Daily Current affairs in Hindi -25 March 2023
- प्रति वर्ष विश्व क्षय रोग दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 15 जनवरी
(B) 14 मार्च
(C) 24 मार्च
(D) 27 मार्च
उत्तर : (C) 24 मार्च
व्याख्या : क्षय रोग के बारे में जागरूकता बढ़ाने और वैश्विक टीबी महामारी से निपटने के लिए समय पर कार्रवाई को प्रोत्साहित करने हेतु हर साल 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस मनाया जाता है।वर्ष 2023 का विषय है – “हां! हम टीबी को समाप्त कर सकते हैं!”
- यूनेस्को द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की कितने प्रतिशत आबादी के पास सुरक्षित पेयजल नहीं है?
(A) 50 प्रतिशत
(B) 26 प्रतिशत
(C) 33 प्रतिशत
(D) 11 प्रतिशत
उत्तर : (B) 26 प्रतिशत
व्याख्या : न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र 2023 जल सम्मेलन में यूनेस्को द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया की 26 प्रतिशत आबादी के पास सुरक्षित पेयजल नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार 46 प्रतिशत आबादी के पास सुरक्षित रूप से प्रबंधित स्वच्छता तक पहुंच नहीं है।
- जी 20 की पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्ल्यूजी) बैठक कहां आयोजित की जाएगी?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) बेंगलुरु
(D) भोपाल
उत्तर : (A) मुंबई
व्याख्या : भारत की जी-20 अध्यक्षता के अधीन पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्ल्यूजी) बैठक मुंबई में 28 से 30 मार्च, 2023 तक आयोजित की जाएगी। इस तीन दिवसीय बैठक के दौरान वैश्विक व्यापार और निवेश में तेजी लाने के उद्देश्य से जी-20 सदस्य देशों, आमंत्रित देशों, क्षेत्रीय समूहों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 100 से अधिक प्रतिनिधि चर्चाओं में शामिल होंगे।
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स कहां अपना पहला अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रहा है?
(A) मुंबई
(B) नई दिल्ली
(C) भोपाल
(D) जयपुर
उत्तर : (B) नई दिल्ली
व्याख्या : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स 24 मार्च से U20 एंगेजमेंट इवेंट्स के तहत पहला अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल आयोजित कर रहा है। अर्बन क्लाइमेट फिल्म फेस्टिवल 24 मार्च को नई दिल्ली के एम एल भरतिया ऑडिटोरियम में लॉन्च किया गया।
- हाल ही में किसने ‘मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) पियूष गोयल
(D) अनुराग सिंह ठाकुर
उत्तर : (B) अमित शाह
व्याख्या : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 24 मार्च को बेंगलुरु में ‘मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा’ पर क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। सम्मेलन में 5 दक्षिणी राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट 2023’ का उद्घाटन किया?
(A) लखनऊ
(B) वाराणसी
(C) भोपाल
(D) जयपुर
उत्तर : (B) वाराणसी
व्याख्या : प्रधानमंत्री ने आज वाराणसी वन वर्ल्ड टीबी समिट 2023 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने “वार्षिक भारत टीबी रिपोर्ट 2023” का विमोचन किया, जो 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में देश के प्रयासों का संकलन है।
- हाल ही में किसने क्रिकेट फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप ‘CrickPe’ लॉन्च किया?
(A) विजय शेखर शर्मा
(B) अशनीर ग्रोवर
(C) रितेश अग्रवाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अशनीर ग्रोवर
व्याख्या : भारतपे के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (अशनीर ग्रोवर) ने एक नया क्रिकेट फैंटेसी स्पोर्ट्स ऐप (क्रिकेट फैंटेसी ऐप) पेश किया है। अशनीर ग्रोवर का तीसरा यूनिकॉर्न आधिकारिक रूप से अपना पहला आक्रामक, फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म क्रिकपे लॉन्च किया है।
- चौथी एशियाई खो-खो चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में किस देश की टीम ने खिताब जीता ?
(A) भारत
(B) नेपाल
(C) बांग्लादेश
(D) श्रीलंका
उत्तर : (A) भारत
व्याख्या : भारत की पुरुष और महिला टीमों ने असम के तमलपुर में संपन्न हुई चौथी एशियाई खो-खो चैंपियनशिप में नेपाल को हराकर खिताब जीत लिए हैं। पुरुष और महिला वर्गों में श्रीलंका और बांग्लादेश ने तीसरा स्थान हासिल किया।
- हाल ही में प्रदीप सरकार का निधन हुआ। वे कौन थे?
(A) लेखक
(B) पत्रकार
(C) निर्देशक
(D) गायक
उत्तर : (C) निर्देशक
व्याख्या : प्रदीप सरकार , एक प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक जिन्होंने परिणीता और मरदानी जैसी सफल फिल्मों का निर्देशन किया, 67 साल की उम्र में उनका निधन हो गया।
- ‘ए मैटर ऑफ द हार्ट: एजुकेशन इन इंडिया’ पुस्तक के लेखक कौन है?
(A) कर्ण सिंह
(B) अनुराग वैहर
(C) रचना विस्वात
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अनुराग वैहर
व्याख्या : अनुराग बेहर , अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सीईओ और अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय के संस्थापक उपाध्यक्ष, ने एक नई यात्रा विषयक पुस्तक लिखी है जिसका शीर्षक है ‘ ए मैटर ऑफ द हार्ट: एजुकेशन इन इंडिया’ यह पुस्तक 110 कहानियों का संग्रह है, जो बेहर के फाउंडेशन काम करने के मामले में शिक्षा पर आधारित है और बड़े शहरों से भारत के बाहर शिक्षा की स्थिति पर प्रकाश डालता है।
Daily Current affairs in Hindi -25 March 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current affairs in Hindi
- Brief Geography of District Chamba -HP
- Himachal Pradesh GK MCQ Part -1
- IDBI Bank Ltd Specialist Cadre Officers Recruitment 2025 – Apply Online
- HP CU Dharamshala Finance Officer Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -April 2025