Birshu Fair (Mela) of District Kullu HP
बैशाख मास में होने वाले मेले को बिरशू कहते हैं। बिरशू मेले सारे जिला कुल्लू में होते हैं। वैशाख संक्रान्ति की पूर्व संध्या पर घरों में पकवान पकाते हैं और बहू बेटियों को भेजे जाते हैं।
मंदिर में देव रथ सजाया जाता है। संक्रान्ति के दिन मंदिर के बाहर लोग इकट्ठे होते हैं। देऊ खेल होती है तथा दवे भार्था होती है जिसमें देवता के उस जगह आने एवं पुराने इतिहास को दोहराया जाता है।
यह वर्ष में होने वाली घटनाओं से भी सचेत करता है तथा अपने में आस्था रखने वालों पर उनकी रक्षा का वचन भी देता है फिर देवता गांव का चक्र लगाता है।
प्रत्येक घर के लोग बाहर आकर देवता का अभिवादन करते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। अब देवता अपने स्थान पर लौटता है तो मेला आरम्भ होता है।
Birshu Fair (Mela) of District Kullu HP
Read Also : History District Kullu
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025
- HP Pashu Mitra Bharti 2025 Notification And Application Form