HP Current Affairs in Hindi -12 May 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. हाल ही में पर्वतारोही बलजीत कौर ने नेपाल की लोबुशे चोटी पर चढ़ाई की। बलजीत कौर का संबंध हिमाचल के किस जिले से हैं?
    उत्तर : सोलन।

व्याख्या : सोलन के ममलीग क्षेत्र की रहने वाली बलजीत कौर ने नेपाल की लोबुशे चोटी (6119 मीटर) की चढ़ाई कर वहां तिरंगा फहराया है। बलजीत अभी तक कुल 30 चोटियों पर फतह कर चुकी हैं, जिसमें माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया की सबसे खतरनाक चोटियां में शामिल माउंट अन्नपूर्णा शामिल है।

  1. हिमाचल प्रदेश का पहला ओजोनेशन प्रोजेक्ट कहां बन रहा है?
    उत्तर : शिमला।

व्याख्या : ओजोन से पानी को शुद्ध करने की तकनीक वाला राज्य का पहला पेयजल प्रोजेक्ट शिमला में बन रहा है। इस प्रोजेक्ट को जल शक्ति विभाग नहीं, बल्कि शिमला जल प्रबंधन निगम बना रहा है। वर्ल्ड बैंक से निर्माणाधीन शिमला बल्क वाटर स्कीम में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। वैक्टीरिया और वायरस के खिलाफ अधिक कीटाणुशोधन क्षमता होती है।

Read Also : General Knowledge of Himachal Pradesh in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!