Daily Current Affairs in Hindi -11 May 2023
- हाल ही में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कितने वीरता पुरस्कार प्रदान किए ?
(A) 25
(B) 35
(C) 37
(D) 40
उत्तर : (C) 37
व्याख्या : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 9 मई, 2023 को नई दिल्ली में रक्षा अलंकरण समारोह (चरण-1) के दौरान सशस्त्र बलों, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और राज्य/केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस कर्मियों को पांच मरणोपरांत सहित आठ कीर्ति चक्र और पांच मरणोपरांत सहित 29 शौर्य चक्र प्रदान किए। कर्मियों को विशिष्ट वीरता, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति अत्यधिक समर्पण के लिए वीरता पुरस्कार दिए गए।
- बैडमिंटन एशिया ने किसे तकनीकी अधिकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया?
(A) फखर जमान
(B) उमर रशीद
(C) आर सी भार्गव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) उमर रशीद
व्याख्या : बैडमिंटन एशिया ने भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के संयुक्त सचिव उमर रशीद को तकनीकी अधिकारी समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया।
- हाल ही में बच्चों के लिए डिजिटल हैल्थ कार्ड बनाने वाला पहला कौन सा राज्य बना ?
(A) राजस्थान
(B) असम
(C) उत्तर प्रदेश
(D) गुजरात
उत्तर : (C) उत्तर प्रदेश
व्याख्या : बच्चों का डिजिटल हेल्थ कार्ड बनाने वाला देश का पहला राज्य उत्तर प्रदेश बना है। प्रत्येक छात्र को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार ने नगर विकास विभाग और लखनऊ स्मार्ट सिटी के अंतर्गत ‘स्कूल हेल्थ प्रोग्राम’ की शुरूआत की है। भारत में किसी भी स्कूल में न ही कोई डिजिटल हेल्थ रिपोर्ट कार्ड की सुविधा है और न ही हेल्थ इंश्योरेंस का कवर है।
- हाल ही में किस राज्य ने राज्य रोबोटिक्स फ्रेमवर्क लॉन्च किया ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) मेघालय
(C) तेलंगाना
(D) गुजरात
उत्तर : (C) तेलंगाना
व्याख्या : तेलंगाना सरकार ने आत्मनिर्भर रोबोटिक्स पारिस्थितिकी तंत्र स्थापित करने और राज्य को भारत में रोबोटिक्स में अग्रणी के रूप में स्थापित करने के लिए राज्य रोबोटिक्स फ्रेमवर्क लॉन्च किया।
- अप्रैल 2023 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया है?
(A) फखर ज़मान
(B) नारुमोल चायवई
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) उपर्युक्त दोनों
व्याख्या : पाकिस्तानी क्रिकेटर फखर ज़मान को अप्रैल 2023 के लिए ICC मेन्स प्लेयर ऑफ़ द मंथ और थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान नारुमोल चायवई को अप्रैल 2023 के लिए आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ नामित किया।
- हाल ही में किस मंत्रालय ने शिक्षण प्रबंधन सूचना प्रणाली सक्षम की शुरुआत की ?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) स्वास्थ्य मंत्रालय
(C) रेलवे मंत्रालय
(D) गृह मंत्रालय
उत्तर : (B) स्वास्थ्य मंत्रालय
व्याख्या : 10 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिक्षण प्रबंधन सूचना प्रणाली सक्षम की शुरुआत की और इसका शुभारंभ स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा किया गया। सक्षम का अर्थ सतत स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए उन्नत ज्ञान को बढ़ावा देना है। इसका उद्देश्य देश भर के सभी स्वास्थ्य पेशेवरों को ऑनलाइन प्रशिक्षण और चिकित्सा शिक्षा प्रदान करना है।
- हाल ही में समरेश मजूमदार का निधन हो गया । वे कौन थे?
(A) संगीतकार
(B) पत्रकार
(C) साहित्यकार
(D) गीतकार
उत्तर : (C) साहित्यकार
व्याख्या : साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता बंगाली साहित्यकार समरेश मजूमदार का कोलकाता के एक निजी अस्पताल में सोमवार शाम निधन हो गया। उन्हें 1970 के दशक के अशांत नक्सलवादी काल को चित्रित करने के लिए जाना जाता है।
- दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) का 42 वां शिखर सम्मेलन कहां शुरू हुआ ?
(A) श्रीलंका
(B) इंडोनेशिया
(C) दक्षिण कोरिया
(D) वियतनाम
उत्तर : (B) इंडोनेशिया
व्याख्या : दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन (ASEAN) का 42 वां शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया में “ASEAN Affairs: Epicenter of Growth.” विषय के साथ शुरू हुआ है। शिखर सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक विकास के पीछे केंद्र और प्रेरक शक्ति बनने के लिए ब्लॉक की आशाओं और प्रयासों को प्रदर्शित करना है।
- हाल ही में Makemytrip ने किसके साथ मिलकर भारतीय भाषाओं में वॉइस एसिस्टेंट बुकिंग शुरू की ?
(A) गूगल
(B) माइक्रोसॉफ्ट
(C) भारतपे
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) माइक्रोसॉफ्ट
व्याख्या : MakeMyTrip ने Microsoft के साथ कॉलेब्रेशन किया है। इस कॉलेब्रेशन में कंपनी की प्लानिंग है कि वह AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का इस्तेमाल कर प्लेटफॉर्म पर वॉइस-असिस्टेंट सर्विस शुरू करेगी, जिसकी मदद से यूजर्स भारतीय भाषाओं में अपनी छुट्टियों की बुकिंग कर सकेंगे।
- अन्तर्राष्ट्रीय आर्गानिया दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 08 मई
(B) 09 मई
(C) 10 मई
(D) 11 मई
उत्तर : (C) 10 मई
व्याख्या : हर साल 10 मई को, आर्गानिया का अंतर्राष्ट्रीय दिवस या आर्गन ट्री का अंतर्राष्ट्रीय दिवस दुनिया भर में आर्गन पेड़ के पर्यावरणीय महत्व के बारे में जागरूकता और समझ को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। इस अवकाश की स्थापना यूनेस्को द्वारा 2021 में की गई थी।
- हाल ही में जारी फिच रेटिंग्स के अनुसार भारत की जीडीपी दर वर्ष 2023-24 में कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?
(A) 5 प्रतिशत
(B) 6 प्रतिशत
(C) 7 प्रतिशत
(D) 8 प्रतिशत
उत्तर : (B) 6 प्रतिशत
व्याख्या : फिच रेटिंग्स ने भारत के लिए अपने 2023-24 के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के विकास के अनुमान को वैश्विक मांग के साथ उच्च मुद्रास्फीति और ब्याज दरों से विपरीत परिस्थितियों का हवाला देते हुए 6.2 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत कर दिया है, वहीं रिपोर्ट के अनुसार देश की अर्थव्यवस्था 2024-25 तक 6.9 प्रतिशत की अनुमानित दर के बजाए 6.7 प्रतिशत रह सकती है।
- हाल ही में MyGov ने किस मंत्रालय के सहयोग से एक सिंगिंग टैलेंट हंट ‘युवा प्रतिभा’ लॉन्च किया है?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) संस्कृति मंत्रालय
(C) युवा खेल मंत्रालय
(D) वित मंत्रालय
उत्तर : (B) संस्कृति मंत्रालय
व्याख्या : विभिन्न गायन विधाओं में नई और युवा प्रतिभाओं का चयन तथा उनकी पहचान करके राष्ट्रीय तौर पर जमीनी स्तर पर भारतीय संगीत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, संस्कृति मंत्रालय के सहयोग से MyGov बुधवार, 10 मई 2023 को एक सिंगिंग टैलेंट हंट ‘युवा प्रतिभा’ लॉन्च किया ।
- हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार 60 प्रतिशत वैश्विक मातृ मृत्यु वाले देशों की सूची में कौन सा देश शीर्ष में है?
(A) इंडोनेशिया
(B) जापान
(C) भारत
(D) चीन
उत्तर : (C) भारत
व्याख्या : वैश्विक मातृ मृत्यु, जन्मजात मृत और नवजात मृत्यु के 60 प्रतिशत और जीवित बच्चों के जन्म का 51 प्रतिशत हिस्सा दुनिया के सिर्फ इन 10 देश में हैं और भारत उन 10 देशों की सूची में सबसे ऊपर है। डब्ल्यूएचओ (WHO), यूनिसेफ (UNICEF) और यूएनएफपीए (UNFPA) द्वारा प्रगति ट्रैकिंग रिपोर्ट में ताजा प्रकाशित अनुमान मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केप टाउन में चल रहे ‘अंतरराष्ट्रीय मातृ नवजात स्वास्थ्य सम्मेलन’ (IMNHC 2023) में लॉन्च किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, 2020-2021 में विश्व स्तर पर संयुक्त रूप से करीब 45 लाख मौतें हुईं। जिनमें मातृ मृत्यु (2.9 लाख), जन्मजात मृत (19 लाख) और नवजात मृत्यु (23 लाख) शामिल है।
- लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2023 किसने जीता ?
(A) कार्लोस अल्कराज
(B) क्रिश्चियन एरिक्सन
(C) लियोनेल मेस्सी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) लियोनेल मेस्सी
व्याख्या : अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर 2023 जीता।
Daily Current Affairs in Hindi -11 May 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- Brief Geography of District Chamba -HP
- Himachal Pradesh GK MCQ Part -1
- IDBI Bank Ltd Specialist Cadre Officers Recruitment 2025 – Apply Online
- HP CU Dharamshala Finance Officer Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -April 2025