Daily Current Affairs (National And International)- 10 January 2026
- प्रवासी भारतीय दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 1 जनवरी
(B) 9 जनवरी
(C) 4 जनवरी
(D) 10 जनवरी
उत्तर: (B) 9 जनवरी
व्याख्या: यह हर साल 9 जनवरी को मनाया जाता है क्योंकि 9 जनवरी 1915 को महात्मा गांधी जी दक्षिण अफ्रीका से भारत वापस लौटे थे.
- हाल ही में किस भारतीय धावक ने सन्यास की घोषणा की है?
(A) मिल्खा सिंह
(B) हिमा दास
(C) जिनसन जॉनसन
(D) पीटी उषा
उत्तर: (C) जिनसन जॉनसन
व्याख्या: जिनसन जॉनसन भारत के प्रसिद्ध मध्यम दूरी के धावक हैं और उन्होंने 34 वर्ष की आयु में सन्यास की घोषणा की है.
- रूस और किस देश ने फरवरी 2026 के लिए कैरेबियन सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास की घोषणा की है?
(A) भारत
(B) चीन
(C) अमेरिका
(D) जापान
उत्तर: (B) चीन
व्याख्या: रूस और चीन ने कैरेबियन सागर में संयुक्त नौसैनिक अभ्यास की घोषणा की है.
- किस राज्य के नागौरी अश्वगंधा को जीआई टैग (GI Tag) मिला है?
(A) गुजरात
(B) बिहार
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर: (C) राजस्थान
व्याख्या: नागौरी अश्वगंधा राजस्थान का है और इसे अभी जीआई टैग मिला है.
- हाल ही में किसे 2026 के लिए एईआरबी (AERB – परमाणु ऊर्जा नियामक बोर्ड) का चेयरमैन नियुक्त किया गया है?
(A) एस प्रकाश
(B) ए के बाला सुब्रमण्यम
(C) अजय कुमार शुक्ला
(D) तरुण गर्ग
उत्तर: (B) ए के बाला सुब्रमण्यम
व्याख्या: ए के बाला सुब्रमण्यम को एईआरबी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
- हाल ही में ICJS 2.0 रैंकिंग में किस राज्य की पुलिस ने देश में पहला स्थान हासिल किया है?
(A) हरियाणा
(B) उत्तराखंड
(C) असम
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर: (B) उत्तराखंड
व्याख्या: उत्तराखंड की पुलिस ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि हरियाणा दूसरे और असम तीसरे स्थान पर रहा.
- आधार सेवाओं की जानकारी देने के लिए कौन सा शुभंकर (Mascot) लांच किया गया है?
(A) उदय
(B) आधार मित्र
(C) सेवा
(D) उजाला
उत्तर: (A) उदय
व्याख्या: आधार सेवाओं की जानकारी देने के लिए ‘उदय’ नाम का शुभंकर लांच किया गया है.
- माधव गाडगिल का निधन हुआ है, वे कौन थे?
(A) लेखक
(B) पर्यावरणविद
(C) अभिनेता
(D) राजनेता
उत्तर: (B) पर्यावरणविद
व्याख्या: माधव गाडगिल एक प्रसिद्ध पर्यावरणविद थे और 83 वर्ष की उम्र में उनका निधन हुआ.
- हाल ही में भारत सरकार ने 2026 के अंत तक बाल विवाह की दर कितने प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा है?
(A) 20%
(B) 10%
(C) 5%
(D) 15%
उत्तर: (B) 10%
व्याख्या: भारत सरकार ने 2026 के अंत तक बाल विवाह की दर 10% कम करने का लक्ष्य रखा है.
- किस राज्य में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत हुई है?
(A) केरल
(B) कर्नाटक
(C) तमिलनाडु
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर: (A) केरल
व्याख्या: केरल के वायनाड जिले में पेपरलेस कोर्ट की शुरुआत हुई है.
- हाल ही में केंद्र सरकार ने किस राज्य में ₹35 करोड़ की बंदरगाह परियोजनाओं का शुभारंभ किया है?
(A) केरल
(B) ओड़िशा
(C) तमिलनाडु
(D) महाराष्ट्र
उत्तर: (C) तमिलनाडु
व्याख्या: केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में ₹35 करोड़ की बंदरगाह परियोजनाओं का शुभारंभ किया है. - हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने कितने अंतरराष्ट्रीय संगठनों से हटने का आदेश दिया है?
(A) 50
(B) 66
(C) 10
(D) 25
उत्तर: (B) 66
व्याख्या: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 66 अंतरराष्ट्रीय संगठनों से हटने का आदेश दिया है, जिसमें इंटरनेशनल सोलर अलायंस भी शामिल है.
- तक्षशिला के पास ‘भीटीला’ से मिले कुषाण कालीन सिक्कों पर किस शासक की छवि अंकित है?
(A) कनिष्क
(B) विम कडफिसेस
(C) वासुदेव
(D) कुजुल कडफिसेस
उत्तर: (C) वासुदेव
विवरण: पाकिस्तान के आर्कियोलॉजिस्ट की टीम ने तक्षशिला के पास भीटीला से कुषाण कालीन सिक्कों की खोज की है, जिन पर कुषाण वंश के अंतिम महान शासक वासुदेव का चित्र अंकित है,
- परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (Apparel Export Promotion Council) का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया है?
(A) सुधीर सेकरी
(B) ए. शक्तिवेल
(C) संतोष कुमार यादव
(D) सोमेन सेन
उत्तर: (B) ए. शक्तिवेल
विवरण: ए. शक्तिवेल को 2026 में पांचवीं बार अपेरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (AEPC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है,.
- भारत की पहली पूरी तरह से पेपरलेस (Paperless) जिला अदालत कौन सी बनी है?
(A) एर्नाकुलम जिला अदालत
(B) कलपेट्टा जिला अदालत (केरल)
(C) पुणे जिला अदालत
(D) इंदौर जिला अदालत
उत्तर: (B) कलपेट्टा जिला अदालत (केरल)
विवरण: केरल के वायनाड जिले में स्थित कलपेट्टा जिला अदालत भारत की पहली पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस डिस्ट्रिक्ट कोर्ट बन गई है.
- सड़क निर्माण के लिए बायो-बिटुमिन (Bio-Bitumen) का कमर्शियल प्रोडक्शन करने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना है?
(A) अमेरिका
(B) चीन
(C) भारत
(D) जापान
उत्तर: (C) भारत
विवरण: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि भारत सड़क निर्माण के लिए बायो-बिटुमिन का कमर्शियल प्रोडक्शन करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है, जिसे एग्री-वेस्ट (पराली आदि) से बनाया जाता है,.
- ज्ञान रंजन का हाल ही में निधन हो गया, वे किस क्षेत्र से संबंधित थे?
(A) राजनीति
(B) विज्ञान
(C) साहित्य (हिंदी)
(D) खेल
उत्तर: (C) साहित्य (हिंदी)
विवरण: प्रसिद्ध हिंदी साहित्यकार और ‘पहल’ पत्रिका के संपादक ज्ञान रंजन का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया. वे साठोत्तरी हिंदी कथा (1960 के बाद की कहानियों) के लिए प्रसिद्ध थे.
- नई दिल्ली में आयोजित 53वें विश्व पुस्तक मेले (World Book Fair) में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ देश कौन सा है?
(A) फ्रांस
(B) रूस
(C) कतर
(D) सऊदी अरब
उत्तर: (C) कतर
विवरण: नई दिल्ली में आयोजित हो रहे 53वें विश्व पुस्तक मेले में कतर को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में बुलाया गया है.
- हाल ही में NHAI ने किस एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं?
(A) दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे
(B) बेंगलुरु-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे
(C) गंगा एक्सप्रेसवे
(D) पूर्वांचल एक्सप्रेसवे
उत्तर: (B) बेंगलुरु-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे
विवरण: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने बेंगलुरु-विजयवाड़ा एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान 24 घंटे में 28.95 किमी लंबी सड़क बनाने और सर्वाधिक बिटुमिनस कंक्रीट का उपयोग करने के दो गिनीज रिकॉर्ड बनाए हैं.
- ‘पंखुड़ी पोर्टल’ (Pankhuri Portal) किस मंत्रालय के द्वारा लॉन्च किया गया है?
(A) शिक्षा मंत्रालय
(B) गृह मंत्रालय
(C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
(D) संस्कृति मंत्रालय
उत्तर: (C) महिला एवं बाल विकास मंत्रालय
विवरण: महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने महिलाओं और बच्चों से जुड़ी योजनाओं और शिकायतों के निवारण के लिए सिंगल विंडो डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘पंखुड़ी पोर्टल’ लॉन्च किया है.
Read Also : History of Himachal Pradesh
- ECHS Cell Palampur Driver, Peon, Medical Offier And Other Posts Recruitment 2026

- Daily Current Affairs (National And International)- 10 January 2026

- HP Pashu Mitra Recruitment District Solan -Application Form Download

- HPU Shimla All Latest Notifications -January 2026

- HP Pashu Mitra Recruitment District Shimla Notification Out
