Daily Current Affairs in Hindi -29 January 2023
- ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में महिला सिंगल्स का खिताब किसने जीता ?
(A) एलेना रिबाकिना
(B) अरीना सबालेंका
(C) स्टेफी ग्राफ
(D) क्रिस एवर्ट
उत्तर : (B) अरीना सबालेंका
व्याख्या : बेलारुस की अरीना सबालेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2023 में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। शनिवार को मेलबर्न के रॉड लेवर एरीना में खेले गए फाइनल मुकाबले में सबालेंका ने कजाकिस्तान की एलेना रिबाकिना को 4-6, 6-3, 6-4 से पराजित किया। सबालेंका ने पहली बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है।
- प्रतिवर्ष डेटा गोपनीयता दिवस (Data Privacy Day) कब मनाया जाता है?
(A) 25 जनवरी
(B) 26 जनवरी
(C) 27 जनवरी
(D) 28 जनवरी
उत्तर : (D) 28 जनवरी
व्याख्या : दुनिया भर में हर साल 28 जनवरी को डेटा गोपनीयता दिवस (Data Privacy Day) मनाया जाता है। दिन का उद्देश्य व्यक्तियों को संवेदनशील बनाना और गोपनीयता प्रथाओं और सिद्धांतों का प्रसार करना है।
- ‘शी फीड्स द वर्ल्ड’ कार्यक्रम किसके द्वारा शुरू किया गया है?
(A) पेप्सिको और CARE के द्वारा
(B) वर्ल्ड बैंक द्वारा
(C) नीति आयोग द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) पेप्सिको और CARE के द्वारा
व्याख्या : भारत में पेप्सिको और CARE के द्वारा ‘शी फीड्स द वर्ल्ड’ कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फसल की उपज में वृद्धि करना CARE गरीबी के खिलाफ लड़ने वाला एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है। पेप्सिको एक खाद्य और पेय कंपनी है, जिसमें क्वेकर, लेज़, पेप्सी, कोला आदि जैसे प्रमुख उत्पाद हैं।
- हाल ही में “खादी उत्सव- 2023” का शुभारंभ किसने किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अमित शाह
(C) मनोज कुमार
(D) स्मृति ईरानी
उत्तर : (C) मनोज कुमार
व्याख्या : खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने मुंबई स्थित केवीआईसी मुख्यालय में खादी उत्सव- 23 का शुभारंभ किया। उद्घाटन अवसर पर केवीआईसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री विनीत कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। खादी उत्सव 27 जनवरी से शुरू होकर 24 फरवरी, 2023 तक चलेगा।
- हाल ही में प्रवासियों का पहला सर्वेक्षण कहां शुरू किया गया है?
(A) असम
(B) तेलंगाना
(C) झारखंड
(D) महाराष्ट्र
उत्तर : (C) झारखंड
व्याख्या : पहला झारखंड प्रवासी सर्वेक्षण (JMS) हाल ही में राज्य के 24 जिलों में आयोजित किया गया था। झारखंड प्रवासी श्रम सर्वेक्षण करने वाला एकमात्र राज्य नहीं है। केरल इस क्षेत्र में अग्रणी रहा है , इसके बाद तमिलनाडु और पंजाब जैसे राज्य हैं।
- फरवरी में आयोजित होने वाले “प्रकृति और पक्षी महोत्सव” के 7 वें संस्करण की मेजबानी कौन राज्य करेगा?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर : (C) उत्तर प्रदेश
व्याख्या : उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के विजयसागर पक्षी अभयारण्य में 1-3 फरवरी को यूपी नेचर एंड बर्ड फेस्टिवल के 7 वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा। 1 फरवरी को एक उद्घाटन समारोह के साथ शुरू होने वाले इस महोत्सव में क्षेत्र भ्रमण, समर्पित पैनल सत्र, फोटो प्रदर्शनी, पुस्तक विमोचन और प्रासंगिक साझेदारी घोषणाएं शामिल होंगी।
- केंद्र सरकार ने नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन का नाम बदलकर क्या कर दिया है?
(A) दिल्ली का उद्यान
(B) अमृत उद्यान
(C) राष्ट्रपति उद्यान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) अमृत उद्यान
व्याख्या : राष्ट्रपति भवन का प्रसिद्ध मुगल गार्डन अब ‘अमृत उद्यान’ (Amrit Udyan) के नाम से जाना जाएगा। ये उद्यान साल में एक बार जनता के लिए खुलता है और लोग इस बार 31 जनवरी से इस उद्यान को देखने जा सकते हैं।
- हाल ही में यूनेस्को ने किस देश के ओडेसा को डेंजर साइट में विश्व विरासत नामित किया है?
(A) जापान
(B) यूक्रेन
(C) बांग्लादेश
(D) कोरिया
उत्तर : (B) यूक्रेन
व्याख्या : रूसी सेना यूक्रेन में लगातार हवाई हमले कर रही है। इस कारण विश्व धरोहर स्थल ओडेसा खतरे में है। शहर में एक विशाल सीढ़ी है। सीढ़ियों से नीचे 200 सीढ़ियाँ हैं। यह 1837 में बनाया गया था। सीढ़ी ओडेसा का प्रवेश द्वार है।
- हाल ही में श्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें ‘अवतरण महोत्सव’ को कहां संबोधित किया?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) मध्य प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर : (B) राजस्थान
व्याख्या : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के भीलवाड़ा में भगवान श्री देवनारायण जी के 1111वें ‘अवतरण महोत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित किया।
- हाल ही में वॉक्ससेन विश्वविद्यालय ने किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए कहां प्रोजेक्ट एस्पिरेशन लॉन्च किया है?
(A) असम
(B) तेलंगाना
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर : (B) तेलंगाना
व्याख्या : Woxsen University ने सीमांत किशोरियों को सशक्त बनाने के लिए प्रोजेक्ट एस्पिरेशन लॉन्च किया।वॉक्ससेन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस – डायवर्सिटी, इक्विटी एंड इंक्लूजन ने कक्षा IX-XII, तेलंगाना मॉडल स्कूल और जूनियर कॉलेज की महत्वाकांक्षी लड़कियों के लिए इस परियोजना की परिकल्पना की है।
Daily Current Affairs in Hindi -29 January 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025