District Kullu Multi Task Worker (Pashu Mitra) Recruitment 2026

District Kullu Multi Task Worker (Pashu Mitra) Recruitment 2026 : पशुपालन विभाग, जिला कुल्लू हि०प्र० के विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 5,000/- रूपये (पांच हजार रूपय केवल) प्रतिमाह मानदेय पर अंशकालिक (दिन में 4 घंटे) आधार पर पदों को भरने हेतू इच्छुक उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवदेन सम्बन्धित उपमण्डलीय पशु चिकित्सा अधिकारी को 03 फरवरी 2026 को 4:00 बजे तक अवश्य पहुंचने चाहिए। निर्धारित समयावधि के उपरांत प्राप्त आवदेन अथवा अधूरे आवेदन को बिना कारण बताए सीधे तौर पर अस्वीकृत किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पदों का ब्यौरा :

पद का नामपदों की संख्या
मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र)14

सामान्य योग्यता :

  1. सम्बन्धित पशु चिकित्सा संस्थान के अधिकार क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत / शहरी निकायों का सामान्य निवासी / पड़ोसी क्षेत्र का निवासी।
  2. हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी ।
  3. शारीरिक/बौद्धिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
  4. चरित्र अच्छा होने चाहिए।

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

प्रार्थी के पास हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी भी स्कूल / संस्थान से कम से कम दसवीं पास की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश के स्कूल से दसवीं पास करने की शर्त बोनाफाईड हिमाचली पर लागू नहीं होगी

वांछनीय योग्यता : पशुपालन की गतिविधियों का ज्ञान हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाज, शिष्टाचार एवं बोलियों का ज्ञान

अधिकतम आयु : आवेदन हेतू निर्धारित अंतिम तिथि को प्रार्थी की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

पात्रता मापदण्ड :

शारीरिक परीक्षाः- प्रार्थी को शारीरिक परीक्षा देनी होगी । प्रार्थी को 25 कि०ग्रा० का भार एक मिनट के भीतर 100 मीटर तक ले जाना होगा।

चरण 1शारीरिक
परीक्षा को आयोजित करने की तिथि, स्थान और समय की जानकारी अलग से सूचित की जाएगी। जो प्रार्थी शारीरिक परीक्षा पास करेंगे उन्हें अगली काउंसलिंग में बुलाया जाएगा।
चरण 2मैरिट सूची तैयार करनाः पैरा न0-8 के अनुसार पशु मित्र अंगेजमेंट कमेटी हर संस्थान से मैरिट के आधार पर 5 उम्मीदवारों का पैनल तैयार करेगी जिन्हें नियुक्ति से पहले काऊसलिंग के समय मूल प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापन हेतू बुलाया जाएगा। काऊसलिंग की समयसारणी अलग से सूचित की जाएगी

आवेदन कैसे करें:

आवदेन सम्बन्धित उपमण्डलीय पशु चिकित्सा अधिकारी को 03 फरवरी 2026 को 4:00 बजे तक अवश्य पहुंचने चाहिए। निर्धारित समयावधि के उपरांत प्राप्त आवदेन अथवा अधूरे आवेदन को बिना कारण बताए सीधे तौर पर अस्वीकृत किया जाएगा।

Official Notification Click here
Application FormClick here

Leave a Comment