Daily Current Affairs in Hindi – 08 February 2023
- हाल ही में ‘आर्द्रभूमि बचाओ अभियान’ की शुरुआत किसने की है?
(A) पीयूष गोयल
(B) धर्मेंद्र प्रधान
(C) भूपेंद्र यादव
(D) हरदीप सिंह पुरी
उत्तर : (C) भूपेंद्र यादव
व्याख्या : केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेंद्र यादव ने 4 फरवरी को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की उपस्थिति में ‘आर्द्रभूमि बचाओ अभियान’ की शुरुआत की। इस अवसर पर दो प्रकाशन ‘इंडियाज 75 अमृत धरोहर- इंडियाज रामसर साइट्स फैक्टबुक’ और ‘मैनेजिंग क्लाइमेट रिस्क्स इन वेटलैंड्स- ए प्रैक्टिशनर्स गाइड’ भी जारी किए गए।
- हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा “युवा संगम पोर्टल” लॉन्च किया गया ?
(A) संसदीय कार्य मंत्रालय
(B) शिक्षा मंत्रालय
(C) संचार मंत्रालय
(D) शक्ति मंत्रालय
उत्तर : (B) शिक्षा मंत्रालय
व्याख्या : शिक्षा मंत्रालय ने एक भारत-श्रेष्ठ भारत के तहत युवा संगम पोर्टल के साथ पायलट प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा दिल्ली के इंदिरा गांधी कला केंद्र में “युवा संगम पोर्टल” लॉन्च किया गया। प्रोजेक्ट के तहत 18 से 30 आयु वर्ग के 1000 युवाओं (300 पूर्वोत्तर, 700 अन्य राज्यों) को पूर्वोत्तर और देश के अन्य राज्यों में यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भेजा जाएगा।
- हाल ही में किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी एरोन फिंच ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है ?
(A) इंग्लैंड
(B) ऑस्ट्रेलिया
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) न्यूजीलैंड
उत्तर : (B) ऑस्ट्रेलिया
व्याख्या : ऑस्ट्रेलिया के टी20 विश्व कप विजेता कप्तान एरोन फिंच ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास लेने की घोषणा की है। इससे पहले इस सलामी बल्लेबाज ने पिछले साल सितंबर में 50 ओवर के प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया को 2021 में अपने पहले आईसीसी विश्व टी 20 खिताब के लिए कप्तानी की थी।
- हाल ही में बजट 2023-24 में किस वर्ष तक भारत को एनीमिया मुक्त करने की घोषणा की है?
(A) 2030
(B) 2035
(C) 2045
(D) 2047
उत्तर : (D) 2047
व्याख्या : बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ी घोषणा करते हुए साल 2047 तक देश को एनीमिया मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। वित्तमंत्री ने कहा कि इसके अलावा मुख्य स्थानों पर 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक 15-49 आयु वर्ग वालों में देश की 57 प्रतिशत महिलाओं और 25 प्रतिशत पुरुषों को एनीमिया है। 15 साल से कम आयु की 46 फीसदी लड़कियां एनीमिया की शिकार हैं।
- कलिंग लिटरेरी फेस्टिवल का 9वां संस्करण ओडिशा के किस शहर में आयोजित किया जाएगा?
(A) छत्रपुर
(B) पूरी
(C) भुवनेश्वर
(D) राउरकेला
उत्तर : (C) भुवनेश्वर
व्याख्या : कलिंग लिटरेरी फेस्टिवल का 9वां संस्करण ओडिशा भुवनेशवर में 24 से 26 फरवरी 2023 को आयोजित किया जाएगा।
- कौन सा राज्य अगले दो सालों में ग्रीन हाइड्रोजन हब स्थापित करेगा ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) केरल
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर : (B) केरल
व्याख्या : केरल के वित्त मंत्री ने घोषणा की कि उनकी सरकार “ग्रीन हाइड्रोजन हब” स्थापित करेगी। राज्य सरकार इसके लिए 200 करोड़ रुपये आवंटित कर रही है।
- हाल ही में किसे हार्वर्ड लॉ रिव्यू का अध्यक्ष चुना गया है ?
(A) लक्ष्मी सिंह
(B) अप्सरा ए अय्यर
(C) देवप्रिया सान्याल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अप्सरा ए अय्यर
व्याख्या : हार्वर्ड लॉ स्कूल में द्वितीय वर्ष की छात्रा अप्सरा ए अय्यर को प्रतिष्ठित हार्वर्ड लॉ रिव्यू का अध्यक्ष चुना गया है। 29 वर्षीय अप्सरा ए अय्यर प्रतिष्ठित प्रकाशन के 136 साल के लंबे इतिहास में इस पद पर नामित होने वाली पहली महिला बन गई हैं।
- Green Bond (हरित बॉन्ड) जारी करने वाला देश का पहला शहरी निकाय कौन बना?
(A) बेंगलुरू
(B) इंदौर
(C) जयपुर
(D) भोपाल
उत्तर : (B) इंदौर
व्याख्या : इंदौर नगर निगम हरित बॉन्ड जारी करने वाला देश का पहला शहरी निकाय बन गया है। इस बॉन्ड के जरिये निगम की 244 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। इंदौर नगर निगम का बॉन्ड 10 फरवरी को खुलेगा और 14 फरवरी को बंद होगा।
- हाल ही में भारत ने आर्थिक सहायता योजना के अन्तर्गत किस देश को 50 बसें प्रदान की ?
(A) बांग्लादेश
(B) नेपाल
(C) श्रीलंका
(D) पाकिस्तान
उत्तर : (C) श्रीलंका
व्याख्या : भारत ने श्रीलंका को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 50 बसों की आपूर्ति की है। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को ये बसें सौंपी है।
- हाल ही में किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने भारत के पहले नए मोबिलिटी-केंद्रित क्लस्टर की घोषणा की ?
(A) असम
(B) छत्तीसगढ़
(C) तेलंगाना
(D) गुजरात
उत्तर : (C) तेलंगाना
व्याख्या : तेलंगाना ने मोबिलिटी नेक्स्ट हैदराबाद समिट के पहले संस्करण में भारत के पहले नए मोबिलिटी-केंद्रित क्लस्टर, तेलंगाना मोबिलिटी वैली (टीएमवी) की घोषणा की ।
Daily Current Affairs in Hindi – 08 February 2023
- HPPSC Shimla All Latest Notification -December 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -December 2025
- SSC Constable (GD) And Rifleman (GD) Recruitment 2026
- HPRCA Hamirpur Special Educator, JOA (Library) And Steno-Typist Recruitment 2026
- HPU Shimla All Latest Notifications -November 2025