HP Language Teacher (LT) Commission Question Paper 2020- HPSSC Hamirpur
GK Section
- किस वर्ष में NCERT स्थापित हुआ था ?
(A) 1964
(B) 1966
(C) 1971
(D) इनमें से कोई नहीं - जनगणना 2011 के अनुसार हि.प्र. में कुल जनसंख्या में महिला जनसंख्या का प्रतिशत है
(A) 48.5%
(B) 49.27%
(C) 50.73%
(D) 51.5% - हि.प्र. के किस जिले में चन्द्र नाहन झील स्थित है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) सिरमौर
(C) शिमला
(D) बिलासपुर - घग्गर हि.प्र. की किस नदी की सहायक नदी है ?
(A) व्यास
(B) सतलुज
(C) चेनाब
(D) यमुना - हि.प्र. के किस जिले में दून घाटी स्थित है?
(A) सिरमौर
(B) सोलन
(C) कांगड़ा
(D) चम्बा - पिपलू मेला हि.प्र. के किस जिले में मनाया जाता है ?
(A) हमीरपुर
(B) ऊना
(C) मण्डी
(D) कुल्लू - हिमाचल प्रदेश से विक्टोरिया क्रॉस के प्रथम विजेता थे
(A) स्व. जमादार लालाराम
(B) ले. कर्नल कमान सिंह
(C) मेजर सोमनाथ शर्मा
(D) इनमें से कोई नहीं - गुलेर राजसी राज्य की राजधानी किस स्थान पर थी ?
(A) हरीपुर
(B) सोनपुर
(C) राजपुरा
(D) जुंगा - रविनगढ़ किला किसने स्थापित किया ?
(A) कर्म प्रकाश
(B) अभय चन्द
(C) वीर प्रकाश
(D) सेवन्त सेन - सबरौन के युद्ध (1846) में, सिक्ख पराजित हुए थे
(A) गोरखा द्वारा
(B) ब्रिटिश द्वारा
(C) मराठों द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं - कांगड़ा में विनाशकारी भूकम्प आया था
(A) 4 अप्रैल, 1905
(B) 5 मई, 1905
(C) 6 जून, 1905
(D) 7 जुलाई, 1905 - हि.प्र. में लोकायुक्त कार्यालय की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?
(A) 1983
(B) 1985
(C) 1987
(D) 1993 - हि.प्र. में साई कोठी जलविद्युत परियोजना की कार्यकारी एजेन्सी कौन सी है ?
(A) मेसर्स गोयल ग्रुप्स प्राइवेट लि.
(B) एन.टी.पी.सी.
(C) एस.जे.वी.एन.एल.
(D) मेसर्स वेंचर एनर्जी टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड - हि.प्र. में किस स्थान पर बहड़ा विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है ?
(A) बड्डी
(B) बाबू
(C) इन्दौरा
(D) वाकनाघाट - ‘हिस्ट्री ऑफ मण्डी स्टेट्स’ पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी ?
(A) मनमोहन सिंह
(B) अक्षर सिंह
(C) एम.आर. ठाकुर
(D) बी.एन. दातार ने - लोसर शोना चुकसेन हि.प्र. के किस जिले का लोकनृत्य है ?
(A) लाहौल-स्पीति
(B) किन्नौर
(C) शिमला
(D) चम्बा
- ‘इन्डियन रिपोर्ट ऑन डिजीटल एजूकेशन, 2020’ का हाल ही में किस केंद्रीय मंत्रालय ने प्रारम्भ किया है?
(A) विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(B) इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
(C) वित्त मंत्रालय
(D) इनमें से कोई नहीं - पर्यावरण मंत्रालय की वर्तमान रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे अधिक टाइगर की जनसंख्या है ?
(A) महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) केरल - फरवरी-जून, 2020 अवधि के लिए NITI आयोग की महात्वाकांझी जिलों की सूची में किस जिले ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ?
(A) नवादा
(B) मोगा
(C) बीजापुर
(D) बहराइच - अभी हाल ही में किस देश के 300 वर्ष पुराने ऐतिहासिक मंदिर को भारतीय सहायता से पुनर्निर्मित किया गया है?
(A) श्रीलंका
(B) बांग्लादेश
(C) म्यांमार
(D) थाइलैण्ड - अभी हाल में कोरोना वायरस फैलाव के कारण किस देश ने सभी वन्यजीव आयात पर बीच में ही रोक लगा दी है?
(A) वियतनाम
(B) चीन
(C) फिलीपिन्स
(D) मलेशिया - एक निश्चित कूट भाषा में, ‘DOME’ को ‘8943’ और ‘MEAL’ को 4321′ के रूप में लिखा जाता है, तो कूट 38249′ के लिए अक्षरों का समूह क्या हो सकता है ?
(A) EOADM
(B) MEDOA
(C) EMDAO
(D) EDAMO - निम्नलिखित अक्षर शृंखला में प्रश्न चिह्न के स्थान पर अगला पद क्या होगा ?
DF, GJ, KM, NQ. RT. ?
(a) UX
(B) UW
(C) YZ
(D) XZ - मान लीजिए कि पाँच लोग A, B, C, D और E अलग-अलग आयु के हैं। A केवल B से छोटा है । C बड़ा है D से । D सबसे छोटा नहीं है । निम्न के बीच में कौन C से बड़ा है ?
(A) A और B
(B) E, B और A
(C) A और E
(D) E और B - वीणा एक लड़के की तरफ इशारा करके कहती है, “वह मेरे दादा के इकलौते पुत्र का पुत्र है” । वह लड़का वीणा से किस प्रकार सम्बन्धित है ?
(A) भतीजा
(D) चाचा
(B) भाई
(C) कजिन - सोहन अपने घर से 15 किमी पश्चिम की ओर चला, फिर वह बायीं तरफ मुड़ा और 20 किमी चला। फिर वह पूर्व की ओर मुड़ा और 25 किमी चला और अन्त में बायीं ओर मुड़कर 20 किमी चला। वह अपने घर से कितनी दूर है ?
(A) 5 किमी
(B) 8 किमी
(C) 10 किमी
(D) 20 किमी - सिन्धु घाटी के किस स्थान पर गैंडे के वास्तविक अवशेष पाये गये?
(A) हड़प्पा
(B) मोहनजोदड़ो
(C) कालीबंगा
(D) आम्री - निम्न में से किस महाजनपद की राजधानी वैशाली थी?
(A) वज्जि
(B) काशी
(C) मल्ल
(D) वत्स - शुंग वंश के संस्थापक थे
(A) पुष्यमित्र
(B) अग्निमित्र
(C) वज्रमित्र
(D) देवभूति - निम्न में से किसे महमूद गजनवी ने संरक्षण दिया था ?
(A) फिरदौसी
(B) अलबरूनी
(C) उत्बी
(D) ये सभी - अकबर का वित्त मंत्री कौन था?
(A) बीरबल
(B) टोडरमल
(C) मानसिंह
(D) मुल्ला दो प्याजा
- गांधी-इरविन समझौता किस वर्ष में हस्ताक्षरित किया गया?
(A) 1930
(B) 1931
(C) 1932
(D) 1934 - कोयला है एक
(A) आग्नेय शैल
(B) अवसादी शैल
(C) कायांतरित शैल
(D) (A) और (C) दोनों - सदरली बस्टर, स्थानीय हवा चलती है
(A) दक्षिण अमेरिका में
(B) दक्षिण अफ्रीका में
(C) ऑस्ट्रेलिया में
(D) इनमें से कोई नहीं - अटलाण्टिक महासागर के साथ उत्तरी सागर को कौन सा जलडमरूमध्य जोड़ता है ?
(A) डोवर जलडमरूमध्य
(B) फ्लोरिडा जलडमरूमध्य
(C) बाब-अल-मण्डेब जलडमरूमध्य
(D) इनमें से कोई नहीं - नागालैण्ड की सबसे ऊंची चोटी कौन सी है?
(A) कांग्टो
(B) सेन्डकफ्यू
(C) खयांग
(D) सारामती - कौन सी धान्य फसल है?
(A) बाजरा
(B) मूंगफली
(C) कपास
(D) अदरक - भारतीय संविधान का कौन सा भाग आपातकालीन प्रावधानों से संबंधित है ?
(A) भाग-IX
(B) भाग-XIII
(C) भाग-XVI
(D) भाग-XVIII - कौन सा संवैधानिक संशोधन अधिनियम शिक्षा का अधिकार से संबंधित है ?
(A) 78वां
(B) 86वाँ
(C) 92वाँ
(D) 96वाँ - लोकसभा की महत्तम संख्या है
(A) 540
(B) 543
(C) 545
(D) 552 - किस कम्पनी को महारत्न का दर्जा प्राप्त है ?
(A) SAIL
(B) हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड
(C) राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड
(D) ये सभी - आसमान में एक तारा टिमटिमाता दिखाई पड़ता है :
(A) वायुमण्डल में प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण ।
(B) वायुमण्डल में प्रकाश के परावर्तन के कारण ।
(C) वायुमण्डल में प्रकाश के अपवर्तन के कारण ।
(D) वायुमण्डल में प्रकाश के विवर्तन के कारण । - निम्न में से किसका रासायनिक नाम सोडियम बाइकार्बनिट है ?
(A) बैकिंग सोडा
(B) वॉशिंग पावडर
(C) प्लास्टर
(D) फ्लाय एश - रक्त स्कंदन के लिए क्या अनिवार्य है
(A) प्लेटलेट्स
(B) लाल रक्त कणिकाएँ
(C) श्वेत रक्त कणिकाएँ
(D) लिम्फोसाइट्स - Wash your hands ……………… water.
(A) from
(B) with
(C) by
(D) in - Antonym of ‘Derogatory’ is
(A) Immediate
(B) Praising
(C) Opinionated
(D) Roguish - One word substitution for ‘One who is likeable’ is
(A) Amiable
(B) Effusive
(C) Ebullient
(D) Amicable - Meaning of the idiom ‘To hit the Jackpot’ is
(A) To gamble
(B) To make money unexpectedly
(C) To inherit money
(D) To become bankrupt - ‘पुरस्कार’ का संधि विच्छेद है
(A) पुरस + कार
(B) पुः+कार
(C) पुरः+ स्कार
(D) पुरः+कार - ‘पानी उड़ना’ मुहावरे का अर्थ है
(A) रंग आना
(B) अपराधी सिद्ध होना
(C) आभारहित होना
(D) नरम होना - ‘कस्तूरी’ का पर्यायवाची है
(A) अण्डजा
(B) अद्रिज
(C) गलाद्वार
(D) ग्रीवा
HP Language Teacher (LT) Commission Question Paper 2020- HPSSC Hamirpur
Read Also : More Previous Year Question Paper
- HP CU Dharamshala Finance Officer Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -April 2025
- HPBOSE D.El.Ed./JBT Entrance Exam Question Paper Pdf June 2024
- NIELIT Shimla Helper, Yoga Teacher, Special Educators Recruitment 2025 (Outsourced Based)
- HPBOSE JBT/D.El.Ed Common Entrance Test 2025 -Apply Online