग होगा
    (A) 1233
    (B) 1321
    (C) 1323
    (D) 1332
  49. ‘नालागढ़’ का पुराना नाम था
    (A) हिंदूर
    (B) नगरकोट
    (C) सुकेत
    (D) इनमें से कोई नहीं
  50. मुगलों से युद्ध करने के लिए किस राजसी राज्य के राजा ने गुरु गोविंदसिंह को आमंत्रण दिया था ?
    (A) बुशहर
    (B) हिंदूर
    (C) सिरमौर
    (D) सुकेत
  51. हिमाचल प्रदेश किस वर्ष केन्द्रशासित प्रदेश बना?
    (A) 1948
    (B) 1951
    (C) 1954
    (D) 1956
  52. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ‘कुंजुम’ दर्रा अवस्थित है ?
    (A) कुल्लू
    (B) लाहौल-स्पिति
    (C) चंबा
    (D) कांगड़ा
  53. ‘बस्पा’ किसकी सहायक नदी है?
    (A) ब्यास
    (C) चिनाब
    (C) यमुना
    (D) इनमें से कोई नहीं
  54. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में ‘काइस’ वन्यजीव अभ्यारण्य अवस्थित है ?
    (A) चंबा
    (B) किन्नौर
    (C) कुल्लू
    (D) मण्डी
  55. हिमाचल प्रदेश का राज्य पक्षी है
    (A) मोनल
    (B) तोता
    (C) पश्चिमी ट्रेगोपन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  56. ‘थिरोट’ जल-विद्युत परियोजना किस नदी पर निर्मित है?
    (A) चिनाब
    (B) सतलुज
    (C) ब्यास
    (D) रावी
  57. हिमाचल प्रदेश का सबसे लंबा राष्ट्रीय राजमार्ग है
    (A) NH-103
    (B) NH-105
    (C) NH3
    (D) NH-5
  58. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में बहादुरपुर किला अवस्थित है ?
    (A) सोलन
    (B) सिरमौर
    (C) ऊना
    (D) बिलासपुर
  59. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में हरिराई मंदिर अवस्थित है ?
    (A) मंडी
    (B) कांगड़ा
    (C) कुल्लू
    (D) चंबा
  60. हिमाचल प्रदेश की किस जनजाति द्वारा डण्डारस नृत्य किया जाता है ?
    (A) किन्नौरा
    (B) लाहुला
    (C) पंगवल
    (D) गद्दी
  61. किसके द्वारा रची गई प्रेम कविताओं से गोम्पा चित्रकला की शैली का उद्भव हुआ है ?
    (A) जयदेव
    (B) केशवदास
    (C) (A) तथा (B) दोनों
    (D) इनमें से कोई नहीं
  62. हिमाचल प्रदेश का कौन सा धार्मिक समुदाय ‘लोसर’ त्यौहार मनाता है ?
    (A) हिंदू
    (B) मुसलमान
    (C) जैन
    (D) बौद्ध
  63. हिमाचल प्रदेश के किस जिले में नाहौली मेला मनाया जाता है ?
    (A) मंडी
    (B) बिलासपुर
    (C) हमीरपुर
    (D) किन्नौर
  64. हिमाचल प्रदेश लोकायुक्त अधिनियम किस वर्ष पारित हुआ ?
    (A) 1978
    (B) 1981
    (C) 1983
    (D) 1985
  65. जनगणना-2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का जनसंख्या घनत्व है
    (A) 103
    (B) 109
    (C) 123
    (D) 136
  66. हिमाचल प्रदेश में IIT कहाँ पर स्थित है ?
    (A) शिमला में
    (B) मंडी में
    (C) धरमशाला में
    (D) हमीरपुर में
    Directions (Q. 157 to 159) : Choose the correctly spelt word out of the four given alternatives A, B, C and D.
  67. (A) commissioner (B) comissioner (C) comisioner (D) comitioner
  68. (A) ocasion (B) occesion (C) occasion (D) occagen
  69. (A) utalize (B) utilize (C) utillise (D) utilaize
    Directions (Q. 160 to 162): Choose the most appropriate word out of the four given alternatives A, B, C and D to fill in the blank.
  70. Send in …………………….. is waiting.
    (A) whoever
    (B) whomever
    (C) that
    (D) which
  71. You should ……………. cooked the stew much longer; it’s still quite tough.
    (A) of
    (B) have
    (C) be
    (D) no word needed
  72. His fancy…………….. art treasure may prove too expensive.
    (A) into
    (B) through
    (C) with
    (D) for
  73. Antonym of the word ‘Amateur’ is
    (A) actor
    (B) professional
    (C) professor
    (D) artist
  74. Meaning of the idiom ‘To make meal of” is
    (A) to cook
    (B) consume
    (C) to enjoy sumptuous food
    (D) to have early lunch
  75. ‘असल’ का उपसर्ग शब्द बनता है
    (A) असली
    (B) दरअसल
    (C) दरकार
    (D) दरखत
  76. इनमें कौन से शब्द का अर्थ सर्वथा भिन्न है ?
    (A) कोकिल
    (B) कबूतर
    (C) वनप्रिय
    (D) परिपुष्ट
  77. ‘गंगा’ का पर्यायवाची है
    (A) गंगोतरी
    (B) गांगय
    (C) त्रिपथगा
    (D) कोशी
  78. ‘जिस जमीन में पैदा करने की शक्ति न हो’ के लिए एक शब्द है
    (A) अनुवरी
    (B) अनवरा
    (C) अनुवर
    (D) अनुर्वरा
  79. महा + ईश =
    (A) महीश
    (B) महिश
    (C) महेश
    (D) महैश
  80. शुद्ध शब्द है
    (A) उच्छास
    (B) उक्षास
    (C) उच्छवास
    (D) उछवास

Read More : Part-1

Solved Paper of Junior Office Assistant – HPSSC Hamirpur [Part-2]

Leave a Comment