Daily Current Affairs in Hindi -11 June 2023
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ शुरू की?
(A) तेलंगाना
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर : (C) मध्य प्रदेश
व्याख्या : प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून 2023 गैरीसन ग्राउंड, जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ कार्यक्रम में प्रदेश में नारी सशक्तिकरण के लिए एक नई योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना नामक इस योजना के तहत प्रदेश की 1.25 करोड़ महिलाओं के खातों में 1-1 हजार रुपये की राशि जमा कर मुख्यमंत्री ने इस योजना का शुभारंभ किया ।
- हाल ही में फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का खिताब किसने जीता?
(A) कैरोलिना मुकोवा
(B) इगा स्वेतेक
(C) मारिया शारापोवा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) इगा स्वेतेक
व्याख्या : पोलैंड की इगा स्वेतेक ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। फाइनल में इगा स्वेतेक का मुकाबला चेक गणराज्य की कैरोलिना मुकोवा से मुकाबला हुआ था। इगा स्वेतेक ने पहला सेट 6-2 से जीता, जबकि दूसरा सेट केरोलिना मुकोवा ने 7-5 से अपने नाम किया।
- जर्मनी के सुहल में हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्वकप में भारत ने कितने पदक जीते?
(A) 10
(B) 12
(C) 15
(D) 20
उत्तर : (C) 15
व्याख्या : भारतीय खिलाडियों ने जर्मनी के सुहल में हुए अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) जूनियर विश्वकप में 15 पदकों के साथ शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने इस प्रतियोगिता में जो 15 पदक जीते, उसमें छह स्वर्ण, छह रजत और तीन कांस्य पदक शामिल हैं।
- भारत के मुरली श्रीशंकर ने फ्रांस में आयोजित पेरिस डायमंड लीग 2023 में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में कौन सा स्थान हासिल किया?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
उत्तर : (C) तीसरा
व्याख्या : भारत के मुरली श्रीशंकर ने फ्रांस में 9 जून को खेले गए पेरिस डायमंड लीग 2023 में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में 8.09 मीटर की प्रभावशाली कोशिश के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
- कौन सा देश दुनिया का पहला डिजिटल सरकारी बॉण्ड जारी करने जा रहा है?
(A) श्रीलंका
(B) इज़राइल
(C) पाकिस्तान
(D) फ्रांस
उत्तर : (B) इज़राइल
व्याख्या : इज़राइल दुनिया का पहला डिजिटल सरकारी बांड जारी करने के लिए तैयार है।
- हाल ही में किसने बालिका अधिकारिता मिशन (जीईएम)-2023 की शुरुआत की?
(A) एनएचपीसी
(B) एनटीपीसी कांति
(C) एसजेबीएनएल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) एनटीपीसी कांति
व्याख्या : एनटीपीसी कांति ने अपनी सीएसआर पहल के तहत बालिका अधिकारिता मिशन (जीईएम)-2023की शुरुआत की। यह कार्यक्रम चार सप्ताह की आवासीय कार्यशाला है जिसका उद्देश्य कांति ब्लॉक की 40 वंचित ग्रामीण लड़कियों को सशक्त बनाना है।
- हाल ही में किस क्रेडिट ब्यूरो ट्रांसयूनियन CIBIL का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है?
(A) वी अनंतरामन
(B) संजय स्वरूप
(C) मुकुल राय
(D) संजय मेहता
उत्तर : (A) वी अनंतरामन
व्याख्या : अनुभवी बैंकर वी अनंतरामन को क्रेडिट ब्यूरो ट्रांसयूनियन CIBIL का गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।अनंतरामन के पास बैंकिंग उद्योग में व्यापक अनुभव है और उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक, क्रेडिट सुइस, डॉयचे बैंक और बैंक ऑफ अमेरिका जैसी प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय फर्मों में कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग टीमों में नेतृत्व के पदों पर काम किया है।
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने राज्य की आर्थिक स्थिति पर एक श्वेत पत्र जारी करने की घोषणा की ?
(A) मध्य प्रदेश
(B) गुजरात
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम
उत्तर : (C) हिमाचल प्रदेश
व्याख्या : छोटे से पहाड़ी राज्य हिमाचल पर 76 हजार करोड़ से ज्यादा का कर्ज है। प्रत्येक व्यक्ति पर 94 हजार से अधिक का ऋण लगाया गया है। कर्मचारियों और पेंशनरों की सरकार पर 10 हजार करोड़ से ज्यादा की देनदारी है। इसे देखते हुए सुक्खू सरकार ने विधानसभा के बजट सत्र में पिछली सरकार में खर्चों के कुप्रबंधन पर श्वेत पत्र लाने की घोषणा की है।
- हाल ही में किस देश के पूर्व राष्ट्रपति पर गोपनीय दस्तावेजों के मामले में अभियोग लगाया गया?
(A) चीन
(B) अमेरिका
(C) श्रीलंका
(D) फ्रांस
उत्तर : (B) अमेरिका
व्याख्या : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित आवास पर गोपनीय दस्तावेज मिलने के मामले में उन्हें अभ्यारोपित किया गया है।
- हाल ही में कहां पुष्प महोत्सव ‘मिंडोक हृज्ञस्पा’ शुरू हुआ?
(A) शिमला
(B) कारगिल
(C) मुंबई
(D) दिल्ली
उत्तर : (B) कारगिल
व्याख्या : कारगिल में मिंडोक हृज्ञस्पा के एथनिक फ्लावर फेस्टिवल का जश्न शुरू हो गया और लोग अपनों की कब्रों पर फूल चढ़ाते नजर आए।
Daily Current Affairs in Hindi -11 June 2023
Read Also : Current Affairs of Himachal Pradesh in Hindi
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025