Daily Current Affairs (National And International) -09 January 2026
1. वरिष्ठ पर्यावरणविद् माधव गॉडगिल का हाल ही में निधन हो गया, उन्हें किस वर्ष पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था?
(A) 1981
(B) 2006
(C) 2010
(D) 2024
सही उत्तर: (B) 2006
- व्याख्या: प्रसिद्ध पर्यावरणविद् माधव गॉडगिल का निधन पुणे, महाराष्ट्र में हुआ। उन्हें भारत सरकार द्वारा 2006 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इससे पहले 1981 में उन्हें पद्म श्री भी मिला था. वे ‘वेस्टर्न घाट इकोलॉजी एक्सपर्ट पैनल’ (जिसे गॉडगिल कमीशन भी कहा जाता है) के अध्यक्ष थे, जिसने पश्चिमी घाट को इको-सेंसिटिव जोन घोषित करने की सिफारिश की थी.
2. संयुक्त राष्ट्र (UN) ने वर्ष 2026 को किस अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया है?
(A) ग्लेशियर संरक्षण का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(B) शांति और विश्वास का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(C) चारागाह और पशुपालक का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
(D) सहकारिता का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
सही उत्तर: (C) चारागाह और पशुपालक का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष
- व्याख्या: संयुक्त राष्ट्र ने 2026 को ‘चारागाह और पशुपालक का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ (International Year of Rangelands and Pastoralists) घोषित किया है. इसका उद्देश्य पशुपालकों की आजीविका और चारागाहों के संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना है,.
- नोट: UN ने 2026 को ‘महिला किसान का अंतर्राष्ट्रीय वर्ष’ (International Year of the Woman Farmer) भी घोषित किया है.
3. भारत की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन किस राज्य में शुरू की जा रही है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) राजस्थान
सही उत्तर: (C) हरियाणा
- व्याख्या: भारत की पहली हाइड्रोजन पावर्ड ट्रेन हरियाणा राज्य में जिंद और सोनीपत के बीच चलाई जाएगी. इस ट्रेन का निर्माण इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (चेन्नई) द्वारा किया गया है और इसमें 1200 हॉर्स पावर का इंजन लगा है. यह ‘हाइड्रोजन फॉर हेरिटेज’ इनिशिएटिव का हिस्सा है.
4. चर्चा में रहा ‘मेलघाट टाइगर रिजर्व’ भारत के किस राज्य में स्थित है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) उत्तराखंड
सही उत्तर: (B) महाराष्ट्र
- व्याख्या: मेलघाट टाइगर रिजर्व महाराष्ट्र (अमरावती जिला) में स्थित है,. यह हाल ही में इसलिए चर्चा में रहा क्योंकि बॉम्बे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी (BNHS) ने गिद्ध संरक्षण कार्यक्रम के तहत यहाँ 15 गंभीर रूप से संकटग्रस्त (Critically Endangered) गिद्धों को छोड़ा है.
5. हाल ही में सन्यास की घोषणा करने वाले जिनसन जॉनसन (Jinson Johnson) किस खेल से संबंधित हैं?
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) एथलेटिक्स (धावक)
(D) बैडमिंटन
सही उत्तर: (C) एथलेटिक्स (धावक)
- व्याख्या: जिनसन जॉनसन भारत के प्रसिद्ध एथलीट (मिडिल डिस्टेंस रनर) हैं जो 800 मीटर और 1500 मीटर दौड़ में भाग लेते थे. उन्होंने 2018 एशियाई खेलों में 1500 मीटर में गोल्ड मेडल जीता था. हाल ही में उन्होंने सन्यास की घोषणा की है.
6. खबरों में रहा ‘माउंट बुरनी टेलोंग’ ज्वालामुखी किस देश में स्थित है?
(A) जापान
(B) इंडोनेशिया
(C) फिलीपींस
(D) इटली
सही उत्तर: (B) इंडोनेशिया
- व्याख्या: माउंट बुरनी टेलोंग (Mount Burni Telong) ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित है. हाल ही में इसमें विस्फोट होने के कारण यह चर्चा में रहा. यह एक स्ट्रेटो ज्वालामुखी (Strato Volcano) है.
7. विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day) की शुरुआत पहली बार किस वर्ष की गई थी?
(A) 1975
(B) 1949
(C) 2006
(D) 2014
सही उत्तर: (C) 2006
- व्याख्या: विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है. इसे पहली बार 2006 में मनाना शुरू किया गया था. यह 10 जनवरी 1975 को नागपुर में आयोजित ‘प्रथम विश्व हिंदी सम्मेलन’ की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है.
- 2026 की थीम: “Hindi Bridging Traditional Knowledge and Artificial Intelligence”.
8. हाल ही में ‘नागरी अश्वगंधा’ (Nagri Ashwagandha) को जीआई टैग (GI Tag) प्रदान किया गया, यह किस राज्य से संबंधित है?
(A) गुजरात
(B) राजस्थान
(C) तमिलनाडु
(D) केरल
सही उत्तर: (B) राजस्थान
- व्याख्या: नागरी अश्वगंधा राजस्थान के नागौर जिले में उगाया जाता है. वहां की विशेष मिट्टी और पर्यावरणीय परिस्थितियों के कारण इसमें अद्वितीय औषधीय गुण पाए जाते हैं, जिसके लिए इसे जीआई टैग दिया गया है.
9. परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद (AERB) के नए अध्यक्ष कौन नियुक्त किए गए हैं?
(A) डी.के. शुक्ला
(B) ए.के. बाला सुब्रमण्यम
(C) संजय मल्होत्रा
(D) डॉ. सोमनाथ
सही उत्तर: (B) ए.के. बाला सुब्रमण्यम
- व्याख्या: ए.के. बाला सुब्रमण्यम (A.K. Balasubramanian) को परमाणु ऊर्जा नियामक परिषद (AERB) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. उन्होंने डॉ. डी.के. शुक्ला का स्थान लिया है. उन्हें न्यूक्लियर पावर प्लांट की सुरक्षा और डिजाइन में 40 वर्षों का अनुभव है.
10. ‘नेशनल टेक्सटाइल मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस 2026’ का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(A) नई दिल्ली
(B) मुंबई
(C) गुवाहाटी (असम)
(D) सूरत (गुजरात)
सही उत्तर: (C) गुवाहाटी (असम)
- व्याख्या: नेशनल टेक्सटाइल मिनिस्टर्स कॉन्फ्रेंस 2026 का आयोजन असम के गुवाहाटी में किया गया. इसका उद्देश्य केंद्र और राज्यों के बीच नीतियां बनाकर भारत को 2030 तक ‘ग्लोबल टेक्सटाइल मैन्युफैक्चरिंग हब’ बनाना है.
Read Also : Geography of Himachal Pradesh
- Daily Current Affairs (National And International)- 10 January 2026

- HP Pashu Mitra Recruitment District Solan -Application Form Download

- HPU Shimla All Latest Notifications -January 2026

- HP Pashu Mitra Recruitment District Shimla Notification Out

- HP SCERT Solan SJMMSS Examination 2025-26 -Apply Online
