HP GK in Hindi | History of Chamba State
- चम्बा राज्य (रियासत) का संस्थापक कौन था ?
(A) साहिल वर्मन
(B) आदित्य वर्मन
(C) विजय वर्मन
(D) मारु वर्मन - राजा मारु (मेरु) वर्मन ने कहां अपनी राजधानी बनाई ?
(A) चम्बा
(B) भरमौर (ब्रह्मपुरा)
(C) डलहौजी
(D) चुवाड़ी
- चम्बा के किस राजा ने सर्वप्रथम अपने नाम साथ वर्मन का उपनाम जोड़ा ?
(A) साहिल वर्मन
(B) लक्ष्मी वर्मन
(C) आदित्य वर्मन
(D) अजय वर्मन - किस राजा ने छतराड़ी के शक्ति देवी मंदिर का निर्माण करवाया ?
(A) आदित्य वर्मन
(B) मेरु वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) मुसान वर्मन
- किस राजा ने भरमौर में मणिमहेश मंदिर, लक्षणा देवी मंदिर, गणेश मंदिर, नरसिंह मंदिर का निर्माण करवाया ?
(A) मेरु वर्मन
(B) ललित वर्मन
(C) बलभद्र
(D) उदयवर्मन - योगी चरपटनाथ का संबंध कौन -सी रियासत से है ?
(A) कांगड़ा
(B) चम्बा
(C) बिलासपुर
(D) मंडी
- प्रसिद्ध गुग्गा शिल्पी किस राजा का शिल्पी था ?
(A) पृथ्वी सिंह
(B) युगांकर वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) मेरु वर्मन - चम्बा के किस राजा ने संन्यास लेकर रावी और वुधिल नदियों के संगम पर ‘अलांसा’ के निकट रहने लगा ?
(A) मेरु वर्मन
(B) अजय वर्मन
(C) लक्ष्मी वर्मन
(D) चतर सिंह
- किस राजा के शासन काल में किरा नामक जाति ने ब्रह्मपुर पर आक्रमण किया था ?
(A) चतर सिंह
(B) उम्मेद सिंह
(C) विजय वर्मन
(D) लक्ष्मी वर्मन - कीर और तुरुष्कों के दलों को हिमाचल प्रदेश से खदेड़ने का श्रेय किसे दिया जाता है ?
(A) साहिल वर्मन
(B) मेरुवर्मन
(C) अजयसेन
(D) सुशर्मा
- चम्बा के किस राजा का जन्म एक गुफा में हुआ था ?
(A) विजय वर्मन
(B) मुसान वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) बलभद्र - चम्बा के किस राजा ने अपने शासनकाल में चूहों को मारने पर प्रतिबन्ध लगा दिया था ?
(A) अजय वर्मन
(B) चतर सिंह
(C) मुसान वर्मन
(D) उम्मेद सिंह
- चम्बा शहर की स्थापना किसने की थी ?
(A) साहिल वर्मन
(B) मुसान वर्मन
(C) ललित वर्मन
(D) उदय वर्मन - चम्बा शहर का नाम किसके नाम पर रखा गया था ?
(A) चंपा वाई
(B) चम्पावती
(C) चम्बा वती
(D) इनमें से कोई नहीं
- चम्बा के किस राजा ने राजधानी ब्रह्मपुर से चम्बा स्थानांतरित की ?
(A) उदय वर्मन
(B) युगांकार वर्मन
(C) साहिलवर्मन
(D) ललित वर्मन - योगी चरपटनाथ किसके गुरु थे ?
(A) राज वर्मन
(B) मुसान वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) इनमें से कोई नहीं
- चम्बा रियासत की स्थापना किस समय के आसपास हुई ?
(A) 550-600 इसवीं
(B) 400-500 ईस्वीं
(C) 300-400 इसवीं
(D) 200-300 ईसवीं - चम्बा के किस राजा ने अपने कार्यकाल में तांबे की मुद्रा ‘चकली’ चलवाई ?
(A) युगांकर वर्मन
(B) साहिल वर्मन
(C) ललित वर्मन
(D) उदय सिंह
- चम्बा में गौरी शंकर मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) उदय सिंह
(B) युगांकर वर्मन
(C) साहिल वर्मन
(D) मेरुवर्मन - चम्बा शहर में प्रथम जल-विद्युत उत्पादन केंद्र किस वर्ष में प्रारंभ हुआ ?
(A) 1901 ई.
(B) 1906 ई.
(C) 1910 ई.
(D) 1920 ई.
HP GK in Hindi | History of Chamba State
Read Also : More HP GK in Hindi
- HPU Shimla Latest Notifications -17 September 2024
- JSV Division Thunag Fitter, Pump Operator & Multipurpose Workers Recruitment 2024
- NSTI Shimla Guest Faculty Recruitment 2024
- विश्व के प्रमुख भौगोलिक उपनाम | World’s Top Geographical Sobriquets
- किन्नर जनजाति : हिमाचल प्रदेश की जनजाति