Daily Current Affairs (National & International) -01 September 2024
- हाल ही में किन कंपनियों को ‘नवरत्न’ कंपनी का प्रतिष्ठित दर्जा प्रदान किया गया है?
(A) SJVN
(B) NHPC
(C) SECI
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर : (D) उपरोक्त सभी
व्याख्या : केंद्र सरकार ने शुक्रवार (30 अगस्त) को सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड और सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को ‘नवरत्न’ कंपनी का दर्जा दे दिया है। रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 22वीं ‘नवरत्न’ बन गई है, इसके बाद सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 23वीं, एनएचपीसी 24वीं और सतलुज जल विद्युत निगम (SJVN) भारत में 25वीं ‘नवरत्न’ कंपनी बन गई हैं।
- पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत की निशानेबाज़ अवनि लेखरा ने कौन सा पदक जीता ?
(A) कांस्य पदक
(B) स्वर्ण पदक
(C) रजत पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) स्वर्ण पदक
व्याख्या : पेरिस पैरालंपिक में भारत की निशानेबाज़ अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1) स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में वधावन बंदरगाह परियोजना की आधारशिला रखी ?
(A) गोवा
(B) गुजरात
(C) महाराष्ट्र
(D) उत्तर प्रदेश
उत्तर : (C) महाराष्ट्र
व्याख्या : प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर मेंलगभग 76,000 करोड़ रुपये की लागत से वधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी।
- हाल ही में किस देश के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया है ?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) इंग्लैंड
(C) वेस्टइंडीज
(D) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर : (C) वेस्टइंडीज
व्याख्या : वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शैनन गेब्रियल ने गुरुवार को 36 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया।
- हाल ही में किसने ‘प्रोजेक्ट नमन’ लांच किया है ?
(A) भारतीय सेना
(B) केंद्रीय वित मंत्रालय
(C) शिक्षा मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) भारतीय सेना
व्याख्या : भारतीय सेना ने प्रोजेक्ट नमन के पहले चरण की शुरुआत की है। प्रोजेक्ट नमन को डिफेंस पेंशनर्स, वेटरन और उनके परिवारों की मदद के लिए डिजाइन किया गया है।
- पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पी2- महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में रुबीना फ्रांसिस ने कौन सा पदक जीता ?
(A) स्वर्ण पदक
(B) कांस्य पदक
(C) रजत पदक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) कांस्य पदक
व्याख्या : रुबीना फ्रांसिस ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में पी2 – महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।
- हाल ही में Vistara का किस एयरलाइन में विलय होगा ?
(A) एयर सहारा
(B) एयर इंडिया
(C) इंडीगो एयरलाइंस
(D) गो एयर
उत्तर : (B) एयर इंडिया
व्याख्या : विस्तारा का 12 नवंबर से एयर इंडिया में विलय होगा।
- हाल ही में किस देश के सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ को निलंबित किया है ?
(A) चीन
(B) जापान
(C) ब्राजील
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) ब्राजील
व्याख्या : ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट के एक न्यायाधीश ने देश में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ की सेवाएं निलंबित करने का शुक्रवार को आदेश दिया।
- हाल ही में किसने नए कैबिनेट सचिव का पदभार संभाला है ?
(A) बी श्रीनिवासन
(B) डॉ टीवी सोमनाथन
(C) राजीव रस्तोगी
(D) संजीव रैना
उत्तर : (B) डॉ टीवी सोमनाथन
व्याख्या : डॉ. टी. वी. सोमनाथन ने आज श्री राजीव गौबा की सेवानिवृत्ति के बाद भारत सरकार में नए कैबिनेट सचिव के रूप में पदभार संभाला।
- मूडीज रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.8 प्रतिशत से बढाकर कितना कर दिया है ?
(A) 7.5%
(B) 7.0%
(C) 7.2%
(D) 7.6%
उत्तर : (C) 7.2%
व्याख्या : मूडीज रेटिंग्स ने गुरुवार को 2024 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.8% से बढ़ाकर 7.2% कर दिया है।
Daily Current Affairs (National & International) -01 September 2024
Read Also : More National And International Current Affairs
- HP TET JBT Question Paper Pdf November 2025

- AIIMS Bilaspur (HP) Senior Residents Recruitment 2025

- JSV Division Sarkaghat Para Cook And Para Helper Recruitment 2025

- HPPSC Shimla Scientific Assistant And Assistant Director Recruitment 2025 -Apply Online

- HPPSC Shimla HPFS (ACF) Preliminary Examination, 2025 Result
