Solved Paper of HPAS/HAS Preliminary Exam 2018 -l
- धौलाधार और पीर-पंजाल के मध्य कौनसी घाटी स्थित है ?
(A) बल्ह घाटी
(B) बड़ा भंगाल घाटी
(C) क्यारा-दून घाटी
(D) पब्बर घाटी
- निम्न में से कौनसा हिमालय क्षेत्र हिमाचल प्रदेश का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र घेरता है ?
(A) उप-हिमालयी क्षेत्र
(B) मध्य-पर्वतीय क्षेत्र
(C) उच्च पर्वतीय क्षेत्र
(D) ट्रांस हिमालयी क्षेत्र - किस दर्रे को शिंगो-ला के नाम से जाना जाता है ?
(A) जंस्कार दर्रा
(B) बारालाचा दर्रा
(C) रोहतांग दर्रा
(D) जलोड़ी दर्रा - यमुना नदी उत्तराखंड में बहने के बाद हिमाचल के सिरमौर जिले में कहाँ प्रवेश करती है ?
(A) ताजेवाला
(B) खौदरमांजरी
(C) बडू साहिब
(D) ददाहू - किसान सभा के तत्वावधान में आरम्भ हुए आंदोलन जिसमें वैद सूरत सिंह और श्री लक्ष्मी सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई ?
(A) प्रजा मंडल
(B) पझौता आंदोलन
(C) स्वराज संघ
(D) लोकराज सभा
- प्रशासन का लोकतन्त्रीकरण मुख्य उद्देश्य था:
(A) प्रजा मण्डल आंदोलन का
(B) मंडी साजिश का
(C) बिलासपुर संघर्ष का
(D) चम्बा आंदोलन का - नए संविधान के तहत हिमाचल प्रदेश को पहली बार चुनावों में भाग लेने का अवसर कब मिला ?
(A) 1952
(B) 1957
(C) 1962
(D) 1967 - निम्न में से किस मठ का निर्माण पश्चिमी तिब्बत के शासक ‘ये साशोअद’ द्वारा 996 ई. के लगभग किया गया था ?
(A) गेमुर
(B) करदंग
(C) ताबो
(D) तयुल - कुल्लू राजाओं की पुरानी राजधानी क्या थी जहाँ से उनकी बारह पीढ़ियों ने शासन किया ?
(A) मनाली
(B) जगतसुख
(C) सुल्तानपुर
(D) बजौरा - सन् 1804 ई. में बिलासपुर, मण्डी, चम्बा के शासकों और कांगड़ा जिले के छोटे राजाओं ने कांगड़ा को जीतने के लिए किसे आमंत्रित किया ?
(A) गोरखा सेनाध्यक्ष अमर सिंह थापा
(B) ब्रिटिश सेना
(C) मुगल
(D) महाराजा रणजीत सिंह
- सन् 1848 ई. में नूरपुर के वजीर और उसके बाद प्रमोद चन्द एवं जसवान तथा दातरपुर के राजाओं के विद्रोह को किसने दबाया ?
(A) मि. लारेंस
(B) मि. जैक्सन
(C) मि. मूरक्राफ्ट
(D) मि. विलियम्स - ‘माधोराय की जलेब’ किस हिमाचली मेले का मुख्य आकर्षण होता है ?
(A) दशहरा
(B) लोहड़ी
(C) शिवरात्रि
(D) नलवाड़ी - पराशर झील के कोने पर बने मन्दिर की वास्तुकला शैली कौनसी है ?
(A) शिखर शैली
(B) पैगोडा
(C) बन्द छत
(D) स्तूपाकार शैली - महिलाओं द्वारा धारण किया जाने वाला परम्परागत ऊनी वस्त्र ‘दोहडू’ किस जिले से सम्बन्धित है ?
(A) ऊना
(B) कांगड़ा
(C) बिलासपुर
(D) किन्नौर - शौंगटोंग करछम जलविद्युत परियोजना की क्षमता लगभग कितनी है ?
(A) 195 मेगावाट
(B) 100 मेगावाट
(C) 205 मेगावाट
(D) 450 मेगावाट
- हि.प्र. के कहाँ और किस जिले में सन् 2011 में बर्फानी तेंदुआ केन्द्र स्थापित करने हेतु केन्द्र सरकार ने. अस्सी लाख रुपये अनुमोदित किए ?
(A) किल्बा किन्नौर में
(B) किब्बर लाहौल स्पिति में
(C) सैंज कुल्लू में
(D) पांगी चम्बा में - उच्च शिक्षा में सकल नामांकन अनुपात में वृद्धि हेतु हि.प्र. सरकार ने केन्द्रीय प्रायोजित राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान को कब लागू किया ?
(A) 2012
(B) 2013
(C) 2014
(D) 2015 - ‘पोलेन्डरी इन द हिमालयाज’ नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?
(A) डॉ. वाई.एस. परमार
(B) सी.जी. ब्रूस
(C) वी.पी. मेनन
(D) एम.एस. गिल - सन् 1888 ई. में अनाडेल मैदान से किस प्रसिद्ध फुटबाल टूर्नामेंट की शुरूआत हुई ?
(A) सुब्रतो कप
(B) संतोष ट्रॉफी
(C) डूरण्ड कप
(D) फेडरेशन कप - सन् 1985 ई. में किस देश की तकनीक के उपयोग द्वारा पालमपुर में मशरूम विकास परियोजना का आरम्भ किया गया था ?
(A) ब्रिटिश
(B) डच
(C) अमेरिकन
(D) ब्राजील
- रसायनशास्त्र में 2017 का नोबल पुरस्कार किसे मिला ?
(A) जोचिम फ्रैंक
(B) जेक्यूज दुबोचेट
(C) रिचर्ड हेंडरसन
(D) उपर्युक्त सभी को - सन् 2017 का महिला एकल विम्बलडन टूर्नामेंट किसने जीता ?
(A) गरबिने मुगुरूजा
(B) ऐकटेरिना मकारोवा
(C) ऐलना वेसनीना
(D) सेरेना विलियम्स - सिंगापुर की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन बनी ?
(A) केरी लाम
(B) हलिमाह याकूब
(C) जेसिन्द्रा अरडेन
(D) ऐंजला मर्केल - जगमीत सिंह समाचारों में चर्चित क्यों है ?
(A) वह कनाडा की न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी का नेता चुना गया है।
(B) वह ब्रिटिश कॉमन सदन में साउथ हॉल का प्रतिनिधित्व करता है।
(C) वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक सलाहकार नियुक्त हुआ है।
(D) वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में सलाहकार है। - सन् 2017 में हम्बनटोटा बन्दरगाह क्यों चर्चा में है ?
(A) इसकी बाहुल्य हिस्सेदारी चीन को बेच दी गई है।
(B) यह पूर्व-पश्चिम दोनों ओर से आने वाले जहाजों का व्यस्ततम मार्ग है।
(C) चीन की इस पहल ने भारत को चिंतित कर दिया है।
(D) उपर्युक्त सभी
- 64वें राष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ
अभिनेत्री का सम्मान किसे दिया गया ?
(A) सी.एम. सुरभि
(B) जेयरा वसिम
(C) इमान चक्रबोर्ती
(D) सोनम कपूर - सूची-I एवं सूची-II का मिलान कीजिए तथा कोड की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I
(l) सच्चिदानन्द वात्स्यायन
(II) आर्यभट्ट
(III) आयनकालि
(IV) एम. फातिमा बीवी
सूची-II
(i) जज
(ii) हरिजन नेता
(ii) हिंदी कवि
(iv) खगोलशास्त्री
कोड:
(I) (II) (III) (IV)
(A) (iv) (iii) (i) (ii)
(B) (iii) (iv) (ii) (i)
(C) (iii) (iv) (iii) (iv)
(D) (ii) (i) (iii) (iv) - ‘भारत रत्न’ से सम्मानित होने वाली खेल की हस्ती का नाम बताइए:
(A) मेजर ध्यानचन्द
(B) सुनील गावस्कर
(C) सचिन तेन्दुलकर
(D) पी.टी. उषा
- कौन ‘इसरो’ के नये अध्यक्ष नियुक्त हुए ?
(A) एम.जी.के. मेनन
(B) रोडम नरसिम्हन
(C) यू.आर. राव
(D) के. सिवान - वह कौनसी प्रथम महिला वकील है जिसके नाम की कॉलेजियम ने सर्वोच्च न्यायालय जज की नियुक्ति हेतु सिफारिश की है ?
(A) इन्दु मल्होत्रा
(B) नीरू चढ्ढा
(C) सुजाता वी. मनोहर
(D) ज्ञान सुधा मिश्रा - किसने कहा कि, “संविधान सभा वास्तव में एक पार्टी वाले देश में एक पार्टी का संगठन था। सभा कांग्रेस थी व कांग्रेस भारत” ?
(A) मोरिस जॉन्स
(B) पॉल आर. ब्रास
(C) ग्रेनविले ऑस्टिन
(D) रिचर्ड सिशन - सूची-I एवं सूची-II का मिलान कीजिए तथा कोड की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (पुस्तकें)
(I) द चाइल्ड एंड द स्टेट इन इंडिया
(II) द हिन्दू नेशनलिस्ट मूवमेंट एंड इंडियन पॉलिटिक्स
(III) द पॉलिटिकल इकोनोमी ऑफ डवलेपमेंट इन इण्डिया
(IV) पॉवर्टी एमिड प्लेंटी इन द न्यू इण्डिया
सूची-II (लेखक)
(i)अतुल कोहली
(ii) प्रणब बर्धन
(ii) क्रिस्टोफर जफरलोट
(iv) माईरन वीनर
कोड:
(I) (II) (III) (IV)
(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (i) (ii) (iv)(iii) - सर्वोच्च न्यायालय ने किस केस में संविधान के “मूलभूत ढाँचे” के सिद्धान्त का प्रतिपादन किया ?
(A) केशवानंद भारती केस
(B) गोलक नाथ केस
(C) इंदिरा साहनी केस
(D) संकरी प्रसाद केस
- कावेरी नदी जल विवाद में कौन-कौनसे राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश शामिल हैं ?
(A) महाराष्ट्र, कर्नाटक एवं तमिलनाडु
(B) केरल, तमिलनाडु एवं पुड्डुचेरी
(C) तमिलनाडु, कर्नाटक एवं केरल
(D) कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल एवं पुड्डुचेरी - सर्वोच्च न्यायालय का इंदिरा साहनी बनाम भारतीय संघ निर्णय किससे संबंधित है ?
(A) अन्य पिछड़ी जातियों के आरक्षण से
(B) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण से
(C) पदोन्नति में आरक्षण से
(D) मुस्लिमों के आरक्षण से - सूची-I एवं सूची-II का मिलान कीजिए तथा कोड की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (पंचायत राज समितियाँ)
(I) सी.एच. हनुमन्था राव
(II) सी.वी.के. राव
(III) अशोक मेहता
(IV) एल.एम. सिंघवी
सूची-II (वर्ष)
(i) 1978
(ii) 1984
(iii) 1986
(iv) 1985
कोड
(I) (II) (III) (IV)
(A) (iv) (ii) (i) (iii)
(B) (ii) (iv) (i) (iii)
(C) (i) (iii) (ii) (iv)
(D) (iii) (i) (iv) (ii) - निम्न में से कौन भारत में चुनाव सुधारों से संबंधित नहीं है ?
(A) तारकुंडे समिति
(B) दिनेश गोस्वामी समिति
(C) एन.एन. वोहरा समिति
(D) इन्द्रजीत गुप्त समिति
- किसने भारतीय पूँजीवाद को “धर्मशाला पूँजीवाद” कहा ?
(A) वी.के.आर.वी. राव
(B) जगदीश भगवती
(C) अमर्त्य सेन
(D) राज कृष्णा - निम्न में से कौनसी कानूनी संस्थायें हैं ? नीचे दिये गये कोड की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए:
(i) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग
(ii) सरकारी भाषा आयोग
(iii) रेलवे बोर्ड
(iv) अणु ऊर्जा आयोग
कोड:
(A) (i) एवं (ii)
(B) (i), (iii) एवं (iv)
(C) (i), (ii) एवं (iv)
(D) (ii) एवं (iv) - 1946 की अन्तरिम सरकार के बारे में निम्न में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) जवाहरलाल नेहरू प्रधान मंत्री/कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष थे।
(B) जवाहरलाल नेहरू वायसराय की कार्यकारी परिषद के उपाध्यक्ष थे।
(C) वायसराय कार्यकारी परिषद के अध्यक्ष थे।
(D) अन्तरिम सरकार के सदस्य वायसराय की कार्यकारी परिषद के सदस्य थे।
- किसने कहा कि, भारतीय संघवाद “भारत की विशिष्ट आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु एक नये प्रकार का संघवाद है” ?
(A) ग्रेनविले ऑस्टिन
(B) आइवर जेनिंग्स
(C) एलेक्जेंडरविज
(D) रोनाल्ड वाट्ज - आदि अम्बेडकर समाज का आन्दोलन किस राज्य से संबंधित है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश - किस वर्ष में भारतीय साम्यवादी दल (मार्क्सवादी) एक अलग राजनैतिक दल बना ?
(A) 1960
(B) 1964
(C) 1968
(D) 1973 - किसने भारतीय राजनीति की आलोचनात्मक व सृजनात्मक भूमिका को “भारतीय विकास का मॉडल” कहा ?
(A) रजनी कोठारी
(B) अमर्त्य सेन
(C) जगदीश भगवती
(D) जेम्स मेनर
- सूची-I एवं सूची-II का मिलान कीजिए तथा कोड की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-I (कार्यक्रम)
(I) मिलेनियम डवलपमेंट गोल रिपोर्ट
(II) राष्ट्रीय महिला आयोग
(III) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(IV) राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण मिशन
सूची-II (वर्ष)
(i) 2010
(ii) 2006
(iii) 1992
(iv) 2011
कोड:
(l) (II) (III) (IV)
(A) (i) (ii) (iv) (iii)
(B) (iv) (iii) (ii) (i)
(C) (i) (iv) (iii) (ii)
(D) (iii) (i) (ii) (iv) - भारत में मॉण्टेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार किस वर्ष लागू किए गए ?
(A) 1881
(B) 1902
(C) 1909
(D) 1919 - डॉ. बी.आर. अम्बेडकर का जन्म कहाँ हुआ ?
(A) पूना
(B) बम्बई
(C) महू
(D) सातारा - निम्नलिखित नेताओं में से किसने जनजातीय-उत्थान हेतु कार्य किया ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) ए.वी. ठक्कर
(C) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
(D) जगजीवन राम
- निम्नलिखित नेताओं में से कौन कभी भी भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस से नहीं जुड़े ?
(A) वी.डी. सावरकर
(B) लाला लाजपत राय
(C) वल्लभभाई पटेल
(D) एस.सी. बोस - निम्नलिखित में से कौन एक समाजवादी नेता नहीं थे ?
(A) राम मनोहर लोहिया
(B) जयप्रकाश नारायण
(C) एस.सी. बोस
(D) एम.आर. जयकर
Read More: Part-ll
Solved Paper of HPAS/HAS Preliminary Exam 2018 -l
Read Also : Solved Paper of HPAS Pre Exam 2019
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025