ECHS Polyclinic Bakloh Driver Recruitment 2024
ईसीएचएस, प्रत्येक पद के प्रति निर्दिष्ट मानदंड के अनुसार एक वर्ष की अवधि हेतु, एक अतिरिक्त वर्ष की अवधि हेतु नवीकरणीय/ अधिकतम आयु की प्राप्ति तक, जोकि उम्मीदवार के प्रदर्शन/अन्य शर्तों के अधीन होगा, हेतु ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक टाईप ‘डी’ बकलोह में अनुबंध आधार पर निम्नलिखित नॉन मेडीकल स्टाफ की नियुक्ति के लिये आवेदन आमंत्रित करता है।
पदों का ब्यौरा :
| पद का नाम | पदों की संख्या |
| चालक (Driver) | 01 |
न्यूनतम योग्यता :
मूल योग्यता- शिक्षा – 8 कक्षा 1 एमटी चालक (सशस्त्र बल
कार्य अनुभव – न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव चालक के तौर पर वांछनीय विशेषता भारी वाहन चालन का लाईसेंस। 10 वर्ष से अधिक का अनुभव
शर्ते व नियम :
शर्ते व नियम, आवेदन फार्म तथा वेतन हेतु-कृपया हमारी वेबसाईट www.echs.gov.in. देखें। अतिरिक्त जानकारी हेतु कृपया स्टेशन मुख्या. (ईसीएचएस सेल) डलहौजी कैंट में टेलीफोन न. 91-1899292159, व ई-मेल आईडी: echsdal@gmail.com पर संपर्क करें। विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक को भी संपर्क किया जा सकता है। प्राथमिकता पूर्व सैनिक को दी जाऐगी।
आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि :
अहार्य प्रारूप के अनुसार आवेदन तथा शैक्षणिक योग्यता के समर्थन में दस्तावेजों की स्व. सत्यापित प्रतियों और कार्य अनुभव के साथ डूप्लीकेट में 25 जून, 2024 तक ओआईसी, स्टेशन मुख्या (ईसीएचएस सैल) डलहौजी कैंट में जमा करवाए जाएंगे। 25 जून, 2024 के बाद प्राप्त कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाऐगा।
साक्षात्कार की तिथि, समय व स्थान :
उम्मीदवार को साक्षात्कार हेतु स्टेशन मुख्यालय द्वारा निर्दिष्ट तिथि एवं समय (संभवतः जुलाई 2024, फोन पर बता दिया जाएगा) पर स्टेशन मुख्यालय (ईसीएचएस सैल) डलहौजी में पहुंच जाना चाहिए। उम्मद्वारों को साक्षात्कार के समय 10वीं / मैट्रिक, 10+2 व ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा/कोर्स के अपने सभी मूल प्रमाणपत्र/ अंकतालिकाएं/डिग्री, कार्य अनुभव तथा डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, सर्विस रिकॉर्ड व 02 पासपोर्ट आकार की रंगीन फोटो साथ लानी होगी। टीए/डीए स्वीकार्य नहीं है। केवल क्वालीटेटिव अहार्यताओं को पूरा करने वाले ही आवेदन कर सकते है।
| Notification | Click here |
| Application form | Click here |
| Join WhatsApp | Click here |
ECHS Polyclinic Bakloh Driver Recruitment 2024
Read Also : More Himachal Pradesh Latest Govt Job Notification
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025

- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025

- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025

- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025

- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025
