HP Current Affairs -4th Week of December 2023
- हाल ही में कहां हिमाचल प्रदेश के पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लैब का उद्घाटन किया?
उत्तर : धर्मशाला।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रधान सलाहकार (नवीनीकरण, डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस) गोकुल बुटेल ने धर्मशाला में सीआईआई के सहयोग से ट्रस्ट द्वारा संचालित पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन लैब का उद्घाटन किया। जिसमें युवाओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी एवं चार्जिंग स्टेशन टेक्नीशियन के कोर्स प्रदान किए जाएंगे।
- इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना के कार्यान्वयन में हिमाचल प्रदेश ने देशभर के राज्यों में कौन सा स्थान हासिल किया है?
उत्तर : दूसरा।
व्याख्या : इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (आईसीजेएस) परियोजना के कार्यान्वयन में हिमाचल प्रदेश ने देशभर के राज्यों में दूसरा स्थान हासिल किया है। हाल ही में दिल्ली में अपराध और अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम / आईसीजेएस में ‘गुड प्रसक्टस’ पर आयोजित 5वें सम्मेलन के दौरान सम्मानित किया गया।
- जाइका वानिकी परियोजना किस संस्थान के साथ मिलकर विलुप्त हो रहे भोजपत्र को बचाने का प्रयास करेंगे?
उत्तर : हिमालयन फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट ।
व्याख्या : हिमाचल प्रदेश में विलुप्त होने की कगार पर पहुंच चुके भोजपत्र पर जाइका वानिकी परियोजना कार्य करेगी। हिमालयन फोरेस्ट रिसर्च इंस्टीच्यूट के सहयोग से अगले साल से भोजपत्र पर काम शुरू होगा। इसके लिए जाइका वानिकी परियोजना ने पूरा प्लान तैयार कर दिया है।
- कांगड़ा के देहरा उपमंडल के बनखंडी में कितने करोड़ की अनुमानित लागत से एक अत्याधुनिक वन्य प्राणी उद्यान स्थापित किया जाएगा?
उत्तर : 619 करोड़ रुपए।
व्याख्या : कांगड़ा के देहरा उपमंडल के बनखंडी में 619 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से एक अत्याधुनिक वन्य प्राणी उद्यान स्थापित किया जाएगा। यह परियोजना तीन चरणों में विकसित की जाएगी। दिसंबर, 2024 तक इसके पहले चरण को कार्यशील करने की योजना है। कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने में बनखंडी चिड़ियाघर परियोजना मील का पत्थर साबित होगी।
- हिमाचल प्रदेश सरकार की शगुन योजना के अन्तर्गत निर्धन परिवार में जन्मी लडक़ी के विवाह के लिए कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
उत्तर : 31000 रुपए।
व्याख्या : शगुन योजना 1-4-2021 को हिमाचल सरकार ने बीपीएल लड़कियों को विवाह अनुदान के लिए शुरू किया था। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ऐसे माता-पिता या संरक्षक अथवा स्वयं लडक़ी यदि उसके माता-पिता जीवित नहीं है, लापता हैं, ऐसी लडक़ी की शादी के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, जो कि बीपीएल परिवार से संबंधित है और वह लडक़ी हिमाचल प्रदेश की स्थायी निवासी होनी चाहिए। ऐसी बेसहारा लड़कियां, जो कि हिमाचल की स्थायी निवासी हैं, जिनके पिता की मृत्यु हो चुकी है या शारीरिक अथवा मानसिक असमर्थता होने के कारण बिस्तर पर हो या परित्यक्त, तलाकशुदा महिला की पुत्रियां हों। प्रार्थी के संरक्षण की वार्षिक आय 35 हजार से अधिक न हो। लडक़ा या लडक़ी का आयु व हिमाचल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। यदि लडक़ी का विवाह ऐसे लडक़े से होता है, जो कि हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी नहीं है, तब भी वह विवाह अनुदान के लिए पात्र होगी। विवाह अनुदान के रूप में 31000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रत्येक मामले में लडक़ी के माता-पिता या अभिभावकों को प्रदान की जाएगी।
- स्पीति उपमंडल में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत 2023-24 के लिए कितने प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली है?
उत्तर : 14 प्रोजेक्ट।
व्याख्या : स्पीति उपमंडल में वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत 2023-24 के लिए 14 प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल चुकी है। इन 14 प्रोजेक्ट पर 3.87 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। वाईब्रेंट विलेज प्रोग्राम एक केंद्रीय वित्तपोषित कार्यक्रम है। जिसकी घोषणा 2022-23 में की गई है। इस कार्यक्रम के तहत उत्तर सीमावर्ती गावों को विकसित करने के लिए और बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए किया गया है। इसी कार्यक्रम के तहत स्पीति के सीमा से सटे गांव में बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने और लोगों का पलायन रोकने के लिए 20 गांवों का चयन किया गया है।
HP Current Affairs -4th Week of December 2023
Read Also : More Current Affairs of Himachal Pradesh
- HPPSC Shimla All Latest Notification -December 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -December 2025
- SSC Constable (GD) And Rifleman (GD) Recruitment 2026
- HPRCA Hamirpur Special Educator, JOA (Library) And Steno-Typist Recruitment 2026
- HPU Shimla All Latest Notifications -November 2025