District Kullu Multi Task Worker (Pashu Mitra) Recruitment 2026 : पशुपालन विभाग, जिला कुल्लू हि०प्र० के विभिन्न पशु चिकित्सा संस्थानों में मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) के 5,000/- रूपये (पांच हजार रूपय केवल) प्रतिमाह मानदेय पर अंशकालिक (दिन में 4 घंटे) आधार पर पदों को भरने हेतू इच्छुक उम्मीदवारों से निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। आवदेन सम्बन्धित उपमण्डलीय पशु चिकित्सा अधिकारी को 03 फरवरी 2026 को 4:00 बजे तक अवश्य पहुंचने चाहिए। निर्धारित समयावधि के उपरांत प्राप्त आवदेन अथवा अधूरे आवेदन को बिना कारण बताए सीधे तौर पर अस्वीकृत किया जाएगा।
पदों का ब्यौरा :
| पद का नाम | पदों की संख्या |
| मल्टी टास्क वर्कर (पशु मित्र) | 14 |
सामान्य योग्यता :
- सम्बन्धित पशु चिकित्सा संस्थान के अधिकार क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायत / शहरी निकायों का सामान्य निवासी / पड़ोसी क्षेत्र का निवासी।
- हिमाचल प्रदेश का स्थायी निवासी ।
- शारीरिक/बौद्धिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।
- चरित्र अच्छा होने चाहिए।
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
प्रार्थी के पास हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी भी स्कूल / संस्थान से कम से कम दसवीं पास की शैक्षणिक योग्यता होनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश के स्कूल से दसवीं पास करने की शर्त बोनाफाईड हिमाचली पर लागू नहीं होगी
वांछनीय योग्यता : पशुपालन की गतिविधियों का ज्ञान हिमाचल प्रदेश के रीति-रिवाज, शिष्टाचार एवं बोलियों का ज्ञान
अधिकतम आयु : आवेदन हेतू निर्धारित अंतिम तिथि को प्रार्थी की आयु 18 वर्ष से कम व 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
पात्रता मापदण्ड :
शारीरिक परीक्षाः- प्रार्थी को शारीरिक परीक्षा देनी होगी । प्रार्थी को 25 कि०ग्रा० का भार एक मिनट के भीतर 100 मीटर तक ले जाना होगा।
| चरण 1 | शारीरिक परीक्षा को आयोजित करने की तिथि, स्थान और समय की जानकारी अलग से सूचित की जाएगी। जो प्रार्थी शारीरिक परीक्षा पास करेंगे उन्हें अगली काउंसलिंग में बुलाया जाएगा। |
| चरण 2 | मैरिट सूची तैयार करनाः पैरा न0-8 के अनुसार पशु मित्र अंगेजमेंट कमेटी हर संस्थान से मैरिट के आधार पर 5 उम्मीदवारों का पैनल तैयार करेगी जिन्हें नियुक्ति से पहले काऊसलिंग के समय मूल प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापन हेतू बुलाया जाएगा। काऊसलिंग की समयसारणी अलग से सूचित की जाएगी |
आवेदन कैसे करें:
आवदेन सम्बन्धित उपमण्डलीय पशु चिकित्सा अधिकारी को 03 फरवरी 2026 को 4:00 बजे तक अवश्य पहुंचने चाहिए। निर्धारित समयावधि के उपरांत प्राप्त आवदेन अथवा अधूरे आवेदन को बिना कारण बताए सीधे तौर पर अस्वीकृत किया जाएगा।
| Official Notification | Click here |
| Application Form | Click here |
- District Sirmaur (HP) Pashu Mitra Recruitment -Apply Now

- HP Pashu Mitra Recruitment in District Mandi – Download Application Form

- District Kullu Multi Task Worker (Pashu Mitra) Recruitment 2026

- Educational Psychology And Pedagogy Solved MCQs For HP TET/CTET Part-27

- Daily Current Affairs (National And International) -05 January 2026
