Daily Current affairs in Hindi -16 March 2023
- विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 14 मार्च
(B) 15 मार्च
(C) 16 मार्च
(D) 17 मार्च
उत्तर : (B) 15 मार्च
व्याख्या : 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य उपभोक्ता कार्यकर्ताओं के अधिकारों के बारे में जागरुकता बढ़ाता है। इस दिन का विषय- उपभोक्ता प्रचारकों को स्वच्छ ऊर्जा से परिवर्तन करना है। विश्व उपभोक्ता अधिकार की शुरुआत 1983 में की गई थी।
- मेघालय का पहला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कहां शुरू हुआ?
(A) शिलांग
(B) चेरापूंजी
(C) तुरा
(D) बाघमारा
उत्तर : (A) शिलांग
व्याख्या : मेघालय का पहला अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव शिलांग में शुरू हुआ। पांच दिवसीय आयोजन की शुरूआत राजकीय केन्द्रीय पुस्तकालय में हुई। इसका उद्धाटन राज्य के पर्यटन मंत्री पॉल लिंगदोह ने किया।पांच दिन के इस आयोजन में चार अलग-अलग स्थानों पर 40 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। फिल्म महोत्सव का आयोजन मेघालय फिल्म निर्माता संघ, पयर्टन विभाग के सहयोग से कर रहा है। समारोह का समापन 18 मार्च को होगा।
- “आधारभूत पशुपालन सांख्यिकी 2022” के अनुसार वर्ष 2021-22 के दौरान दूध उत्पादन में कितने प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई?
(A) 8.55 प्रतिशत
(B) 7.25 प्रतिशत
(C) 5.29 प्रतिशत
(D) 6.78 प्रतिशत
उत्तर : (C) 5.29 प्रतिशत
व्याख्या : केंद्रीय मत्स्यपालन, पशुपालन विभाग द्वारा वार्षिक प्रकाशन ‘आधारभूत पशुपालन सांख्यिकी 2022’ जारी किया गया। वर्ष 2021-22 के दौरान देश में दूध का कुल उत्पादन 221.06 मिलियन टन रहा। वर्ष 2021-22 के दौरान दूध उत्पादन में 5.29% की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई। देश में शीर्ष पांच प्रमुख दूध उत्पादक राज्य राजस्थान (15.05%), उत्तर प्रदेश (14.93%), मध्य प्रदेश (8.06%), गुजरात (7.56%) और आंध्र प्रदेश (6.97%) रहे।
- दूसरे देश से आयातित CO2 को समुद्र के नीचे दफनाने वाला विश्व का पहला देश कौन बना?
(A) पाकिस्तान
(B) डेनमार्क
(C) श्रीलंका
(D) इंडोनेशिया
उत्तर : (B) डेनमार्क
व्याख्या : डेनमार्क ने उत्तरी सागर के 1,800 मीटर नीचे कार्बन डाइऑक्साइड को स्टोर करने के लिए एक परियोजना शुरू की है, जिससे यह दूसरे देश से आयातित CO2 को दफनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है। CO2 कब्रिस्तान परियोजना, जहां वातावरण को और अधिक गर्म होने से रोकने के लिए कार्बन इंजेक्ट एक पुराने तेल क्षेत्र की साईट पर किया जाता है।
- SIPRI की हाल ही की रिपोर्ट के अनुसार 2022 में विश्व का अग्रणी हथियार आयातक देश कौन सा बना?
(A) जापान
(B) भारत
(C) रूस
(D) चीन
उत्तर : (B) भारत
व्याख्या : स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार भारत 2022 में विश्व का अग्रणी हथियार आयातक बना। रिपोर्ट के निष्कर्षों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में, अमेरिका के पास विश्व का सबसे बड़ा सैन्य व्यय था, जो वैश्विक हिस्सेदारी का 40% था, इसके बाद रूस (16%), और फ्रांस (11%) का स्थान था।
- IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का उद्घाटन किसने किया?
(A) अनुराग सिंह ठाकुर
(B) नितिन गडकरी
(C) नरेंद्र मोदी
(D) पियूष गोयल
उत्तर : (A) अनुराग सिंह ठाकुर
व्याख्या : IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 15 मार्च से नई दिल्ली में शुरू हुआ। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इंदिरा गांधी खेल परिसर में इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (IBA) के प्रेसिडेंट उमर क्रेमलेव और बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (BFI) के प्रेसिडेंट अजय सिंह भी मौजूद थे।
- सिलिकॉन वैली बैंक का सीईओ किसे चुना गया?
(A) शैलेश पाठक
(B) टिम मेयोपोलोस
(C) बी. स्मिथ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) टिम मेयोपोलोस
व्याख्या : फैनी मॅई के पूर्व सीईओ टिम मेयोपोलोस को फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) द्वारा निष्क्रिय एसवीबी वित्तीय समूह की सहायक कंपनी सिलिकॉन वैली बैंक का सीईओ चुना गया।
- हाल ही में डीआरडीओ द्वारा कहां पावर टेक ऑफ (PTO) शाफ्ट का सफल उड़ान परीक्षण किया गया?
(A) तिरुवनंतपुरम
(B) कोच्चि
(C) बेंगलुरु
(D) गोवा
उत्तर : (C) बेंगलुरु
व्याख्या : 14 मार्च को बेंगलुरु में लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस पर डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) द्वारा पावर टेक ऑफ (PTO) शाफ्ट का सफल उड़ान परीक्षण किया गया। एलसीए तेजस लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन (एलएसपी)-3 विमान पर पीटीओ शाफ्ट का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया गया।
- भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम का स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया है?
(A) उमेश सिन्हा
(B) अजय गर्ग
(C) शशिकांत जगन्नाथ वानी
(D) दिनेश मोहंती
उत्तर : (C) शशिकांत जगन्नाथ वानी
व्याख्या : विद्युत मंत्रालय ने शशिकांत जगन्नाथ वानी को भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। इनकी नियुक्ति तीन साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक के लिए की गयी है। सतलुज जल विद्युत निगम भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है इसकी स्थापना 1988 में की गयी थी। यह पनबिजली उत्पादन और वितरण में शामिल है।
- स्विस एजेंसी IQ एयर की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट के अनुसार सबसे प्रदूषित देश कौन सा है?
(A) बांग्लादेश
(B) चाड
(C) भारत
(D) बहरीन
उत्तर : (B) चाड
व्याख्या : हवा में प्रदूषण की जांच करने वाली स्विस एजेंसी IQ एयर ने मंगलवार को वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट जारी की। इसमें 131 देशों का डेटा 30,000 से अधिक ग्राउंड बेस मॉनिटरों से लिया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे प्रदूषित देश चाड है। इराक, पाकिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवे स्थान पर है। भारत आठवें स्थान पर है।
Daily Current affairs in Hindi -16 March 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current affairs in Hindi
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025