Himachal Pradesh Current Affairs -1st Week of December 2023
- हाल ही में हिमाचल की किस महिला को अमेरिका के पेंसिल्वेनिया के गवर्नर की सलाहकार नियुक्त किया गया?
उत्तर : डा. वसु सिंह।
व्याख्या : हिमाचल की बेटी डा. वसु सिंह यूएस में पेंसिल्वेनिया के गवर्नर की सलाहकार नियुक्त हुई हैं। पेंसिल्वेनिया के गवर्नर जोश शपिरो ने डा.वसु को राज्य के हेल्थ एडवाइजर के रूप में नियुक्ति दी है। पेशे से डाक्टर वसु वहां पर मेडिकल डायरेक्टर हैं। एशियन-अमरीकन अफेयर कमीशन में गवर्नर द्वारा यह नियुक्तियां की जाती हैं। डा. वसु को यह जिम्मा दूसरी बार दिया गया है। इससे पहले भी वह गर्वनर के सलाहकार के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।
- हिमाचल प्रदेश सरकार ने किन दो परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कॉन्क्लेव एंड अवॉर्ड्स -2023 में दो अवॉर्ड्स जीते?
उत्तर : मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 और हिम परिवार परियोजना
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश सरकार ने हाल ही में लेह में आयोजित डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कॉन्क्लेव एंड अवार्ड्स-2023 के 12वें संस्करण में दो प्रतिष्ठित पुरस्कार हासिल किए हैं। यह कार्यक्रम गोव कनेक्ट एंड इलॉग मीडिया ने लद्दाख के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से सरकारी क्षेत्र में डिजिटल तकनीक के माध्यम से उत्कृष्ट योगदान के लिए आयोजित किया गया। डिजिटल टेक्नोलॉजीज और गवर्नेंस विभाग (डीटी एंड जी) के तहत मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 और हिम परिवार परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए यह पुरस्कार प्रदान किए गए।
- हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग की पहली महिला इंजीनियर इन चीफ कौन बनी?
उत्तर : अंजू शर्मा।
व्याख्या : अंजू शर्मा हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) की पहली महिला इंजीनियर इन चीफ (First Women Engineer In Chief) बन गई हैं।
- एनएसओ के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार, साल 2023 के जुलाई-सितंबर तिमाही में हिमाचल प्रदेश में कितने प्रतिशत बेरोजगारी रही?
उत्तर : 33.9 प्रतिशत।
व्याख्या : एनएसओ के आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के अनुसार, साल 2023 के जुलाई-सितंबर तिमाही में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर हिमाचल और राजस्थान में रही। इस सर्वेक्षण शहरों में 15 से 29 वर्ष के बेरोजगारों पर किया गया था। इसके अनुसार हिमाचल प्रदेश में सबसे अधिक 33.9 प्रतिशत बेरोजगारी दर देखी गई। इस मामले में दूसरे नंबर पर राजस्थान रहा जहां बेरोजेगारी दर 30.2 प्रतिशत रही।
- हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस शैक्षिक संस्थान को ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड प्रदान किया गया?
उत्तर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी
व्याख्या : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी (आईआईटी मंडी) को ग्रीन यूनिवर्सिटी पुरस्कार प्रदान किया गया है। यूएई के सीओपी 28 में संस्थान को इस प्रतिष्ठित ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। संस्थान को यह प्रतिष्ठित सम्मान एक गैर-सरकारी संगठन ग्रीन मेंटर्स द्वारा प्रदान किया गया है। ग्रीन मेंटर्स एक ऐसा प्रतिष्ठित गैर-सरकारी संगठन जिसको संयुक्त राज्य अमरीका में संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ईसीओएसओसी) के विशेष सलाहकार का दर्जा प्राप्त है। ग्रीन यूनिवर्सिटी अवार्ड ग्रीन मेंटर्स संस्था की एक ऐसी पहल है, जो उन वैश्विक विश्वविद्यालयों को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने समुदाय और छात्र जुड़ाव को बढ़ावा देते हुए अपने मौलिक सिद्धांतों, संचालन और शैक्षणिक पेशकशों में पर्यावरण-जागरूकता और स्थिरता को शामिल किया हो।
Himachal Pradesh Current Affairs -1st Week of December 2023
Read Also : More Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025