Solved Paper Inspector (Hotel) – HPSSC Hamirpur [Part-3]
- अशोक के समय में दक्षिण भारत में कौन सी लिपि चलाई गई थी ?
(A) ब्राह्मी
(B) ग्रीक
(C) अरामेइक
(D) खरोष्ठी - निम्न में से कौन सी कालिदास की एक रचना नहीं है ?
(A) सांख्य कारिका
(B) ऋतुसंहार
(C) मेघदूत
(D) मालविकाग्निमित्र - अश्वघोष किसके समकालीन थे?
(A) मीनेन्दर
(B) कनिष्क
(C) अशोक
(D) हर्ष - सल्तनत काल के दौरान दिल्ली के सिंहासन पर बैठने वाला एक मात्र भारतीय मुस्लिम था
(A) मुबारक खलजी
(B) आराम शाह
(C) राइहन
(D) मुबारक शाह - शिवाजी की नौसेना का बेडा तैनात किया गया था ?
(A) जींजी
(B) कल्याणी
(C) सेलसेट
(D) कोलाबा - बंगाल का अंतिम स्वतंत्र शासक कौन था ?
(A) मीर जाफर
(B) शियाउद्दीन
(C) सिराजुद्दौला
(D) अलीवर्दी खान - प्रार्थना समाज स्थापित किया गया था
(A) ज्योतिबा फूले द्वारा
(B) एम.जी.रानाडे द्वारा
(C) आत्माराम पांडुरंग द्वारा
(D) राजा राममोहन राय द्वारा - हिन्दु और मुस्लिम के विभाजन का लक्ष्य निम्न में से किसने रखा था ?
(A) पूना समझौता
(B) सांप्रदायिक पुरस्कार
(C) माऊन्टबेटन योजना
(D) गवर्नमेंट ऑफ इंडिया एक्ट - अल्पाइन – हिमालयन पर्वतीय मेखला किसका उदाहरण है ?
(A) फोल्डींग
(B) फाल्टींग
(C) अचानक संपीडन
(D) अवसादन - प्राथमिक तरंगे अनुदैर्ध्य तरंगे है और किसके समरूप है ?
(A) प्रकाश तरंगे
(B) ध्वनि तरंगे
(C) चुंबकीय तरंगे
(D) यह सभी - ओजोनोस्फीयर किसमें निहित है?
(A) ट्रोपोस्फीयर
(B) स्ट्रेटोस्फीयर
(C) मेसोस्फीयर
(D) आयनोस्फीयर - टैगा प्रकार की जलवायु में किस प्रकार की वनस्पति बहुत होती है ?
(A) पर्णपाती प्रकार
(B) शंकुधारी प्रकार
(C) अल्पाइन प्रकार
(D) मरुद्भिदी प्रकार - समुद्र तलपर गहरी घाटी को कहा जाता है
(A) गायोट्स
(B) समुद्री शिखर
(C) जलमग्न रे
(D) भीतियाँ - आबादी के दृष्टिकोण से विश्व का सबसे बड़ा देश है
(A) चीन
(B) यू.एस.ए.
(C) भारत
(D) रशिया - निम्न में से कौन सी फसल घूमंतु खेती में नहीं उगायी जाती है ?
(A) मक्का
(B) कसावा
(C) केला
(D) रबर - ‘विश्व के अन्नभंडार’ का उपनाम किसे दिया गया है ?
(A) सवाना घास का मैदान
(B) पार्क लेन्ड्स
(C) समशीतोष्ण घास का मैदान
(D) इनमें से कोई नहीं - ‘नाथु-ला’ दर्रा कहाँ स्थित है ?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) जम्मू और कश्मीर
(C) उत्तर प्रदेश
(D) सिक्किम - गोदावरी और कृष्णा के डेल्टा ने समुद्र के एक हिस्से को अपने में घेरे रखा है उसे कहते हैं
(A) चिल्का झील
(B) कोलेरु झील
(C) ब्रहमनी झील
(D) इनमें से कोई नहीं - थार के उत्तरी भागों में धूल के तूफान किस महीने में बारम्बार आते हैं ?
(A) मार्च
(B) अप्रैल
(C) मई
(D) जून - किस राज्य में क्रोमाइट बहुतायत रूप से पाया जाता है ?
(A) ओडीशा
(B) महाराष्ट्र
(C) मध्य प्रदेश
(D) कर्नाटक - किस वर्ष में संसद ने भारतीय संविधान को अपनाया ?
(A) 1947
(B) 1948
(C) 1950
(D) 1951 - किस देश ने दोहरी नागरिकता की नीति का स्वीकार किया है ?
(A) भारत
(B) कनाडा
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) यू.एस.ए. - निम्न में से कौन राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता हैं ?
(A) ओटोर्नी जनरल
(B) राज्यपाल
(C) कम्प्ट्रोलर और ऑडिटर जनरल
(D) यह सभी - राज्य सभा में राष्ट्रपति द्वारा कितने सदस्य मनोनीत किये जाते हैं ?
(A) 2
(B) 5
(C) 10
(D) 12 - भारत में पंचायती राज प्रतिनिधित्व करता है
(A) सत्ता का विकेन्द्रीकरण
(B) जन की सहभागिता
(C) सामुदायिक विकास
(D) यह सभी - किस प्रधानमंत्री द्वारा योजना आयोग को समाप्त कर दिया गया है ?
(A) नरेन्द्र मोदी
(B) अटल बिहारी वाजपेयी
(C) डॉ. मनमोहन सिंह
(D) राजीव गाँधी - निम्न में से कौन पूँजी बाजार नियामक है ?
(A) आर.बी.आई.
(B) एस.आई.डी.बी.आई
(C) इरडा (IRDA)
(D) सेबी (SEBI) - निम्न में से कौन सा केन्द्र सरकार की राजस्व का स्रोत नहीं है ?
(A) आयकर
(B) कोर्पोरेट कर
(C) कृषि आय कर
(D) एक्साइज ड्युटी - विश्व बैंक का निर्माण किस वर्ष में किया गया ?
(A) 1948
(B) 1956
(C) 1960
(D) इनमें से कोई नहीं - निम्न में से किसकी तरंग लंबाई सबसे छोटी है ?
(A) α-किरणें
(B) β-किरणें
(C) क्ष-किरणे
(D) γ किरणें - रसोई में उपयोग किये जाने वाली इमली में होता है
(A) ऐसिटिक एसिड
(B) साइट्रीक एसिड
(C) टार्टरिक एसिड
(D) मेलिक एसिड - रेफ्रीजरेटर में उपयोग किया जाने वाला प्रशीतक तरल है
(A) नाइट्रोजन
(B) ऐमोनिया
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) सल्फर डाइऑक्साइड - लाल रक्त कणों का भंडार है
(A) प्लीहा
(B) अस्थि मज्जा
(C) यकृत
(D) पित्ताशय - रेबीज का विषाणु क्या पैदा करता है ?
(A) हाइड्रोफोबीया
(B) काला-अजार
(C) नींद की बीमारी
(D) जापानीस एन्सेफेलीटीस - एक निश्चित कोड में ‘DEPUTATION’ को ‘ONTADEPUTI’ के रूप में लिखा जाता है तो उसी कोड में ‘DERIVATION’ कैसे लिखा जायेगा ?
(A) ONVADERITI
(B) ONDEVARITI
(C) ONVAEDIRTI
(D) ONVADEIRIT - ‘ALEP’ शब्द के वर्णों का उपयोग करके कितने अर्थपूर्ण शब्द बनाये जा सकते हैं ?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) तीन से ज्यादा - जनगणना 2011 के अनुसार हिमाचल प्रदेश का बाल लिंग अनुपात है
(A) 809
(B) 909
(C) 1009
(D) 1109 - किस वर्ष में राज्यों का पुनर्गठन हुआ ?
(A) 1951
(B) 1956
(C) 1960
(D) 1966 - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में रेणुका मेला आयोजित किया जाता है ?
(A) मंडी
(B) चंबा
(C) कांगड़ा
(D) सिरमौर - हिमाचल प्रदेश के किस जिले में पिन वेली राष्ट्रीय उद्यान स्थित है ?
(A) कुल्लू
(B) लाहौल और स्पिति
(C) शिमला
(D) चम्बा - किस टेलीकोम कंपनी ने हाल ही में VOIP’ आधारित फोन सेवा WINGS’ शुरू की है ?
(A) एयरटेल
(B) BSNL
(C) रीलायन्स जीयो
(D) वोडाफोन - निम्न में से कौन हाल ही में भारत सरकार की रोड सुरक्षा जागृति अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बना है ?
(A) अमिताभ बच्चन
(B) अनुष्का शर्मा
(C) दीपिका पदुकोण
(D) अक्षय कुमार - निम्न में से कौन सी भारत की पहली जनजातीय भाषा बनी है जिसे विकिपिडिया संस्करण अपनी मूल लिपि में प्राप्त हुआ है ?
(A) मैथिली
(B) संथाली
(C) बोडो
(D) डोगरी - 2018 की पुरुषों की एकल रोजर्स कप टेनिस प्रतियोगिता किसने जीती है ?
(A) नोवाक जोकोवीक
(B) स्टेफेनोस त्सीत्सीपैस
(C) रोजर फेडरर
(D) राफेल नडाल - Mountain tops are covered snow in winter.
(A) by
(B) from
(C) in
(D) with - Antonym of the word ‘Valorous’ is
(A) discretion
(B) parasite
(C) fascinating
(D) timid - ‘Meaning of the idiom ‘To knuckle under’ is
(A) to be in a crisis
(B) to submit
(C) to take rest
(D) to go to bed - शुद्ध शब्द है
(A) ऊर्मी
(B) उर्मी
(C) ऊर्मि
(D) उर्मि - ‘निडर’ में समास है
(A) अव्ययी भाव
(B) तत्पुरूष
(C) बहुब्रीहि
(D) द्वन्द्व - ‘रिक्त’ का उपसर्ग शब्द है
(A) रिक्ता
(B) अतिरिक्त
(C) अतिशय
(D) अतिकाल
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025