HP GK in Hindi | History of Chamba State

HP GK in Hindi | History of Chamba State

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
  1. चम्बा राज्य (रियासत) का संस्थापक कौन था ?
    (A) साहिल वर्मन
    (B) आदित्य वर्मन
    (C) विजय वर्मन
    (D) मारु वर्मन
  2. राजा मारु (मेरु) वर्मन ने कहां अपनी राजधानी बनाई ?
    (A) चम्बा
    (B) भरमौर (ब्रह्मपुरा)
    (C) डलहौजी
    (D) चुवाड़ी
  1. चम्बा के किस राजा ने सर्वप्रथम अपने नाम साथ वर्मन का उपनाम जोड़ा ?
    (A) साहिल वर्मन
    (B) लक्ष्मी वर्मन
    (C) आदित्य वर्मन
    (D) अजय वर्मन
  2. किस राजा ने छतराड़ी के शक्ति देवी मंदिर का निर्माण करवाया ?
    (A) आदित्य वर्मन
    (B) मेरु वर्मन
    (C) साहिल वर्मन
    (D) मुसान वर्मन
  1. किस राजा ने भरमौर में मणिमहेश मंदिर, लक्षणा देवी मंदिर, गणेश मंदिर, नरसिंह मंदिर का निर्माण करवाया ?
    (A) मेरु वर्मन
    (B) ललित वर्मन
    (C) बलभद्र
    (D) उदयवर्मन
  2. योगी चरपटनाथ का संबंध कौन -सी रियासत से है ?
    (A) कांगड़ा
    (B) चम्बा
    (C) बिलासपुर
    (D) मंडी
  1. प्रसिद्ध गुग्गा शिल्पी किस राजा का शिल्पी था ?
    (A) पृथ्वी सिंह
    (B) युगांकर वर्मन
    (C) साहिल वर्मन
    (D) मेरु वर्मन
  2. चम्बा के किस राजा ने संन्यास लेकर रावी और वुधिल नदियों के संगम पर ‘अलांसा’ के निकट रहने लगा ?
    (A) मेरु वर्मन
    (B) अजय वर्मन
    (C) लक्ष्मी वर्मन
    (D) चतर सिंह
  1. किस राजा के शासन काल में किरा नामक जाति ने ब्रह्मपुर पर आक्रमण किया था ?
    (A) चतर सिंह
    (B) उम्मेद सिंह
    (C) विजय वर्मन
    (D) लक्ष्मी वर्मन
  2. कीर और तुरुष्कों के दलों को हिमाचल प्रदेश से खदेड़ने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
    (A) साहिल वर्मन
    (B) मेरुवर्मन
    (C) अजयसेन
    (D) सुशर्मा
  1. चम्बा के किस राजा का जन्म एक गुफा में हुआ था ?
    (A) विजय वर्मन
    (B) मुसान वर्मन
    (C) साहिल वर्मन
    (D) बलभद्र
  2. चम्बा के किस राजा ने अपने शासनकाल में चूहों को मारने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था ?
    (A) अजय वर्मन
    (B) चतर सिंह
    (C) मुसान वर्मन
    (D) उम्मेद सिंह
  1. चम्बा शहर की स्थापना किसने की थी ?
    (A) साहिल वर्मन
    (B) मुसान वर्मन
    (C) ललित वर्मन
    (D) उदय वर्मन
  2. चम्बा शहर का नाम किसके नाम पर रखा गया था ?
    (A) चंपा वाई
    (B) चम्पावती
    (C) चम्बा वती
    (D) इनमें से कोई नहीं
  1. चम्बा के किस राजा ने राजधानी ब्रह्मपुर से चम्बा स्थानांतरित की ?
    (A) उदय वर्मन
    (B) युगांकार वर्मन
    (C) साहिलवर्मन
    (D) ललित वर्मन
  2. योगी चरपटनाथ किसके गुरु थे ?
    (A) राज वर्मन
    (B) मुसान वर्मन
    (C) साहिल वर्मन
    (D) इनमें से कोई नहीं
  1. चम्बा रियासत की स्थापना किस समय के आसपास हुई ?
    (A) 550-600 इसवीं
    (B) 400-500 ईस्वीं
    (C) 300-400 इसवीं
    (D) 200-300 ईसवीं
  2. चम्बा के किस राजा ने अपने कार्यकाल में तांबे की मुद्रा ‘चकली’ चलवाई ?
    (A) युगांकर वर्मन
    (B) साहिल वर्मन
    (C) ललित वर्मन
    (D) उदय सिंह
  1. चम्बा में गौरी शंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
    (A) उदय सिंह
    (B) युगांकर वर्मन
    (C) साहिल वर्मन
    (D) मेरुवर्मन
  2. चम्बा शहर में प्रथम जल-विद्युत उत्पादन केंद्र किस वर्ष में प्रारंभ हुआ ?
    (A) 1901 ई.
    (B) 1906 ई.
    (C) 1910 ई.
    (D) 1920 ई.

HP GK in Hindi | History of Chamba State

Read Also : More HP GK in Hindi

Leave a Comment

error: Content is protected !!