हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रिय पार्क
हिमाचल में 5 राष्ट्रिय उद्यान है : ग्रेट हिमालयन राष्ट्रिय पार्क (कुल्लू ) , पिन घाटी राष्ट्रिय पार्क(लाहौल स्पीति ) , सिंबलवाड़ा( सिरमौर ) , इन्दर किला (कुल्लू ) , खीरगंगा (कुल्लू )l इन पाँच राष्ट्रिय पार्क का कुल क्षेत्रफल 2271 वर्ग किलोमीटर है l
1. ग्रेट हिमालयन राष्ट्रिय पार्क (कुल्लू ) : यह राष्ट्रिय पार्क कुल्लू जिले में स्थित है इसका कुल क्षेत्रफल 754 वर्ग किलोमीटर है l यह उद्यान कुल्लू जिले के पश्चिमी भाग में स्थित है। 1984 में बनाए गए इस पार्क को 1999 में राष्ट्रीय पार्क घोषित किया गया था।23 जून 2014 की UNESCO की बैठक में इसे विश्व विरासत सूची (world Heritage ) में शामिल किया गया lयह भारत की 32 वीं विश्व विरासत सूची है l प्राकृतिक धरोहर ( Natural Heritage ) की लिहाज से यह भारत की 11 वीं साइट हैl

2.पिन घाटी राष्ट्रिय पार्क :पिन घाटी राष्ट्रीय उद्यान लाहौल स्पीति के ठंडे रेगिस्तान में स्थित है। यह 9 जनवरी 1987 में एक राष्ट्रिय पार्क घोषित किया गया था।इसका क्षेत्रफल 675 वर्ग किलोमीटर है l पिन घाटी राष्ट्रिय पार्क में अनेक लुप्तप्राय प्राणियों जैसे : हिमालय आइबैक्स, हिम तेंदुआ, भरल, ऊनी ख़रहा, तिब्बती भेड़िया और हिम मुर्ग सहित कई अन्य जानवरों का प्राकृतिक वास है।

3.इंदरकिला राष्ट्रिय पार्क-यह कुल्लू जिले में स्थित है l इसकी स्थापना 2010 में राष्ट्रिय पार्क के रूप में की गई l इसका कुल क्षेत्रफल 104 वर्ग किलोमीटर है
4. खीरगंगा राष्ट्रिय पार्क : यह कुल्लू जिले में स्थित है l इसकी स्थापना 2010 में की गई l इसका कुल क्षेत्रफल 710 वर्ग किलोमीटर l
5.सिंबलबाड़ा राष्ट्रिय पार्क : यह राष्ट्रिय पार्क सिरमौर जिले की पांवटा तहसील में स्थित है l इसकी स्थापना 2010 में राष्ट्रिय पार्क के रूप में की गई l इसका कुल क्षेत्रफल 27.88 वर्ग किलोमीटर हैl यह हिमाचल प्रदेश का सबसे छोटा राष्ट्रिय पार्क है l जिसे कर्नल शेरजंग राष्ट्रिय पार्क के नाम से जाना जाता हैl इसे 1958 में वन्यजीव अभ्यारण्य का दर्जा दिया गया था l
Read more: हिमाचल प्रदेश के वन्यजीव अभयारण्य