HP SCERT Solan SJMMSS Examination 2025-26 -Apply Online

HP SCERT Solan SJMMSS Examination 2025-26 -Apply Online : हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना परीक्षा (Himachal Pradesh Swarn Jayanti Middle Merit Scholarship Scheme Examination) 2025-26 : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रायोजित एच.पी. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना (HP SJMMSS) का उद्देश्य राज्य के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पाँच में अध्ययनरत मेधावी विद्यार्थियों की पहचान करना और उनकी प्रतिभा का संवर्धन करना है। इस योजना के अंतर्गत दो-स्तरीय चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित एक सौ (100) मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), सोलन (हि.प्र.) को संपूर्ण राज्य में इस दो-स्तरीय राज्य स्तरीय परीक्षा के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कुल कितने छात्रों का चयन होगा :

कुल 100 विद्यार्थियों का चयन जिला-वार कोटे के अनुसार विशुद्ध रूप से सर्वोच्च योग्यता के आधार पर किया जाएगा। वर्तमान जिला-वार कोटा निम्नानुसार है।

बिलासपुर 05, चम्बा 12, हमीरपुर 05, कांगड़ा 14, किन्नौर 01, कुल्लू 08, लाहौल-स्पीति 01, मंडी 14, शिमला 11, सिरमौर 11, सोलन 11, ऊना 07

चयन प्रक्रियाः

हिमाचल प्रदेश स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना के लिए उम्मीदवारों का चयन नीचे दिए गए विवरण के अनुसार दो चरणों वाली परीक्षा प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा

प्रथम चरण (स्क्रीनिंग टेस्ट)

  1. हिमाचल प्रदेश के सभी राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पाँच में अध्ययनरत विद्यार्थी प्रथम चरण की परीक्षा में उपस्थित होने के पात्र हैं।
  2. यह परीक्षा दिनांक 5 अप्रैल 2026 (रविवार) को राज्यभर के लगभग 324 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी।
  3. प्रत्येक शैक्षिक खंड में सुविधाजनक पहुँच सुनिश्चित करने हेतु अधिकतम चार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र के रूप में निर्धारित किया जाएगा।
  4. इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर कुल छात्रवृत्तियों की संख्या से पाँच गुना (लगभग 500 विद्यार्थी), जिला-वार कोटे के अनुसार, द्वितीय चरण की परीक्षा (SJMMSSE-2025-26) के लिए चयनित किए जाएंगे।

द्वितीय चरण (अन्तिम परीक्षा)

  1. प्रथम चरण में चयनित विद्यार्थी द्वितीय चरण की परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिसका आयोजन SCERT, सोलन (हि.प्र.) द्वारा किया जाएगा।
  2. यह परीक्षा संबंधित जिलों में अधिसूचित राजकीय स्रातक / स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में आयोजित की जाएगी।
  3. जिला-वार कोटे के अनुसार सर्वोच्च मेरिट प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति हेतु पात्र घोषित किया जाएगा।

छात्रवृत्तियाँ (राशि एवं अवधि):

द्वितीय चरण की परीक्षा में मेरिट के आधार पर कुल 100 छात्रवृत्तियाँ प्रदान की जाएँगी। छात्रवृत्ति की अवधि तीन वर्ष (कक्षा VI से कक्षा VIII) होगी, जिसकी संरचना निम्नानुसार है:

  1. कक्षा VI हेतु – ₹4,000 प्रतिमाह (12 महीने)
  2. कक्षा VII हेतु – ₹5,000 प्रतिमाह (12 महीने)
  3. कक्षा VIII हेतु – ₹6,000 प्रतिमाह (12 महीने)

पात्रता मानदंड

  1. परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्रताः शैक्षणिक सत्र 2025-26 में हिमाचल प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा पाँच में नियमित रूप से अध्ययनरत सभी विद्यार्थी प्रथम चरण की HP SJMMSS परीक्षा (2025-26) में सम्मिलित होने के पात्र हैं। परीक्षा का आयोजन SCERT, सोलन, हिमाचल प्रदेश द्वारा, 5 अप्रैल 2026 (रविवार) को किया जाएगा।

छात्रवृत्ति प्राप्त करने हेतु पात्रताः

द्वितीय चरण की परीक्षा (Stage-II HPSJMMSSE) में जिला-वार कोटे के अनुसार मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी निग्न शर्तों के अधीन छात्रवृत्ति के पात्र होंगे:

  1. वे हिमाचल प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में बिना किसी कक्षा को दोहराए अपना अध्ययन जारी रखें।
  2. वे कक्षा VI, VII एवं VIII में प्रत्येक शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 75% उपस्थिति बनाए रखें।

परीक्षा शुल्कः उम्मीदवारों से कोई भी परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

आवेदन पत्र जमा करने और परीक्षा आयोजित करने की तिथियां नीचे दी गई हैं:

कक्षा प्रभारी द्वारा संबंधित सी.एच.टी./बी.ई.ई.ओ. के पास ऑफ़लाइन मोड में पूर्ण आवेदन पत्र जमा करना15 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक
संबंधित बी.ई.ई.ओ. द्वारा छात्र डेटा को ऑनलाइन मोड में अपलोड करने के लिए लिंक उपलब्ध सक्रिय रहेगा16 जनवरी, 2026 से प्रारंभ
संबंधित बी.ई.ई.ओ. द्वारा सत्यापित छात्र डेटा को ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि (परीक्षा केंद्रों की ड्रॉपडाउन सूची पोर्टल पर उपलब्ध होगी)20 फरवरी 2026 तक
हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति चरण-1 परीक्षा तिथि (शैक्षणिक सत्र 2025-26 में
हिमाचल प्रदेश के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के लिए)
5 अप्रैल 2026 (रविवार)
हि.प्र. स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति चरण-2 परीक्षा तिथि
(प्रथम चरण स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा-2025-26 में शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों के लिए)
प्रथम चरण की परीक्षा के परिणाम की घोषणा के बाद SCERT, सोलन, हिमाचल प्रदेश द्वारा घोषित किया जाएगा

आवेदन कैसे करें :

कक्षा प्रभारी द्वारा संबंधित सी.एच.टी./बी.ई.ई.ओ. के पास ऑफ़लाइन मोड में पूर्ण आवेदन पत्र जमा करेंगे।

Official Notification And Application FormClick here
Official WebsiteClick here

Read Also : Himachal Pradesh Latest Govt Jobs

Leave a Comment