HP GK in Hindi | History of Chamba Riyasat
- कश्मीर के शासक अनंतदेव ने किसके शासन काल में भरमौर पर आक्रमण किया था ?
(A) जसाटा वर्मन
(B) सालवाहन वर्मन
(C) अजय वर्मन
(D) आदित्य वर्मन - चम्बा के किस राजा ने कश्मीर के राजा हर्ष की लाहार के सुशाला के विरुद्ध सहायता की थी ?
(A) युगांकार वर्मन
(B) मेरु वर्मन
(C) जसाटा वर्मन
(D) अजय वर्मन
- मियाँ अवतार सिंह किस रियासत के वजीर थे ?
(A) कुल्लू
(B) चम्बा
(C) नूरपुर
(D) बिलासपुर - चम्बा के किस राजा ने अपनी दो पुत्रियों देवलेखा और तारालेखा का बिवाह कश्मीर के राजा सुशाला से करवाया ?
(A) आदित्य वर्मन
(B) उदय वर्मन
(C) विजय वर्मन
(D) युगांकार वर्मन
- देवी-री-कोठी और सैंचुनाला (पांगी) शिला लेख का सबंध किस रियासत से है ?
(A) चम्बा
(B) काँगड़ा
(C) बिलासपुर
(D) मंडी - चम्बा के किस राजा ने चम्बा राज परिवार में सर्वप्रथम ‘सिंह’ उपाधि का प्रयोग किया ?
(A) गणेश वर्मन
(B) विजय वर्मन
(C) ललित वर्मन
(D) बलभद्र
- चम्बा के किस राजा ने काँगड़ा के राजा चंद्रपाल को हराकर गुलेर को चम्बा रियासत में मिला लिया था ?
(A) विजय वर्मन
(B) जसाटा वर्मन
(C) प्रताप सिंह वर्मन
(D) गणेश वर्मन - ‘परगना मौथीला’ में एक गणेशगढ़ नाम का किला चम्बा के किस राजा ने बनवाया था ?
(A) पृथ्वी सिंह
(B) गणेश वर्मन
(C) उदय वर्मन
(D) ललित वर्मन
- चम्बा रियासत के किस राजा को लोग “बाली-कर्ण” कहते थे ?
(A) चतर सिंह
(B) ललित वर्मन
(C) गणेश वर्मन
(D) बलभद्र - चम्बा के राजा जनार्दन और जगत सिंह के बीच किस जगह में युद्ध हुआ ?
(A) भटियात
(B) धलोग
(C) हमीरपुर
(D) मंडी
- चम्बा के राजा राजा बलभद्र के किस पुत्र को उसकी नर्स (दाई) बाटलू ने बचाकर मण्डी राजघराने पहुंची थी ?
(A) पृथ्वी सिंह
(B) गणेश वर्मन
(C) जनार्दन
(D) चतर सिंह - पृथ्वी सिंह कब चम्बा का राजा बना ?
(A) 1632 ई.
(B) 1634 ई.
(C) 1640 ई.
(D) 1641 ई.
- चम्बा के किस राजा ने राजनगर में ‘नाडा महल’ बनवाया था ?
(A) पृथ्वी सिंह
(B) ललित वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) उम्मेद सिंह - 1678 ई. में औरंगजेब ने चम्बा के किस राजा को चम्बा के सभी मंदिरों को गिराने के आदेश दिए ?
(A) चतर सिंह
(B) उदय सिंह
(C) बलभद्र
(D) उम्मेद सिंह
- शिला पर उत्कीर्ण एक राजाज्ञा से ज्ञात होता है की त्रिगर्त क्षेत्र में बौद्ध भिक्षुओं के लिए एक विहार का निर्माण कृष्णयश द्वारा करवाया था। शिला पर उत्कीर्ण वह राजाज्ञा पायी गई है –
(A) धर्मशाला में
(B) खजियार में
(C) डलहौजी में
(D) मेक्लियोडगंज
HP GK in Hindi | History of Chamba Riyasat
Read Also : HP GK – History of Chamba Riyasat -1
- AIIMS Bilaspur Assistant Professor, Associate Professor Recruitment 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications -August 2025
- HP Transport Department Steno Typist And Judgment Writer Recruitment 2025
- Station HQ Yol Military Station Clerk, Manager And Other Posts Recruitment 2025
- CSIR IHBT Palampur Security Assistant And Driver Recruitment 2025