Daily Current Affairs in Hindi – 01 February 2023
- हाल ही में वायु सेना के नए उप-प्रमुख के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) विवेक राम चौधरी
(B) एयर मार्शल अमनप्रीत सिंह
(C) सतीश कुमार सरीन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) एयर मार्शल अमनप्रीत सिंह
व्याख्या : एयर मार्शल अमनप्रीत सिंह को वायु सेना के नए उप-प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है। यह एयर मार्शल संदीप सिंह का स्थान लेंगे। एयर मार्शल एपी सिंह को 21 दिसंबर, 1984 को भारतीय वायुसेना की फाइटर स्ट्रीम में कमीशन किया गया था।
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने “लाडली बहना योजना” शुरू की है?
(A) पंजाब
(B) मध्य प्रदेश
(C) गुजरात
(D) असम
उत्तर : (B) मध्य प्रदेश
व्याख्या : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा जयंती के अवसर पर लाडली बहना योजना को लागू करने की घोषणा की I इस योजना के जरिए मध्य प्रदेश की गरीब और मध्यवर्गीय परिवार की बहनों को ₹1000 महीना प्रदान किया जाएगा I
- फुटवियर निर्माता और डिजाइनर प्यूमा इंडिया ने किसे अपना नया ब्रांड एम्बेसडर चुना है ?
(A) विराट कोहली
(B) हरभजन
(C) हरमनप्रीत कौर
(D) सुरेश रैना
उत्तर : (C) हरमनप्रीत कौर
व्याख्या : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को खेल सामग्री बनाने वाले ब्रांड प्यूमा इंडिया (Puma India) ने अपना ब्रांड दूत बनाया है।
- सूर्य का अवलोकन करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष मिशन का नाम क्या है?
(A) आदित्य A1
(B) आदित्य-L1
(C) भानु D1
(D) आदित्य C1
उत्तर : (B) आदित्य-L1
व्याख्या : आदित्य-एल1 मिशन भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा नियोजित भारत का पहला सौर मिशन है । सूर्य का अध्ययन करने के लिए वैज्ञानिक अभियान के लिए एस्ट्रोसैट के बाद यह इसरो का दूसरा अंतरिक्ष-आधारित खगोल विज्ञान मिशन है।
- हाल ही में किस संस्था द्वारा “Global Trans – Fat Elimination” पर एक रिपोर्ट जारी की है ?
(A) विश्व स्वास्थ्य संगठन
(B) नीति आयोग
(C) स्वास्थ्य मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) विश्व स्वास्थ्य संगठन
व्याख्या : विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक नई रिपोर्ट में पाया गया है कि वैश्विक स्तर पर 5 अरब लोग हानिकारक ट्रांस वसा की वजह से असुरक्षित रहते हैं, जिससे हृदय रोग तथा मृत्यु का खतरा बढ़ जाता है। WHO ने पहली बार वर्ष 2018 में औद्योगिक रूप से उत्पादित ट्रांस वसा के वैश्विक उन्मूलन का आह्वान किया, जिसमें वर्ष 2023 तक उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।
- गणतंत्र दिवस परेड 2023 में किस राज्य की झांकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है ?
(A) असम
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) उत्तराखण्ड
(D) झारखण्ड
उत्तर : (C) उत्तराखण्ड
व्याख्या : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी मानसखंड को देशभर में प्रथम स्थान मिलने से राज्य का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है। उत्तराखंड का प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क, बारहसिंगा, उत्तराखंड का राज्य पशु कस्तूरी मृग, गोरल, देश की राष्ट्रीय पक्षी मोर जो उधमसिंह नगर में पाई जाती है, उत्तराखंड के प्रसिद्ध पक्षी घुघुती, तीतर, चकोर, मोनाल आदि, तथा उत्तराखंड की प्रसिद्ध ऐपन कला को प्रदर्शित किया गया था।
- आर्थिक समीक्षा 2022-23 के अनुसार देश की जीडीपी विकास दर वित्त वर्ष 2024 के लिए वास्तविक आधार पर कितने प्रतिशत रहेगी?
(A) 7.5 प्रतिशत
(B) 6.5 प्रतिशत
(C) 6.9 प्रतिशत
(D) 6.9 प्रतिशत
उत्तर : (B) 6.5 प्रतिशत
व्याख्या : ‘आर्थिक समीक्षा 2022-23’ में अनुमान है कि जीडीपी विकास दर वित्त वर्ष 2024 के लिए वास्तविक आधार पर 6.5 प्रतिशत रहेगी। 2023-24 के दौरान भारत की जीडीपी विकास दर 6.0 से 6.8 प्रतिशत रहेगी।
- शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण के विजेता कौन बने ?
(A) विश्वनाथन आनंद
(B) जॉर्डन फॉरेस्ट
(C) अनीश गिरि
(D) मेगनस कार्लसन
उत्तर : (C) अनीश गिरि
व्याख्या : शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले टाटा स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वे संस्करण का खिताब मेजबान देश नीदरलैंड के ग्रांड मास्टर अनीश गिरि नें अपने नाम का लिया है ।
- हाल ही में किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) भुवनेश्वर कुमार
(B) सूर्यकांत यादव
(C) मुरली विजय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) मुरली विजय
व्याख्या : भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। विजय ने भारत के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेला था। उन्होंने 61 टेस्ट, 17 वनडे और नौ टी20 मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
- हाल ही में लिसा लोरिंग का निधन हुआ। वे कौन थी?
(A) पत्रकार
(B) अभिनेत्री
(C) लेखक
(D) गायक
उत्तर : (B) अभिनेत्री
व्याख्या : 60 के दशक के “द एडम्स फैमिली” के टीवी रूपांतरण में बुधवार एडम्स को चित्रित करने के लिए जानी जाने वाली लिसा लोरिंग का निधन हो गया है। वह 64 वर्ष की थीं।
Daily Current Affairs in Hindi – 01 February 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HP CU Dharamshala Finance Officer Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -April 2025
- HPBOSE D.El.Ed./JBT Entrance Exam Question Paper Pdf June 2024
- NIELIT Shimla Helper, Yoga Teacher, Special Educators Recruitment 2025 (Outsourced Based)
- HPBOSE JBT/D.El.Ed Common Entrance Test 2025 -Apply Online