HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ) – VI

HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ) – VI

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. किस वायसराय ने ब्रिटिश भारत की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में शिमला के चयन का इन शब्दों में समर्थन किया था ” यह भारत में एकमात्र ऐसी जगह है जहाँ एक वायसराय स्वयं को दफ्तरी ताम-झाम से मुक्त रख सकता था। “
    (A) लॉर्ड कर्जन
    (B) लॉर्ड मिंटो
    (C) लार्ड रीडिंग
    (D) लार्ड चेम्सफोर्ड
    उत्तर :(A) लॉर्ड कर्जन
  2. द्वितीय आंग्ल-सिक्ख युद्ध में अंग्रेजों को नाको चने चबवाने वाले नूरपुर के वजीर रामसिंह को कहाँ निर्वासित किया गया था ?
    (A) अंडमान
    (B) देहरादून
    (C) सिंगापुर
    (D) अदन
    उत्तर : (C) सिंगापुर
  1. यह किसने कहा “मैं और चीन के राजा दुनिया के आधे लोगों (साम्राज्य ) पर राज करते हैं , फिर भी हमें सुबह नाश्ते का समय मिल जाता है। “
    (A) लार्ड लिटन
    (B) लॉर्ड ऑकलैंड
    (C) लॉर्ड डलहौजी
    (D) लॉर्ड एमहर्स्ट
    उत्तर : (D) लॉर्ड एमहर्स्ट
  2. ‘शिमला घोषणापत्र’ के माध्यम से ब्रिटिश सरकार द्वारा क्या कदम उठाया गया ?
    (A) अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
    (B) महाराजा रणजीत सिंह से संधि
    (C) शिमला में पहले (प्रथम) चर्च की स्थापना
    (D) कालका-शिमला रेलवे लाइन बिछाने की शुरुआत
    उत्तर : (A) अफगानिस्तान के विरुद्ध युद्ध की घोषणा
  1. नालदेहरा की प्राकृतिक सुषमा से अभिभूत होकर एक ब्रिटिश वायसराय ने अपनी बेटी का नामकरण वहीं कर दिया था। वह कौन था ?
    (A) लॉर्ड मिंटो
    (B) लॉर्ड कर्जन
    (C) लॉर्ड एल्गिन
    (D) लॉर्ड डफरिन
    उत्तर : (B) लॉर्ड कर्जन
  2. कालका के निकट वह कौन-सा पर्वतीय स्थल था जहाँ पर 19वीं शताब्दी के प्रारम्भ में अंग्रेज राजनैतिक प्रतिनिधि ने रहना प्रारम्भ किया था ?
    (A) कुनिहार
    (B) सबाथू
    (C) सिरमौर
    (D) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर : (B) सबाथू
  1. निम्नलिखित में से किसको गवर्नर-जनरल लार्ड डलहौजी के शासनकाल में अपनी देशी रियासत को स्वतंत्र घोषित करने पर सिंगापुर में निर्वासित किया गया था ?
    (A) वजीर रामसिंह पठानिया
    (B) रावीनगढ़ के राणा
    (C) शिवानंद रमौल
    (D) प. पदमदेव
    उत्तर : (A) वजीर रामसिंह पठानिया
  2. लाम्बाग्रां के जागीरदार को राजा की उपाधि किस वर्ष प्रदान की गई ?
    (A) 1870 ई.
    (B) 1889 ई.
    (C) 1909 ई.
    (D) 1911 ई.
    उत्तर : (C) 1909 ई.
  1. ब्रिटिशरों द्वारा हिमाचल में स्थापित दूसरी छाबनी कौन थी ?
    (A) जतोग
    (B) कसौली
    (C) बकलोह
    (D) सबाथू
    उत्तर : (B) कसौली
  2. डलहौजी की स्थापना लॉर्ड डलहौजी ने 1854 ई. में की थी। डलहौजी में कब छावनी बनाई गई थी ?
    (A) 1860 ई.
    (B) 1855 ई.
    (C) 1867 ई.
    (D) 1870 ई.
    उत्तर : (C) 1867 ई.

HP GK in Hindi | History of Himachal Pradesh (MCQ) – VI

Read Also : More History of Himachal Pradesh

Leave a Comment