HP Panchayat Secretary Previous Year Question Paper -2015

HP Panchayat Secretary Previous Year Question Paper -2015

General Knowledge

1) ‘दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया :-
(A) महात्मा गाँधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) जवाहर लाल नेहरू
2) सयुंक्त राष्ट्र संगठन का गठन …………………में हुआ था :-
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1945
(D) 1949
3) हिमाचल प्रदेश के पहले परम वीर चक्र विजेता है:-
(A) ब्रिकम बतरा
(B) अमोल कालिया
(C) सोमनाथ शर्मा
4) 25 जनवरी 1971 को हिमाचल प्रदेश, भारत के………राज्य के रूप में उभरा :-
A) 15 वां
B) 16 वां
C) 17 वां
D) 18 वां
5) ‘अन्द्रेटा’ प्रसिद्ध है :-
(A) खुशंवत सिंह के निवास स्थान के लिए
(B) रोरिक आर्ट गैलरी
(C) सरदार अजीत सिंह
(D) शोभा सिंह आर्ट गैलरी स्मारक
6) हिमाचल में मानव निर्मित सबसे बड़ी झील है :-
(A) पंडोह
(B) पौग
(C) गोविन्द सागर
(D) इनमें से कोई नहीं
7) निम्नलिखित में से कौन झी झील किन्नौर जिले में है ?
(A) सूरजताल
(B) चन्द्रताल
(C) कुमारवाह
(D) नाको
8) हिमाचल प्रदेश की सबसे ऊँची चोटी कौन सी
(A) किन्नर कैलाश
(B) शिप्की
(C) लियोपारगिल
(D) शिल्ला
9) गाँधी जी ने शिमला प्रवास कब किया था?
(A) 1916
(B) 1917
(C) 1921
(D) 1918
10) उच्च न्यायलय के न्यायधीशों कि सेवानिवृति आयु क्या है :-
(A) 58 वर्ष
(B) 60 वर्ष
(C) 62 वर्ष
(D) कोई नहीं
11) सम्पति का अधिकार मौलिक अधिकारों के अध्याय से कब निष्कासित किया गया:-
(A) 1972 में 41 वां संशोधन
(B) 1974 में 42 वां संशोधन
(C) 1976 में 43 वां संशोधन
(D) 1978 में 44 वां संशोधन
12) राष्ट्रीय ध्वज कब अपनाया गया :-
(A) 21 जून 1947
(B) 22 जुलाई 1947
(C) 27 जून 1947
(D) कोई नहीं
13) मैकमोहन रेखा से किसका सम्बन्ध है :-
(A) अमेरिका-रूस
(B) भारत-पाकिस्तान
(C) नेपाल बंगलादेश
(B) भारत-चीन
14) राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा बनाई गई 750 मैगावाट की लुहरी विद्युत परियोजना जिला शिमला में किस नदी पर बनाई गई है?
(A) ब्यास
(B) रावी
(C) पार्वती
(D) सतलुज
15) अन्तर्राष्ट्रिय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?
(8) मार्च
(B) 5 मई
(C) 10 अक्तूबर
(D) 5 सितम्बर
16) हिमाचल प्रदेश का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे छोटा जिला कौन है:-
(A) बिलासपुर
(B) ऊना
(C) हमीरपुर
(D) शिमला
17) राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए कम से कम आयु कितनी होनी चाहिए:-
(A) 30 वर्ष
(B) 25 वर्ष
(C) 21 वर्ष
(D) 35 वर्ष
18) राज्य प्रशिक्षण संस्थान कहां स्थित है ?
(A) धर्मशाला
(B) घुमारवीं
(C) जोगिन्दर नगर
(D) सुन्दर नगर
19) पुराना वेद कौन सा है?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुवेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद
20) अर्थशास्त्र’ के रचयिता कौन थे?
(A) समुद्रगुप्त
(B) कालिदास
(C) विष्णुगुप्त –
(D) प्रेम चन्द
21) दास वंश का संस्थापक किसे माना जाता है?
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश.
(C) रज़िया वेगम
(D) कुतुबुद्दीन ऐबक
22) राशन कार्ड प्रणाली किस सुल्तान ने चलाई थी?
(A) अलाऊद्दीन खिलजी
(B) शेरशाह सूरी
(C) अकबर
(D) बाबर
23) नेपोलियन का संबंध किस देश से था:-
(A) फ्रांस
(B) स्पेन
(C) इटली
(D) इग्लैंड
24) ‘गीतांजली’ की रचना किसने की?
(A) शरतचन्द्र
(B) रवीन्द्र नाथ टैगोर.
(C) देवेन्द्र नाथ ठाकुर
(D) स्वामी विवेकानन्द
25) किस वर्ष स्वेज नहर व्यापार के लिए खोल दी गई थी?
(A) 1859
(B) 1869
(C) 1845
(D) 1679

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

सामान्य हिंदी

51) ‘पद्मावत’ की रचना किसने की थी?
A) मंझन ने
B) कुतबन ने
C) जायसी ने
D) रज्जव ने
52) किस रस की अभिव्यक्ति में सूरदास संसार के सर्वश्रेष्ठ कवियों में गिने जाते हैं?
A) श्रृंगार रस
B) शांत
C) वात्सल्य
D) वीर
53) कबीरदास जी की भाषा कैसी थी?
A) अपभ्रंश
B) सधुक्कड़ी
C) खड़ी बोली
D) अवधी
54) निराला जी का पूरा नाम क्या था?
A) सूर्यकांत त्रिपाठी
B) रमाकांत त्रिपाठी
C) चंद्रकांत त्रिपाठी
D) उमाकांत त्रिपाठी
55) चन्द्र धर शर्मा गुलेरी की सुविख्यात कहानी कौन सी है?
A) उसने कहा था
B) छाया
C) मधुआ
D) शतरंज के खिलाड़ी
56) निम्नलिखित वाक्य में कौन का कारक है ? ‘विराट कोहली गेंद से खेल रहा है ‘
A) अपादान कारक
B) करण कारक
C) संबंध कारक
D) संप्रदान कारक
57) निम्न में से कौन सा जोड़ा सही है?
A) सूरदास-बीजक
B) तुलसीदास – पद्मावत
C) कबीरदास – सूर सागर
D) जायसी- कन्हावत
58) भाषा की सार्थक ईकाई क्या है?
A) उप वाक्य
B) वाक्य
C) पद बंध
D) वर्ण
59) उच्चारण की दृष्टि से वर्गों के कितने भेद हैं?
A) दो
B) तीन
C)चार
D) पांच
60) समय की दृष्टि से स्वरों के कितने भेद है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पांच
61) संधि के अंतर्गत पनघट शब्द के संधि विच्छेद के सही रूप का चयन करें?
A) पानी +घाट
B) पानी +घट
C) पानी +घटा
D) पन+घटा
62) मेघ शब्द के लिए पर्यायवाची शब्द समूह का चयन करें?
A) बादल, घन, जलधर
B) कटक, दल,फौज
C) नारी, ललना,कांता
D) रात्रि, रैन, रजनी
63) गोदान के रचयिता कौन हैं?
A) प्रेमचंद
B) राम चन्द्र शुक्ल
C) फणीश्वरनाथ रेणु
D) निर्मल वर्मा
64) व्याकरण की दृष्टि से कौन सा शब्द सही है?
A) उज्जवल
B) उज्ज्वल
C) उजजवल
D) उज्जबल
65) मुहावरे का सही अर्थ चुनिए? ‘पेट में दाढ़ी होना’
A) बहुत लालची होना
B) धूर्त होना
C) बहुत मोटा होना
D) छोटी आयु में ही बहुत चालाक होना
66) अपशगुन कौन सा उपसर्ग है?
A) तत्सम
B) देशज
C) विदेशी
D) तद्भव
67) काम काज कौन सा समास है?
A) द्वंद्व
B) द्विगु
C) कर्मधार्य
D) अव्ययीभाव
68) स्वागत का संधि विग्रह है?
A) स्वा+गत
B) स्व +आगत
C) स्वा+आगत
D) सु+आगत
69) अलंकार शब्द का कौन सा सही पर्यायवाची शब्द है?
A) कंगन
B) आभूषण
C) सज्जा
D) अलस
70) विभीषण शब्द में कौन सी संज्ञा है?
‘वह तो इस घर का (विभीषण) है’
A) व्यक्ति वाचक
B) जाति वाचक
C) भाव वाचक
D) समुदाय वाचक
71) ‘सूरसारावली’ किस काल की रचना है?
A) रीतिकाल
B) आदिकाल
C) आधुनिक काल
D) भक्ति काल
72) खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां खिड़कियों के खड़कने से
खड़कता है खड़क सिंह? निम्न में से कौन सा अलंकार है?
A) यमक
B) उपमा
C) श्लेश
D) अनुप्रास
73) निम्नलिखित में से कौन सा विशेषण है ?
‘इस साल कम उपज हुई है’
A) परिमाण वाचक
B) गुण वाचक
C) संख्या वाचक
D) सर्वनाम वाचक
74) प्रकृति के सुकुमार कवि हैं?
A) सूरदास
B) तुलसीदास
C) देवदास
D) सुमित्रानंदन पंत
75) सटीक शब्द से रिक्त स्थान की पूर्ति किजिये?
राष्ट्र ध्वज को झुका हुआ देख कर मन में….. होता/होती है
A) अपेक्षा
B) शंका
C) संदेह
D) भय

English

76) Change the following sentence from affirmative into interrogative?
‘These boys are singing.’
A) Did these boys singing?
B) Is the boys singing?
C) Are these boys singing?
D) Will these boys be singing?
77) The abbreviation NCERT Stands for?
A) National certificate of education research and training
B) National council of eligibility research and training
C) National council of educational research and training
D) National centre of education research and training
78) Substitute one word for the following sentence
‘Cruel killing of a large number of defenseless people’
A) murdered
B) Massacred
C) killed
D) slaughtered
79) The Portrait of a Lady is written by the famous writer?
A) Sardar Kulwant Singh
B) Sardar Balwant Singh
C) Sardar Khushwant Singh
D) Sardar Jaswant Singh
80) Choose the word which is opposite in meaning to the word printed in capitals: INTERESTING
A) Useless
B) Uninteresting
C) Pleasing
D) Boring
81) Change the Voice?
They will not have congratulated us
A) I shall not have been congratulated by them
B) We shall not have been congratulated by them
C) We shall not have been congratulated by him
D) we will not have been congratulated by them
82) Change the narration of the following sentence from direct to
indirect and vice versa
The soldier said,”Ah! The pain is unbearable!”
A) The Soldier announced that the pain is unbearable
B) The Soldier exclaimed that the pain is unbearable
C) The soldier said that the pain is unbearable
D) The soldier groaned that the pain was unbearable
83) Change the Following sentence from simple to compound sentence and vice versa
I have not seen it. I have not heard it.
A) Neither have I heard or seen it
B) I have not seen and heard it
C) Neither have I seen it nor have I heard it
D) I have neither seen nor hear it
84) Supply a suitable modal
I…….. Pay your money back next week
A) should
B) will
C) shall
D) would
85) Supply the correct form of verb
A brave man….. (lose) heart
A) did lose
B) doesn’t lose
C) will not lose
D) should not lose

HP Panchayat Secretary Previous Year Question Paper -2015

Read Also : More Previous Year Question Papers

Leave a Comment