HP Daily Current Affairs -04 January 2024
- हिमाचल प्रदेश की पहली “बायो सेफ्टी लेवल तीन (बीएसएल थ्री) प्रयोगशाला कहां स्थापित होगी?
उत्तर : केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली।
व्याख्या : केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (सीआरआई) कसौली में बायो सेफ्टी लेवल तीन (बीएसएल थ्री) प्रयोगशाला स्थापित होगी। इस लैब के माध्यम से भविष्य में आने वाले नए वायरस और बैक्टीरिया का वैज्ञानिक शोध करेंगे।
- हिमाचल में स्थापित होने वाली थाना प्लोन विद्युत परियोजना कितनी मेगावाट क्षमता की है?
उत्तर : 191 मेगावाट
व्याख्या : हिमाचल के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में 191 मेगावाट थाना प्लोन हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना का निर्माण किया जा रहा है।
- हाल ही में किसने “रिपोर्ट प्रबंधन पोर्टल (आरएमपी) और बैठक प्रबंधन पोर्टल (एमएमपी)” लॉन्च किए?
उत्तर : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने।
व्याख्या : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बुधवार को ओकओवर से रिपोर्ट प्रबंधन पोर्टल (आरएमपी) और बैठक प्रबंधन पोर्टल (एमएमपी) लॉन्च किए। डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस विभाग की ओर से विकसित किए गए यह पोर्टल देश में अपनी तरह के पहले पोर्टल हैं। इन्हें विकसित करने का मुख्य उद्देश्य प्रशासन में निर्णय लेने, डाटा प्रबंधन और संचार में महत्वपूर्ण परिवर्तन लाना है।
HP Daily Current Affairs -04 January 2024
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HPPSC Shimla All Latest Notification -December 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -December 2025
- SSC Constable (GD) And Rifleman (GD) Recruitment 2026
- HPRCA Hamirpur Special Educator, JOA (Library) And Steno-Typist Recruitment 2026
- HPU Shimla All Latest Notifications -November 2025