Daily Current Affairs in Hindi – 10 & 11 March 2023
- हाल ही में ‘धूम्रपान निषेध दिवस’ कब मनाया गया ?
(A) 08 मार्च
(B) 04 मार्च
(C) 07 मार्च
(D) 02 मार्च
उत्तर : (A) 08 मार्च
व्याख्या : ‘धूम्रपान निषेध दिवस’ यानि ‘नो स्मोकिंग डे’ हर साल मार्च के दुसरे बुधवार को मनाया जाता है। और इस साल यह दिन 8 मार्च को मनाया गया । इस दिन लोगों को धूम्रपान से होने वाले हानिकारक नुकसान के बारे में जागरूक किया जाता है। धूम्रपान सिर्फ फेफड़ों के लिए ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक है।
- चौथी यूथ-20 परामर्श बैठक कहाँ आयोजित की जाएगी ?
(A) दिल्ली
(B) पुणे
(C) भोपाल
(D) चंडीगढ़
उत्तर : (B) पुणे
व्याख्या : भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से चौथी यूथ-20 परामर्श बैठक 11 मार्च, 2023 को पुणे में सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (एसआईयू), लवले में आयोजित की जाएगी। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल और सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। स्ट्रैटेजिक फोरसाइट ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. संदीप वास्लेकर मुख्य वक्ता होंगे।
- हाल ही में इंटरनेशनल ‘गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स 2023’ में गोल्डन और सिल्वर स्टार पुरस्कार किसने जीता ?
(A) श्रीलंका
(B) पाकिस्तान
(C) भारत
(D) नेपाल
उत्तर : (C) भारत
व्याख्या : भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने आईटीबी, बर्लिन 2023 में आयोजित ‘टीवी/सिनेमा कमर्शियल्स इंटरनेशनल एंड कंट्री इंटरनेशनल’ की श्रेणी के लिए इंटरनेशनल ‘गोल्डन सिटी गेट टूरिज्म अवार्ड्स 2023’ में गोल्डन और सिल्वर स्टार पुरस्कार हासिल किया है। यह वार्षिक पुरस्कार समारोह आईटीबी बर्लिन में आयोजित होता है, जो दुनिया का एक प्रमुख पर्यटन व्यापार शो है। ‘गोल्डन सिटी गेट’ देशों, शहरों, क्षेत्रों और होटलों के लिए एक रचनात्मक बहु-मीडिया से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता है।
- हाल ही में ‘माणिक साहा’ ने किस राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है ?
(A) असम
(B) त्रिपुरा
(C) मेघालय
(D) नागालैंड
उत्तर : (B) त्रिपुरा
व्याख्या : माणिक साहा ने 8 मार्च 2023 कोत्रिपुरा की राजधानी अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में लगातार दूसरी बार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। श्री साहा को राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
- फील्ड वर्कशॉप को कमांड करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी कौन बनी हैं?
(A) शालिजा धामी
(B) गीता राणा
(C) दिव्या अजित कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) गीता राणा
व्याख्या : भारतीय सेना के कॉर्प्स ऑफ इलेक्ट्रोनिक्स एंड मकैनिकल इंजीनियर्स की कर्नल गीता राणा पूर्वी लद्दाख के अग्रिम मोर्चे पर फील्ड वर्कशॉप को कमांड करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनी हैं। सुश्री राणा वर्तमान में कोर ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियर्स (EME) में कर्नल हैं।
- हाल ही में किसे न्यूयोर्क कोर्ट में पहले भारतीय अमेरिकी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया ?
(A) तेजल मेहता
(B) अरुण सुब्रमण्यम
(C) गीता राणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अरुण सुब्रमण्यम
व्याख्या : न्यूयॉर्क के मैनहट्टन फेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अरुण सुब्रमण्यन को भारतीय मूल के अपने पहले न्यायाधीश के रूप में नामित किया। सुब्रमण्यम की पदोन्नति को सीनेट न्यायपालिका समिति द्वारा सार्वजनिक किया गया था
- हाल ही में थाईलैंड की अध्यक्षता में आयोजित 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में किसने भाग लिया।?
(A) पियूष गोयल
(B) अमित शाह
(C) डॉ. राजकुमार रंजन सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) डॉ. राजकुमार रंजन सिंह
व्याख्या : विदेश और शिक्षा राज्य मंत्री, डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने 9 मार्च को बैंकॉक से वर्चुअली थाईलैंड की अध्यक्षता में आयोजित 19वीं बिम्सटेक मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया। बैठक में भारत में मौसम और जलवायु के लिए बिम्सटेक केंद्र की स्थापना से संबंधित समझौते के मसौदे को भी मंजूरी दी गई।इसके अलावा बिम्सटेक बैंकॉक विजन 2030 को भी मंजूरी दी गई। इसे 6वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में लाया जाएगा।
- हाल ही में नेपाल के नये राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है?
(A) ओ पी शर्मा कोली
(B) राम चंद्र पौडेल
(C) सुभाष चंद्र नेमबांग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) राम चंद्र पौडेल
व्याख्या : 9 मार्च 2023 को नेपाली कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम चंद्र पौडेल को नेपाल के नये राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है। नेपाल में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदाताओं की कुल संख्या 882 है, जिसमें से संसद के 332 सदस्य के साथ ही साथ 7 प्रांतों की प्रांतीय विधानसभाओं के 550 सदस्य भी शामिल हैं। यह नेपाल के राज्य प्रमुख के रूप में बिद्या देवी भंडारी का स्थान ग्रहण करेंगे।
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 09 मार्च
(B) 10 मार्च
(C) 11 मार्च
(D) 12 मार्च
उत्तर : (B) 10 मार्च
व्याख्या : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) स्थापना दिवस प्रत्येक वर्ष 10 मार्च को मनाया जाता है। वर्ष 2023 में, CISF का 54वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसका मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना है और इसके लिए निरंतर कार्य करना है। इसकी स्थापना भारतीय संसद द्वारा CISF अधिनियम 1968, के तहत 1969 में की गई थी।
- हाल ही में खेलो इंडिया दस का दम टूर्नामेंट कहाँ शुरू हुआ?
(A) मुंबई
(B) जयपुर
(C) नई दिल्ली
(D) भोपाल
उत्तर : (C) नई दिल्ली
व्याख्या : खेलो इंडिया दस का दम टूर्नामेंट 10 मार्च को नई दिल्ली में शुरू हुआ। युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 समारोह के उपलक्ष्य में, युवा मामले और खेल मंत्रालय 10 से 31 मार्च तक खेलो इंडिया दस का दम टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है।
- मुहीद्दीन यासिन किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री थे जिन्हे हाल ही में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया ?
(A) इंडोनेशिया
(B) मलेशिया
(C) पाकिस्तान
(D) नेपाल
उत्तर : (B) मलेशिया
व्याख्या : मलेशियाई भ्रष्टाचार-विरोधी आयोग ने 9 मार्च को मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री मुहीद्दीन यासिन को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार किया। मुहीद्दीन, जो 2020 और 2021 के बीच 17 महीने के लिए मलेशिया के प्रधान मंत्री थे, पर सत्ता के दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित कानूनों के तहत आरोप लगाए गए हैं।
- आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए राष्ट्रीय मंच (NPDRR) के तीसरे सत्र का उद्घाटन किसने किया ?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) पियूष गोयल
(C) अमित शाह
(D) नितिन गडकरी
उत्तर : (A) नरेंद्र मोदी
व्याख्या : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मार्च को नई दिल्ली में आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए राष्ट्रीय मंच (NPDRR) के तीसरे सत्र का उद्घाटन किया। इस मंच के तीसरे सत्र का मुख्य विषय “बदलती जलवायु में स्थानीय लचीलापन का निर्माण” है।
- प्रत्येक वर्ष ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस’ कब मनाया जाता है ?
(A) 07 मार्च
(B) 09 मार्च
(C) 10 मार्च
(D) 11 मार्च
उत्तर : (C) 10 मार्च
व्याख्या : ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस’ प्रत्येक वर्ष 10 मार्च को मनाया जाता है, इसमें उन सभी महिला न्यायाधीशों को सम्मानित किया जाता है जिन्होंने सामाजिक अन्याय के खिलाफ की गयी लड़ाई में नेतृत्व किया हो। 28 अप्रैल, 2021 को संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) ने प्रस्ताव 75 / 274 लागू किया, इसमें 10 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस के रूप में नामित किया गया। 10 मार्च, 2022 को प्रथम बार अंतर्राष्ट्रीय महिला न्यायाधीश दिवस मनाया गया।
- ‘मुंडका उपनिषद: द ब्रिज टू इम्मॉर्टलिटी’ पुस्तक के लेखक कौन है ?
(A) राकेश मारिया
(B) कर्ण सिंह
(C) राकेश मारिया
(D) विनोद राय
उत्तर : (B) कर्ण सिंह
व्याख्या : 9 मार्च 2023 को उपराष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ ने कर्ण सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘मुंडका उपनिषद: द ब्रिज टू इम्मॉर्टलिटी’ का विमोचन किया गया।कर्ण सिंह एक भारतीय राजनीतिज्ञ और दार्शनिक हैं। 1952 तक कर्ण सिंह जम्मू और कश्मीर के राजकुमार राजप्रतिनिधि (रीजेंट) थे।
- संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार महिलाओं के लिए दुनिया का सबसे दमनकारी देश कौन सा है?
(A) ईरान
(B) अफगानिस्तान
(C) दक्षिण अफ्रीका
(D) जापान
उत्तर : (B) अफगानिस्तान
व्याख्या :संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से यह महिलाओं और लड़कियों के लिए विश्व का सबसे दमनकारी देश बन गया है। महिलाओं को यहां उनके मूलभूत अधिकारों तक से वंचित कर दिया गया है। यह सभी अपने घरों में कैद होकर रह गई हैं।
- एक्सिस म्यूचुअल फंड का नया सीईओ किसे नियुक्त किया है?
(A) तेजल मेहता
(B) बी गोपकुमार
(C) शलिजा धामी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर :(B) बी गोपकुमार
व्याख्या : एक्सिस एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने बी गोपकुमार को एक्सिस म्यूचुअल फंड का नया सीईओ नियुक्त किया है।चंद्रेश निगम के इस्तीफे के बाद गोपकुमार को एक्सिस म्यूचुअल फंड का सीईओ बनाया गया है। इससे पहले बी गोपकुमार एक्सिस सिक्योरिटिज के मैनेजुंग डायरेक्टर और सीईओ पद पर तैनात थे।
- 32वां व्यास सम्मान पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया ?
(A) राकेश मारिया
(B) राकेश मारिया
(C) डॉ ज्ञान चतुर्वेदी
(D) विनोद राय
उत्तर :(C) डॉ ज्ञान चतुर्वेदी
व्याख्या : व्यास सम्मान हिंदी साहित्य के क्षेत्र में दिया जाता है। 32 वां व्यास सम्मान हिन्दी के प्रसिद्ध लेखक डॉ ज्ञान चतुर्वेदी के उपन्यास ‘पागलखाना’ को वर्ष 2022 के लिए दिया गया। इस पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 1991 से केके बिड़ला फाउंडेशन के द्वारा की गई।
- विश्व कला प्रदर्शनी का नौवां संस्करण कहाँ शुरू हुआ ?
(A) दिल्ली
(B) पेरिस दुबई
(C) दुबई
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) दुबई
व्याख्या : विश्व कला प्रदर्शनी का नौवां संस्करण 09 मार्च से दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में 300 से अधिक प्रसिद्ध दीर्घाओं और 60 से अधिक देशों के एकल कलाकारों की 4,000 से अधिक कलाकृतियां प्रदर्शित की जाएंगी। कलाकृतियों में पेंटिंग, मूर्तियां, फोटोग्राफी, डिजिटल कला के अलावा अन्य बहुत कुछ शामिल होगा।
- हाल ही में किसे चीन का राष्ट्रपति चुना गया है ?
(A) माओत्से तुंग
(B) हन चंग
(C) षी चिनफिंग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) षी चिनफिंग
व्याख्या : षी चिनफिंग को आज औपचारिक रूप से तीसरे कार्यकाल के लिए चीन का राष्ट्रपति चुन लिया गया। माओत्से तुंग के बाद षी चिनफिंग देश के सबसे शक्तिशाली नेता बनकर उभरे हैं। चीन की संसद- नेशनल पीपुल्स कांग्रेस – एनपीसी के करीब तीन हजार सांसदों ने आज षी चिनफिंग को राष्ट्रपति चुनने के लिए सर्वसम्मति से मतदान किया। चुनाव में षी चिनफिंग एक मात्र उम्मीदवार थे।
- हाल ही में भारत और किस देश ने सेमीकंडक्टर पर समझौता करने की घोषणा की है ?
(A) जापान
(B) अमेरिका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर : (B) अमेरिका
व्याख्या : हाल ही में भारत और अमेरिका ने सेमीकंडक्टर पर समझौता करने की घोषणा की है।
Daily Current Affairs in Hindi – 10 & 11 March 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025
- HP Pashu Mitra Bharti 2025 Notification And Application Form