Daily Current Affairs (National & International) -30 August 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. हर वर्ष “राष्ट्रीय खेल दिवस” कब मनाया जाता है ?
    (A) 19 अगस्त
    (B) 29 अगस्त
    (C) 26 अगस्त
    (D) 27 अगस्त
    उत्तर : (B) 29 अगस्त

व्याख्या : राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को भारत के प्रतिष्ठित हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के सम्मान में मनाया जाने वाला एक वार्षिक उत्सव है। वर्ष 1926 से 1948 तक अपने खेल करियर के दौरान मेजर ध्यानचंद ने 1,000 से ज़्यादा गोल किए और भारत को 1928, 1932 और 1936 में लगातार तीन ओलंपिक स्वर्ण पदक दिलाए।

  1. हुरुन इंडिया रिच लिस्ट-2024 के अनुसार एशिया और भारत के सबसे अमीर व्यक्ति कौन बने?
    (A) मुकेश अंबानी
    (B) गौतम अडानी
    (C) शिव नडार
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) गौतम अडानी

व्याख्या : मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ते हुए अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी भारत और एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। दूसरे स्थान पर मुकेश अंबानी का नाम है और तीसरे स्थान पर HCL के शिव नाडर का नाम है।

  1. हाल ही में पाकिस्तानी ईसाई जोसेफ फ्रांसिस ए परेरा CAA के तहत नागरिकता पाने वाले किस राज्य के पहले निवासी बने हैं ?
    (A) कर्नाटक
    (B) तमिलनाडु
    (C) गोवा
    (D) पंजाब
    उत्तर : (C) गोवा

व्याख्या : वर्तमान में दक्षिण गोवा के कंसौलिम में रहने वाले जोसेफ फ्रांसिस ए परेरा सीएए के तहत भारतीय नागरिकता पाने वाले राज्य के पहले व्यक्ति बने ।

  1. हाल ही में टीम इंडिया ने 17वें ‘अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान ओलंपियाड’ में कितने पदक जीते हैं ?
    (A) चार
    (B) पांच
    (C) सात
    (D) दो
    उत्तर : (B) पांच

व्याख्या : भारतीय छात्रों ने ब्राजील में आयोजित 17वें अंतर्राष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड (आईओएए) में एक स्वर्ण और चार रजत पदक जीते हैं।

  1. हाल ही में किसे CISF का महानिदेशक नियुक्त किया गया है ?
    (A) बी श्रीनिवासन
    (B) दलजीत सिंह चौधरी
    (C) आर एस भट्टी
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) आर एस भट्टी

व्याख्या : आईपीएस अधिकारी राजविंदर सिंह भट्टी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के नए महानिदेशक होंगे, और आईपीएस अधिकारी दलजीत सिंह चौधरी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के प्रमुख होंगे।

  1. तेगबीर सिंह माउंट किलिमंजारो पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के एशियाई बन गए हैं, माउंट किलिमंजारो किस देश में स्थित है ?
    (A) तंजानिया
    (B) बुरूंडी
    (C) केन्या
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (A) तंजानिया

व्याख्या : पंजाब के रोपड़ से पांच साल के तेगबीर सिंह ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो पर चढ़ाई की। उन्होंने 18 अगस्त को ट्रेक शुरू किया और 23 अगस्त को उहुरु पीक पर पहुंचे। माउंट किलिमंजारो तंजानिया में 19,340 फीट (5895 मीटर) से अधिक ऊंचा है। तेगबीर अब यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे कम उम्र के एशियाई और भारतीय हैं।

  1. हाल ही में भारत और किस देश के बीच नौसेना स्तर पर सहयोग को मजबूत करने के लिए नई दिल्ली में बैठक हुयी है ?
    (A) जापान
    (B) दक्षिण अफ्रीका
    (C) श्रीलंका
    (D) चीन
    उत्तर : (B) दक्षिण अफ्रीका

व्याख्या : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच नौसेना स्‍तर पर सहयोग को और मजबूत करने के उद्देश्‍य से नई दिल्‍ली में 12वीं भारत दक्षिण अफ्रीका नौसेना अधिकारियों की बैठक हुई।

  1. हाल ही में NSA ‘अजीत डोभाल’ किस देश की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गये हैं ?
    (A) अमेरिका
    (B) जापान
    (C) श्रीलंका
    (D) इंडोनेशिया
    उत्तर : (C) श्रीलंका

व्याख्या : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत के. डोभाल गुरुवार 29 अगस्त, 2024 को कोलंबो पहुंचे। वे कोलंबो सुरक्षा सम्मेलन (CSC) में शामिल होंगे। CSC एक भारत, श्रीलंका और मालदीव का त्रिपक्षीय समुद्री सुरक्षा समूह है।

  1. हाल ही में किस देश के खिलाड़ी डेविड मलान ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है ?
    (A) ऑस्ट्रेलिया
    (B) इंग्लैंड
    (C) दक्षिण अफ्रीका
    (D) न्यूजीलैंड
    उत्तर : (B) इंग्लैंड

व्याख्या : इंग्लैंड के पूर्व नंबर-1 टी20 बल्लेबाज डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया । मलान 2023 में हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद से इंग्लैंड के लिए नहीं खेले थे। 37 साल के मलान इंग्लैंड टीम के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले।

  1. हाल ही में किन दो राज्यों ने धार्मिक सर्किट ‘कृष्ण गमन पथ’ के विकास की घोषणा की?
    (A) हिमाचल प्रदेश और पंजाब
    (B) बिहार और उत्तर प्रदेश
    (C) राजस्थान और मध्य प्रदेश
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (C) राजस्थान और मध्य प्रदेश

व्याख्या : राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने ‘श्री कृष्ण गमन पथ’ नाम के एक नए धार्मिक सर्किट के विकास की घोषणा की। इस पहल का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना है।

Read Also : National And International Current Affairs in Hindi

Leave a Comment