HP Current Affairs in Hindi -04 April 2022
- हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार संस्थागत प्रसव कराने में कौन-सा जिला प्रदेश भर में प्रथम रहा ?
उत्तर : हमीरपुर।
व्याख्या : वर्ष 2020-21 में चंबा जिले की संस्थागत प्रसव करवाने की दर 61.41 फीसदी है जबकि हमीरपुर जिला 98.92 फीसदी संस्थागत प्रसव करवाकर प्रदेश भर में अव्वल रहा है। इसी तरह कांगड़ा ने 97.32, बिलासपुर ने 96.28, किन्नौर ने 82.91, कुल्लू ने 91.06, लाहौल स्पीति ने 77.53, मंडी ने 91.81, शिमला ने 95.45, सिरमौर ने 86.98, सोलन ने 94.53 और ऊना जिले ने 91.70 फीसदी संस्थागत प्रसव कराए हैं।
- हैदराबाद में आयोजित की गई 50वीं वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब किस टीम ने जीता ?
उत्तर : हिमाचल की टीम ने।
व्याख्या : हैदराबाद में आयोजित की गई 50वीं वरिष्ठ महिला राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल की टीम ने भारतीय रेलवे की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया।
- सिंगापुर में आयोजित अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दिलीप डोजी ने अलग-अलग श्रेणियों की स्पर्धाओं में तीन रजत पदक जीते । उनका संबंध किस जिले से हैं?
उत्तर : ऊना।
व्याख्या : सिंगापुर में आयोजित अंतराष्ट्रीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में दिलीप डोजी ने अलग-अलग श्रेणियों की स्पर्धाओं में तीन रजत पदक जीते। इनका संबंध संतोषगढ़ जिला ऊना से है
HP Current Affairs in Hindi -04 April 2022
Read Also : More Current Affairs of Himachal Pradesh
- JSV Division Sarkaghat Para Cook And Para Helper Recruitment 2025
- HPPSC Shimla Scientific Assistant And Assistant Director Recruitment 2025 -Apply Online
- HPPSC Shimla HPFS (ACF) Preliminary Examination, 2025 Result
- HPU Shimla All Latest Notifications -November 2025
- HPU Shimla All Latest Notifications – October 2025