Daily Current Affairs in Hindi -26 March 2023
- अंतरराष्ट्रीय अजन्मे बच्चे का दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 21 मार्च
(B) 25 मार्च
(C) 12 जनवरी
(D) 14 अप्रैल
उत्तर : (B) 25 मार्च
व्याख्या : हर साल 25 मार्च को विश्वभर के कई देशों एवं संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय अजन्मे बच्चे का दिवस मनाया जाता है। इस दिन की शुरुआत लोगों को अजन्मे बच्चे के अधिकार एवं महत्व के बारे में जागरूक करने के लिए की गई थी। इसके साथ ही इस दिन के ज़रिए गर्भपात की निंदा भी की जाती है ताकि अजन्मे बच्चे के अधिकार को बचाया जा सके। कई देश एवं संस्था इस दिन गर्भवती महिला के अधिकारों के लिए भी कैंपेन चलाते हैं ताकि गर्भवती महिला को सुरक्षा प्रदान की जाए।
- महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 में नीतू घंघास ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण
(B) कांस्य
(C) सिल्वर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) स्वर्ण
व्याख्या : नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने 48 किग्रा वर्ग में मंगोलिया की लुत्सेखान अल्तांसेटसेग को हराकर महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप (Women World Boxing Championship 2023) के फाइनल में स्वर्ण पदक जीत लिया।
- हाल ही में किसे असम का राज्य नागरिक पुरस्कार असम बैभव पुरस्कार प्रदान किया गया?
(A) डॉ तपन कुमार सैकिया
(B) कृष्णा रॉय
(C) गिल्बर्टसन संगमा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) डॉ तपन कुमार सैकिया
व्याख्या : मुंबई के प्रसिद्ध ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ तपन कुमार सैकिया को कैंसर देखभाल में उनके योगदान के लिए असम बैभव पुरस्कार प्रदान किया गया।
- हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना शुरू की ?
(A) गुजरात
(B) छत्तीसगढ़
(C) पंजाब
(D) असम
उत्तर : (B) छत्तीसगढ़
व्याख्या : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानो के हित में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना लागू किया है।
- हाल ही में स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की 36वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता किसने की?
(A) अनुराग सिंह ठाकुर
(B) अमित शाह
(C) डॉ. मनसुख मांडविया
(D) पियूष गोयल
उत्तर : (C) डॉ. मनसुख मांडविया
व्याख्या : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज यहां स्टॉप टीबी पार्टनरशिप की 36वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में “टीबी प्रभावित समुदायों और नागरिक समाज की जवाबदेही रिपोर्ट: घातक असमानता को दूर करने की प्राथमिकताएं” का भी विमोचन किया गया।
- हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित अभय छजलानी का निधन हो गया। वे कौन थे?
(A) निर्देशक
(B) पत्रकार
(C) गायक
(D) अभिनेता
उत्तर : (B) पत्रकार
व्याख्या : इंदौर के वरिष्ठ पत्रकार पद्मश्री से सम्मानित अभय छजलानी का गुरुवार सुबह निधन हो गया।
- किस राज्य की विधानसभा ने ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक को पुन: पारित कर दिया?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) असम
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
उत्तर : (C) तमिलनाडु
व्याख्या : तमिलनाडु विधानसभा ने ऑनलाइन जुए पर प्रतिबंध संबंधी विधेयक को 23 मार्च को सर्वसम्मति से पुन: पारित कर दिया।
- किस कंपनी के सह संस्थापक गॉर्डन मूर का हाल ही में निधन हुआ?
(A) इंटेल
(B) HP
(C) नोकिया
(D) असुस
उत्तर : (A) इंटेल
व्याख्या : इंटेल के सह-संस्थापक और माइक्रोप्रोसेसर उद्योग में अग्रणी गॉर्डन मूर का हवाई में 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। गॉर्डन मूर एक अमेरिकी इंजीनियर और उद्यमी थे। उन्होंने विश्व के सबसे बड़े सेमीकंडक्टर चिप निर्माताओं में से एक, Intel Corporation की सह-स्थापना की।
- एशियाई हॉकी महासंघ ने किस देश के हॉकी संघ को सर्वश्रेष्ठ आयोजक के पुरस्कार से सम्मानित किया?
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) भारत
(D) ब्रिटेन
उत्तर : (C) भारत
व्याख्या : एशियाई हॉकी महासंघ (एएचएफ) ने हॉकी इंडिया को इस साल की शुरुआत में भुवनेश्वर और राउरकेला में एफआईएच पुरुष विश्व कप की सफल मेजबानी के लिए गुरुवार को सर्वश्रेष्ठ आयोजक के पुरस्कार से सम्मानित किया।
- आधिकारिक तौर पर कौन सा देश न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) का सदस्य बन गया?
(A) अफगानिस्तान
(B) नीदरलैंड
(C) मिस्र
(D) यूक्रेन
उत्तर : (C) मिस्र
व्याख्या : मिस्र को आधिकारिक तौर पर ब्रिक्स के न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनडीबी) का सदस्य बन गया, जिसमें भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य देशों के रूप में शामिल हैं। ब्रिक्स के नए विकास बैंक की स्थापना जुलाई 2014 में फोर्टालेजा में छठे ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भागीदार देशों द्वारा एक अंतर-सरकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने के बाद की गई थी।
Daily Current Affairs in Hindi -26 March 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current affairs in Hindi
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025

- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025

- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025

- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025

- HP Pashu Mitra Bharti 2025 Notification And Application Form
