Daily Current Affairs (National & International) -19 August 2024
- हर वर्ष विश्व फोटोग्राफी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 17 अगस्त
(B) 18 अगस्त
(C) 16 अगस्त
(D) 19 अगस्त
उत्तर : (D) 19 अगस्त
व्याख्या : विश्व फोटोग्राफी दिवस हर साल 19 अगस्त को मनाया जाता है। यह दिन फोटोग्राफी की कला, शिल्प, विज्ञान और इतिहास को समर्पित है। साथ ही इस दिन, इस कौशल को अपनाने के लिए दूसरों को प्रेरित करने वाले अग्रदूतों को उनके योगदान के लिए याद किया जाता है।
- “बैडमिन्टन जूनियर चैंपियनशिप 2024” का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) चीन
(D) रूस
उत्तर : (C) चीन
व्याख्या : बैडमिन्टन जूनियर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन चीन में किया जाएगा।
- भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर दो दिवसीय यात्रा के लिए किस देश में पहुंचा?
(A) इंडोनेशिया
(B) श्रीलंका
(C) डेनमार्क
(D) म्यांमार
उत्तर : (C) डेनमार्क
व्याख्या : कैप्टन एमआर हरीश की कमान में भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तबर दो दिवसीय यात्रा के लिए डेनमार्क के एस्बर्ज पहुंचा। आईएनएस तबर की एस्बर्ज, डेनमार्क की जारी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों और नौसेनाओं के बीच विद्यमान रिश्तों को और प्रगाढ़ बनाना है।
- हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड (आईईएसओ) के 17वें संस्करण का आयोजन कहां किया गया ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंडोनेशिया
उत्तर : (A) चीन
व्याख्या : 08 से 16 अगस्त, 2024 तक चीन के बीजिंग में अंतर्राष्ट्रीय पृथ्वी विज्ञान ओलंपियाड (आईईएसओ) के 17वें संस्करण का आयोजन किया । गुजरात, केरल, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के छात्रों वाली चार सदस्यीय भारतीय दल ने तीन प्रतियोगिता श्रेणियों (सिद्धांत और व्यावहारिक, पृथ्वी प्रणाली परियोजना और अंतर्राष्ट्रीय दल दायर जांच) में तीन स्वर्ण और कांस्य और दो रजत पदक जीते हैं।
- साल 2022 के लिए 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में किस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार मिला?
(A) आयेना
(B) कांतारा
(C) आट्टम
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) आट्टम
व्याख्या : 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मलयालम फिल्म आट्टम को मिला।
- हाल ही में किसे अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है ?
(A) पुण्य सलिला श्रीवास्तव
(B) सुंदर सिंह
(C) चंद्रशेखर कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) चंद्रशेखर कुमार
व्याख्या : ओडिशा कैडर चंद्रशेखर कुमार को अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का विशेष सचिव बनाया गया है. वो 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
- हाल ही में संयुक्त राष्ट्र का मानवाधिकार दल कहाँ मानवाधिकार हनन की जांच करेगा ?
(A) बांग्लादेश
(B) सीरिया
(C) श्रीलंका
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) बांग्लादेश
व्याख्या : बांग्लादेश में हाल की हिंसा में मानवाधिकार हनन की जांच के लिए संयुक्त राष्ट्र का मानवाधिकार दल अगले सप्ताह राजधानी ढाका का दौरा करेगा। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुतेरेस के सह-प्रवक्ता फरहान हक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार उच्चायुक्त वॉल्कर तुर्क ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के नेता मोहम्मद यूनुस से जवाबदेही तय करने के बारे में विस्तार से चर्चा की है।
- “इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2024” में कार्तिक आर्यन को उनकी किस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया?
(A) लापता लेडीज
(B) 12वीं फेल
(C) चंदू चैंपियन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) चंदू चैंपियन
व्याख्या : भारतीय मेलबर्न फिल्म महोत्सव (IFFM 2024) में कार्तिक आर्यन को उनकी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ के लिए आईएफएफएम 2024 में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
- हाल ही में किसे नया स्वास्थ्य सचिव नियुक्त किया गया है ?
(A) राजेश कुमार सिंह
(B) राकेश कुमार
(C) पुण्य सलिला श्रीवास्तव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) पुण्य सलिला श्रीवास्तव
व्याख्या : सरकार ने वरिष्ठ नौकरशाह पुण्य सलिला श्रीवास्तव को नया स्वास्थ्य सचिव और राजेश कुमार सिंह को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार, वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव श्रीवास्तव प्रारंभ में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) का कार्यभार संभालेंगी।
- हाल ही में कहाँ 17वें दिव्य कला मेले का उद्घाटन किया गया है ?
(A) रायपुर
(B) नई दिल्ली
(C) जयपुर
(D) चेन्नई
उत्तर : (A) रायपुर
व्याख्या : रायपुर में ‘‘दिव्य कला मेला‘‘ 16 अगस्त 2024 से 23 अगस्त 2024 तक आयोजित किया जाएगा.
Daily Current Affairs (National & International) -19 August 2024
Read Also : More National & International Current Affairs in Hindi
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025