Daily Current Affairs in Hindi -13 May 2023
- पादप स्वास्थ्य का अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है ?
(A) 9 मई
(B) 10 मई
(C) 11 मई
(D) 12 मई
उत्तर : (D) 12 मई
व्याख्या : पादप स्वास्थ्य का अंतर्राष्ट्रीय दिवस प्रतिवर्ष 12 मई को मनाया जाता है। लोगों, पर्यावरण और अर्थव्यवस्था की भलाई के लिए पौधों के स्वास्थ्य की रक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए दिसंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इस दिन की घोषणा की गई थी। अंतर्राष्ट्रीय पादप स्वास्थ्य दिवस 2023 की थीम “सभी के लिए पादप स्वास्थ्य: पौधों की रक्षा, जीवन की रक्षा” है।
- अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के 29वें द्विवार्षिक अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन कहां आयोजित हुआ?
(A) जयपुर
(B) नई दिल्ली
(C) गांधीनगर
(D) भोपाल
उत्तर : (C) गांधीनगर
व्याख्या : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांधीनगर (गुजरात) में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक महासंघ के 29वें द्विवार्षिक अखिल भारतीय शिक्षा संघ अधिवेशन में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस सम्मेलन का विषय ‘शिक्षक – शिक्षा परिवर्तन के केंद्र बिन्दु’ है।
- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री को भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखंड
(D) गुजरात
उत्तर : (B) उत्तर प्रदेश
व्याख्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतरत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मुंबई के श्री षणमुखानंद ऑडिटोरियम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतरत्न डॉ. अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित किया है।
- विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के मुक्केबाज दीपक कुमार ने कौन सा पदक जीता ?
(A) रजत पदक
(B) कांस्य पदक
(C) स्वर्ण पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) कांस्य पदक
व्याख्या : ताशकंद में आईबीए पुरुष विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के तीनों मुक्केबाजों ने कांस्य पदक जीते।मोहम्मद हुसामुद्दीन घुटने की चोट के कारण 57 किलोग्राम भार वर्ग के सेमीफाइनल में क्यूबा के साइदेल होर्ता के खिलाफ नहीं उतर सके। अंतिम चार में पहुंचने की वजह से उनका कांस्य पदक पहले ही पक्का हो गया था। दीपक कुमार सेमीफाइनल में फ्रांस के बिलाल पेनामा के खिलाफ तीन-चार से पराजित हो गए। निशांत देव को सेमी-फाइनल में कज़ाकिस्तान के अस्लानबेक ने हरा दिया।
- हाल ही में किसने फूड डिलीवरी ऐप “वायु” लॉ़न्च किया है?
(A) अशनिर ग्रोवर
(B) सुनील शेट्टी
(C) अमन गुप्ता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) सुनील शेट्टी
व्याख्या : एंटरटेनमेंट जगत के जाने माने एक्टर सुनील शेट्टी ने अपने फूड डिलीवरी ऐप को लॉ़न्च किया है जिसे वायु नाम दिया गया है। यह स्विगी या जोमैटो से सस्ता हो सकता है। ये सेवा केवल मुम्बई वालों के लिए है।
- हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस बीमारी की वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की समाप्ति की घोषणा की?
(A) कोरोना
(B) मंकीपॉक्स
(C) कैंसर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) मंकीपॉक्स
व्याख्या : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मई को दुर्लभ लेकिन संभावित गंभीर बीमारी mpox जिसे पहले मंकीपॉक्स के रूप में जाना जाता था, के लिए वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की समाप्ति की घोषणा की। WHO के अनुसार, जनवरी 2022 से 111 देशों में 87,000 से अधिक mpox मामले और 140 मौतें हुई हैं ।
- विश्व भर में हर वर्ष कब “अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस” मनाया जाता है?
(A) 9 मई
(B) 10 मई
(C) 11 मई
(D) 12 मई
उत्तर : (D) 12 मई
व्याख्या : नर्सों की सेवाओं का सम्मान करने के लिए विश्व भर में 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस 2023 की विषय “हमारी नर्सें हमारा भविष्य” है।
- किस हवाई अड्डे को भारत का पहला रीडिंग लाउंज मिला है?
(A) दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) वाराणसी
(D) जयपुर
उत्तर : (C) वाराणसी
व्याख्या : लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय (एलबीएसआई) हवाई अड्डा वाराणसी, भारत का पहला ऐसा हवाई अड्डा बन गया है, जहां रीडिंग लाउंज लगा है। लाउंज के पुस्तकालय में काशी पर पुस्तकों के अलावा प्रधानमंत्री युवा योजना के तहत प्रकाशित युवा लेखकों की पुस्तकों के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में साहित्य और पुस्तकों का संग्रह है। वाराणसी हवाई अड्डा देश का पहला हवाई अड्डा बन गया है जिसमें मुफ्त रीडिंग लाउंज है।
- आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान ने कौन सा पदक जीता?
(A) स्वर्ण पदक
(B) रजत पदक
(C) कांस्य पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) कांस्य पदक
व्याख्या : रिदम सांगवान ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अजरबैजान के बाकू में आईएसएसएफ विश्व कप 2023 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।
- हाल ही में आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी कौन बने?
(A) सूर्यकांत यादव
(B) यशस्वी जायसवाल
(C) विराट कोहली
(D) रोहित शर्मा
उत्तर : (B) यशस्वी जायसवाल
व्याख्या : राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 12 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। 149 रनों का पीछा करते हुए, जायसवाल ने 2018 में केएल राहुल के 14 गेंदों के अर्धशतक को पार करते हुए केवल 13 गेंदों में 50 रन बनाकर इतिहास रच दी। उन्होंने केकेआर के पैट कमिंस को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2022 में 14 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
Daily Current Affairs in Hindi -13 May 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025
- HP Pashu Mitra Bharti 2025 Notification And Application Form