Jal Shakti Division Paonta Sahib Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जल शक्ति मंडल पांवटा साहिब के अंतर्गत विभित्र पेयजल सिंचाई योजनाओं के सुचारू रूप से संचालन हेतु अंशकालीन आधार पर प्रतिदिन 6 घंटे के लिए पैरा पंप चालक, पैरा फिटर एवं बहुउद्देशीय कार्यकर्ता की आवश्यकता है। पात्र व इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस पर दिनांक 17.02.2024 शाम 5:00 बजे तक जल शक्ति मंडल पांवटा साहिब में स्वयं आकर केवल संलग्न प्रपत्र पर पद का नाम, दूरभाष संख्या व पत्राचार हेतु स्थायी पते सहित आवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्यौरा :

पद का नामपदों की संख्या
पैरा पंप चालक02
पैरा फिटर01
बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता17

पात्रता मापदण्ड :

पद का नाम
पैरा पंप चालक10वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से Electrician/ Wireman Diesel Mechanic Pump Mechanic Motor Mechanic/Pump Operator-cum-Mechanic का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। या 10वीं पास और उपरोक्त दिए गए bade में सरकार की कौशल विकास योजना से प्राप्त प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
पैरा फिटर10वीं पास और किसी मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) से Fitertrade का प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। 10वीं पास और उस्रोक दिए गए bade में सरकार की कौशल विकास योजना से प्राप्त प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
बहुउद्देश्यीय कार्यकर्तामान्यता प्राप्त संस्थान से वी पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा :

पद का नामआयु सीमा
पैरा पंप चालक18 वर्ष से 45 वर्ष
पैरा फिटर18 वर्ष से 45 वर्ष
बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता18 वर्ष से 45 वर्ष

प्रतिमाह मानदेय :

पद का नामप्रतिमाह मानदेय
पैरा पंप चालक6000/-
पैरा फिटर6000/-
बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता4400/-

आवश्यक प्रमाण पत्र :

(क) निर्धारित शैक्षणिक तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र की छपाप्रति (Seif Attested)
(ख) हिमाचली प्रमाण पत्र की छायाप्रति (Self Attested)
(ग) चरित्र प्रमाण पत्र संबंधित उपमंडलाधिकारी (नागरिक) तहसीलदार द्वारा जारी किया गया हो, की नवीनतम छायाप्रति (Self Attested)
(घ) उपरोक पदों से संबंधित अनुभव प्रमाण पत्र in the related field of Jal Shakti Vibhag HPPWD CPWD/PSUs Shaks Vibhag से संबंधित अधिशाषी अभियंतारा ही जारी किया गया मान्य होगा, यदि है। Agency Providing service in HP Jal

Related Field:-

For Pump Operator:- Operation and maintenance of pumping machinery allied electrical installations of Rural Water Supply Scheme Irigation Schemes For Fitter:-Maintaining the invillage piped water supply infrastructure or distribution system of Rural Water Supply Irrigation Schemes

(ड) संबंधित जाति श्रेणी प्रमाणपत्र (SC/ST/OBC/General) जो कि उपमंडलाधिकारी नागरिक तहसीलदार जारी किया गया हो की नवीनतम प्रति। (Seit Attested)
(ण) संबंधित संस्थान द्वारा जारी किया गया नवीनतम बी.पी.एल. प्रमाणपत्र जोकि समय-समय पर आधारित वार्षिक आय के साथ यदि है।

पदकर आवेदक का चयन निर्धारित योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र के आधार पर होगा। पैरा पम्प चालक के कौशल परिक्षण (Set) शारीरिक परीक्षण (Physical Test) और बहुउद्देशीय कार्यकर्ता (Multipurpose Worker) को शारीरिक परीक्षण (Physical Test) हेतु आवेदनों की छंटनी के बाद परीक्षण हेतु अलग से बुलाया जाएगा।

आवेदन कैसे करें :

पात्र व इच्छुक उम्मीदवार किसी भी कार्यदिवस पर दिनांक 17.02.2024 शाम 5:00 बजे तक जल शक्ति मंडल पांवटा साहिब में स्वयं आकर केवल संलग्न प्रपत्र पर पद का नाम, दूरभाष संख्या व पत्राचार हेतु स्थायी पते सहित आवेदन कर सकते हैं।

NotificationClick here
Join WhatsAppClick here

Read Also : Himachal Pradesh Latest Govt Job Notification

1 thought on “Jal Shakti Division Paonta Sahib Para Pump Operator, Para Fitter & Multipurpose Workers Recruitment 2024”

Leave a Comment

error: Content is protected !!