Banjar Fair District Kullu Himachal Pradesh
- यह मेला ज्येष्ठ संक्रान्ति के तीसरे दिन मनाया जाता है।
- इसमें श्रृंगी ऋषि तथा इसी क्षेत्र के अन्य देवता सम्मिलित होते हैं।
- यह भीतरी सिराज का सबसे बड़ा मेला है जो तीन दिन तक मनाया जाता है।
- श्रृंगी ऋषि का मन्दिर ‘बागी गांव’ में है परन्तु मूल आश्रम संकीर्ण टीले पर है।
- यह विशुद्ध व्यापारिक होता है तथा पर्वतीय आंचलों में रहने वाले अपनी आवश्यकता की वस्तुयें क्रय करके ले जाते हैं।
- यह स्थान उन्नीसवीं शताब्दी के अन्तिम दशक तक उजाड़ था। जहां व्यापारी आकर सामान का क्रय विक्रय करते थे।
- धीरे-धीरे इस कार्य ने मेले का रूप ले लिया। फिर यहां बस्ती भी हो गई।
- यह स्थान कृषि योग्य भी न होने से बंजर कहलाता था और उसी से यहां का नाम बन्जार पड़ा।
Banjar Fair District Kullu Himachal Pradesh
Read Also : Geography of Himachal Pradesh
- HP TET JBT Question Paper Pdf November 2025
- AIIMS Bilaspur (HP) Senior Residents Recruitment 2025
- JSV Division Sarkaghat Para Cook And Para Helper Recruitment 2025
- HPPSC Shimla Scientific Assistant And Assistant Director Recruitment 2025 -Apply Online
- HPPSC Shimla HPFS (ACF) Preliminary Examination, 2025 Result