Daily Current Affairs in Hindi -14 May 2023
- हाल ही में विश्व प्रवासी पक्षी दिवस कब मनाया गया?
(A) 12 मई
(B) 13 मई
(C) 10 मई
(D) 11 मईयu
उत्तर : (B) 13 मई
व्याख्या : साल में दो बार मई और अक्टूबर माह के दूसरे शनिवार को विश्व प्रवासी पक्षी दिवस मनाया जाता है। जो इस साल 13 मई को मनाया जाएगा। विश्व प्रवासी पक्षी दिवस को मनाने का मकसद प्रवासी पक्षियों के बारे में लोगों की जागरूकता बढ़ाना है। इस साल विश्व प्रवासी पक्षी दिवस 2023 की थीम “जल: सतत पक्षी जीवन” (Water: Sustaining Bird Life) है।
- हाल ही में किसने देश की पहली विशेष वेधशाला, लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी (LIGO) की आधारशिला रखी?
(A) नितिन गड़करी
(B) नरेंद्र मोदी
(C) अमित शाह
(D) डॉ हर्षवर्धन सिंह
उत्तर : (B) नरेंद्र मोदी
व्याख्या : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस, 11 मई के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली विशेष वेधशाला, लेजर इंटरफेरोमीटर ग्रेविटेशनल वेव ऑब्जर्वेटरी (LIGO) की आधारशिला रखी। इस परियोजना के पूरा होने के बाद भारत अब दुनिया के उन चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जिनके पास गुरुत्वीय तरंगों के अध्ययन की वेधशालाएं हैं।अमेरिका में 2 और जापान व इटली में इस तरह की एक-एक वेधशालाएं मौजूद हैं।
- गृह मंत्रालय द्वारा “एनएफटी , एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा’ विषय पर G-20 सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
(A) नई दिल्ली
(B) गुरुग्राम
(C) भोपाल
(D) जयपुर
उत्तर : (B) गुरुग्राम
व्याख्या : गृह मंत्रालय 13 और 14 जुलाई, 2023 को गुरुग्राम, हरियाणा में “एनएफटी (Non Fungible Tokens), एआई और मेटावर्स के युग में अपराध और सुरक्षा’ विषय पर G-20 सम्मेलन आयोजित करेगा। दो दिवसीय सम्मेलन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY), विदेश मंत्रालय (MEA), राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय (NSCS) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) इस आयोजन में साझेदार होंगे।
- हाल ही में चार दिवसीय बाजरा उत्सव (श्री अन्न महोत्सव) कहां शुरू हुआ?
(A) भोपाल
(B) देहरादून
(C) नई दिल्ली
(D) गांधीनगर
उत्तर : (B) देहरादून
व्याख्या : उत्तराखंड में, मोटे अनाज के स्वास्थ्य लाभों के बारे में जन जागरूकता पैदा करने और इस श्रेणी में फसल उगाने की राज्य की क्षमता पर विचार-विमर्श करने के लिए देहरादून में चार दिवसीय बाजरा उत्सव (श्री अन्न महोत्सव) 13 मई से शुरू हुआ।
- हाल ही में प्रतिष्ठित गोविंद स्वरूप लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 किसे मिला?
(A) राज भाटिय़ा
(B) जयंत विष्णु नारलीकर
(C) योगी आदित्य नाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) जयंत विष्णु नारलीकर
व्याख्या : एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया (ASI) ने हाल ही में खगोल विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय व्यक्तियों को सम्मानित करने के लिए प्रतिष्ठित गोविंद स्वरूप लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड की स्थापना की है। उद्घाटन समारोह में, पुरस्कार प्रसिद्ध खगोलशास्त्री, जयंत विष्णु नारलीकर को प्रदान किया गया।
- वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव 2023 के पांचवे संस्करण का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(A) मुंबई
(B) देहरादून
(C) तिरुवनंतपुरम
(D) नई दिल्ली
उत्तर : (C) तिरुवनंतपुरम
व्याख्या : केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में एक से पांच दिसंबर के बीच वैश्विक आयुर्वेद महोत्सव (जीएएफ 2023) के पांचवे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जीएएफ 2023 की थीम ‘‘स्वास्थ्य सेवा में उभरती चुनौतियां तथा पुनरुत्थानशील आयुर्वेद’’ है।
- हाल ही में किसे ट्विटर के नए सीईओ नियुक्त किया गया?
(A) सिद्धार्थ शर्मा
(B) लिंडा याकारिनो
(C) टीम कुक
(D) एंडी जैसी
उत्तर : (B) लिंडा याकारिनो
व्याख्या : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) ट्विटर की नई सीईओ हैं। लिंडा अगले हफ्तों में ट्विटर की कमान संभाल लेंगी।
- किस अभिनेता को बर्लिन में आयोजित हो रहे विशेष ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को प्रेरित करने और समर्थन करने के लिए चुना गया है?
(A) सलमान खान
(B) अक्षय कुमार
(C) आयुष्मान खुराना
(D) शाहरुख खान
उत्तर : (C) आयुष्मान खुराना
व्याख्या : बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को 16 जून से 25 जून तक बर्लिन में होने वाले बौद्धिक विकलांग व्यक्तियों के लिए आगामी विशेष ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को प्रेरित करने और समर्थन करने के लिए चुना गया है। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना स्पेशल ओलंपिक के लिए जाने वाले एथलीटों का हौसला बढ़ाएंगे।
- हाल ही में किसने iDrone पहल के तहत ड्रोन द्वारा ब्लड बैग की डिलीवरी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है?
(A) आईसीएमआर
(B) WHO
(C) स्वास्थ्य मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) आईसीएमआर
व्याख्या : भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने हाल ही में अपनी iDrone पहल के तहत ड्रोन द्वारा ब्लड बैग की डिलीवरी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
- हाल ही में किस वितिय संस्था ने ‘100 दिन 100 भुगतान’ अभियान शुरू किया?
(A) नीति आयोग
(B) आरबीआई
(C) एलआईसी
(D) एचडीएफसी
उत्तर : (B) आरबीआई
व्याख्या : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज बैंकों के लिए ‘100 दिन 100 भुगतान’ अभियान की घोषणा की जो 1 जून से शुरू होगा। देश के हर जिले में प्रत्येक बैंक के शीर्ष ‘100 अदाव जमा राशियों’’ का पता लगाया जा सकता है और ‘100 दिनों’ के भीतर निपटाया जा सकता है।
Daily Current Affairs in Hindi -14 May 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- Brief Geography of District Chamba -HP
- Himachal Pradesh GK MCQ Part -1
- IDBI Bank Ltd Specialist Cadre Officers Recruitment 2025 – Apply Online
- HP CU Dharamshala Finance Officer Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -April 2025