- “भारतीय तट रक्षक दिवस” प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 31 जनवरी
(B) 01 फरवरी
(C) 02 फरवरी
(D) 03 फरवरी
उत्तर : (B) 01 फरवरी
व्याख्या : भारतीय तट रक्षक औपचारिक रूप से 1 फरवरी 1977 को स्थापित किया गया था। जो रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्य करता है। 1 फरवरी 2023 को 47वां भारतीय तटरक्षक दिवस मनाया गया ।
- हाल ही में जारी “उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (एआईएसएचई) 2020-2021” भारत में उच्च शिक्षा में कुल नामांकन 2020-21 में लगभग कितना है?
(A) 6.50 करोड़
(B) 4.14 करोड़
(C) 7 करोड़
(D) 2 करोड़
उत्तर : (B) 4.14 करोड़
व्याख्या : उच्च शिक्षा पर अखिल भारतीय सर्वेक्षण (एआईएसएचई) 2020-2021 के अनुसार भारत में उच्च शिक्षा में कुल नामांकन 2019-20 में 3.85 करोड़ से बढ़कर 2020-21 में लगभग 4.14 करोड़ हो गया है। 2014-15 के बाद से, नामांकन में लगभग 72 लाख (21 प्रतिशत) की वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा कॉलेज उत्तर प्रदेश में हैं, इसके बाद महाराष्ट्र और कर्नाटक का नंबर आता है।
- हाल ही में “विजिट इंडिया ईयर-2023 पहल” की शुरुआत किसने की ?
(A) अमित शाह
(B) नरेंद्र मोदी
(C) जी किशन रेड्डी
(D) द्रौपदी मुर्मु
उत्तर : (C) जी किशन रेड्डी
व्याख्या : पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने 31 जनवरी को नई दिल्ली में विजिट इंडिया ईयर-2023 पहल की शुरुआत की और इसके लोगो का भी अनावरण किया। G20 का प्रत्येक विदेशी प्रतिनिधि भारत की संस्कृति, विरासत और पर्यटन स्थलों का ब्रांड एंबेसडर होगा।
- हाल ही में यूनिलीवर के नए सीईओ (CEO) कौन बने ?
(A) नितिन परांजपे
(B) हेन शूमाकर
(C) कार्तिक अडवाणी
(D) लीना नैयर
उत्तर : (B) हेन शूमाकर
व्याख्या : उपभोक्ता वस्तुओं की दिग्गज कंपनी यूनिलीवर ने सोमवार को हेन शूमाकर को 1 जुलाई से एलन जोप की जगह अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया। लंदन स्थित कंपनी ने सितंबर में कहा था कि सीईओ जोप ने 2023 के अंत में सेवानिवृत्त होने की योजना बनाई है।
- हाल ही में किसने अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के 46वें संस्करण का उद्घाटन किया?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) ममता बैनर्जी
(C) द्रौपदी मुर्मु
(D) पीयूष गोयल
उत्तर : (B) ममता बैनर्जी
व्याख्या : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 30 जनवरी को अंतर्राष्ट्रीय कोलकाता पुस्तक मेले के 46वें संस्करण का उद्घाटन किया। मेले में दुनिया भर के लगभग 20 देश भाग ले रहे हैं। स्पेन इस वर्ष दूसरी बार फोकल देश है। मेला 31 जनवरी से 12 फरवरी तक दर्शकों के लिए खुला रहेगा।
- हाल ही में आंध्र प्रदेश ने अपनी नई राजधानी किसे घोषित की है?
(A) विशाखापटनम
(B) काकीनाड़ा
(C) कुर्नूल
(D) चितुर
उत्तर : (A) विशाखापटनम
व्याख्या : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने मंगलवार (31 जनवरी) को घोषणा की कि विशाखापटनम आंध्र प्रदेश की नई राजधानी होगी।
- जी20 के पहले रोजगार कार्य-समूह की बैठक कहां आयोजित की जा रही है?
(A) लखनऊ
(B) जोधपुर
(C) भोपाल
(D) गांधीनगर
उत्तर : (B) जोधपुर
व्याख्या : जोधपुर में 2 से 4 फरवरी तक जी20 के पहले रोजगार कार्य-समूह की बैठक का आयोजन किया जा रहा है।
- “द पॉवर्टी ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी: हाउ इकोनॉमिक्स एबंडन द पुअर” नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) मेघनाद देसाई
(B) शशि थरूर
(C) किरण देसाई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) मेघनाद देसाई
व्याख्या : भारत में जन्मे प्राकृतिक ब्रिटिश अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई ने “द पॉवर्टी ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी: हाउ इकोनॉमिक्स एबंडन द पुअर” नामक एक नई किताब लिखी है, जो इस बात पर प्रकाश डालती है कि 18 वीं शताब्दी के उत्तरार्ध से अर्थशास्त्र के अनुशासन ने कैसे व्यवस्थित रूप से हितों को व्यवस्थित रूप से परिधि पर रखा।
- हाल ही में किस देश की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दिया है?
(A) भारत
(B) फ्रांस
(C) पाकिस्तान
(D) जर्मनी
उत्तर : (A) भारत
व्याख्या : भारतीय हॉकी टीम के कोच ग्राहम रीड ने इस्तीफा दे दिया है। हाल ही में ओडिशा में हुए हॉकी विश्व कप में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद रीड ने अपने पद से हटने का फैसला लिया। उनके अलावा एनालिटिकल कोच ग्रेग क्लार्क और साइंटिफिक एडवाइजर मिचेल डेविड पेम्बरटन ने भी इस्तीफा दे दिया है। हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम नौवें स्थान पर रही।
- हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री अल मकतूम ने अल मिन्हाद जिले का नाम बदलकर हिन्द सिटी किया है?
(A) अफगानिस्तान
(B) यूएई (UAE)
(C) ईरान
(D) ओमान
उत्तर : (B) यूएई (UAE)
व्याख्या : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और रक्षा मंत्री तथा दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने अल मिन्हाद जिले का नाम बदलकर ‘हिंद सिटी’ कर दिया है। वह संयुक्त अरब अमीरात के पूर्व उपराष्ट्रपति और दुबई के शासक शेख राशिद बिन सईद अल मकतूम के तीसरे बेटे हैं।
Daily Current Affairs in Hindi -02 February 2023
Daily Current Affairs in Hindi -02 February 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- Himachal Pradesh GK MCQ Part – 2
- HPU Shimla All Latest Notifications -April 2025
- Brief Geography of District Chamba -HP
- Himachal Pradesh GK MCQ Part -1
- IDBI Bank Ltd Specialist Cadre Officers Recruitment 2025 – Apply Online