Weekly Current Affairs of Himachal Pradesh (April 3rd Week)

Weekly Current Affairs of Himachal Pradesh (April 3rd Week)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

(1.)दूरदर्शन शिमला के चैनल से 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों की घर पर ही पढ़ाई :

हिमाचल प्रदेश के 10 वीं और 12 वीं कक्षा के विधार्थियों की पढ़ाई अब दूरदर्शन शिमला से दूरदर्शन ज्ञानशाला कार्यक्रम के माध्यम से घर पर ही 17 अप्रैल 2020 से से शरू हुई। पढ़ाई का समय सुबह 10 बजे से 1 बजे तक है।

(2.) 73 वां हिमाचल दिवस शिमला के रिज मैदान में मनाया गया :

कोविड -19 महामारी के चलते इस बार 73 वां हिमाचल दिवस राज्यस्तरीय समारोह रिज मैदान में सादगीपूर्वक मनाया गया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रिज मैदान में झण्डा फहराया और पाँच मिनट में ही कार्यक्रम का समापन हो गया।

(3.)व्हाटसएप पर कर सकेंगे घरेलू हिंसा की शिकायत :

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने घरेलू हिंसा के मामलों की समस्याओं को निपटाने के लिए विभाग ने व्हाट्सऐप नंबर 7650066994 जारी किया है। पीड़ित महिलाएं घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतें इस नम्बर पर दर्ज कर सकती है यह सेवा 24 घण्टे उपलब्ध रहेगी।

(4.)सॉलिडेरिटी रेस्पॉन्स फण्ड का नाम अब एचपी एसडीएम कोविड -19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फण्ड :


हिमाचल सरकार ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत आर्थिक योगदान के लिए स्थापित हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सॉलिडेरिटी रेस्पॉन्स फण्ड का नाम बदलकर ‘हिमाचल प्रदेश एसडीएम कोविड -19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फण्ड ‘कर दिया है। आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अंतर्गत स्थापित राज्य कार्यकारिणी समिति और राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ने एक बैठक में निर्णय लिया गया कि आपदा प्रतिक्रिया और आपदा की चेतावनी की जिम्मेदारी इन प्राधिकरणों के दायरे में है , इसलिए इस फण्ड का नाम ‘हिमाचल प्रदेश एसडीएम कोविड -19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फण्ड ‘होना चाहिए। हिमाचल प्रदेश कोविड-19 सोलिडेरिटी रिस्पांस फंड के लिए खोले गए एचडीएफसी बैंक छोटा शिमला खाता संख्या 50100340267282 IFSC कोड HDFC0004116 और हिमाचल प्रदेश सचिवालय में स्थित SBI बैंक खाता संख्या 39241879383 (IFSC कोड SBIN 0050204 ) अब हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड -19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड के नाम होंगे। राजस्व विभाग के डीडीओ और डीएमसी हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड -19 राज्य आपदा रेस्पॉन्स फण्ड को संचालित करेंगे। इस फण्ड का संचालन एवं प्रबंधन डिजास्टर मैनेजमेंट सैल , राजस्व विभाग द्वारा किया जाएगा।

Weekly Current Affairs of Himachal Pradesh (April 3rd Week)

Read more : Current affairs of himachal pradesh

Leave a Comment