Birshu Fair (Mela) of District Kullu HP
बैशाख मास में होने वाले मेले को बिरशू कहते हैं। बिरशू मेले सारे जिला कुल्लू में होते हैं। वैशाख संक्रान्ति की पूर्व संध्या पर घरों में पकवान पकाते हैं और बहू बेटियों को भेजे जाते हैं।
मंदिर में देव रथ सजाया जाता है। संक्रान्ति के दिन मंदिर के बाहर लोग इकट्ठे होते हैं। देऊ खेल होती है तथा दवे भार्था होती है जिसमें देवता के उस जगह आने एवं पुराने इतिहास को दोहराया जाता है।
यह वर्ष में होने वाली घटनाओं से भी सचेत करता है तथा अपने में आस्था रखने वालों पर उनकी रक्षा का वचन भी देता है फिर देवता गांव का चक्र लगाता है।
प्रत्येक घर के लोग बाहर आकर देवता का अभिवादन करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अब देवता अपने स्थान पर लौटता है तो मेला आरम्भ होता है।
Birshu Fair (Mela) of District Kullu HP
Read Also : History District Kullu
- HPU Shimla All Latest Notifications -April 2025
- Brief Geography of District Chamba -HP
- Himachal Pradesh GK MCQ Part -1
- IDBI Bank Ltd Specialist Cadre Officers Recruitment 2025 – Apply Online
- HP CU Dharamshala Finance Officer Recruitment 2025