HP Current Affairs in Hindi -02 April 2022
- हिमाचल प्रदेश राज्य कर एवम आबकारी विभाग ने वित्त वर्ष 2020-21 के अपेक्षा वित्त वर्ष 2021-22 में वस्तु एवं सेवा कर कलेक्शन में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई ?
उत्तर : 29 प्रतिशत ।
व्याख्या : राज्य कर एवं आबकारी विभाग के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुल वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह 4,481 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह 3,464 करोड़ रुपये था। इस वर्ष इसमें 29 प्रतिशत वृद्धि हुई है।
- वेशकीमती जड़ी बूटी चिरायता-कडडू की खेती जिला कुल्लू की किस ग्राम पंचायत की जा रही है ?
उत्तर : दियार पंचायत (कुल्लू)
व्याख्या : कुल्लू की दियार पंचायत के ओसन हर्बल गार्डन में जड़ी-बूटी चिरायता -कडू की खेती की जाएगी। जीबी पंत हिमालयन पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान मौहल भी ग्रामीणों की सहायता करेगा। चिरायता अस्थमा, रक्त शोधन, त्वचा रोग, पेट दर्द, कुष्ट रोग, मलेरिया, ज्वर और शुगर जैसे रोगों को दूर करता है।
HP Current Affairs in Hindi -02 April 2022
Read Also : More Current Affairs of Himachal Pradesh
- Indian Polity GK Question Answers (Rajya Sabha)
- Indian Polity GK Question Answers (President of India)
- Indian Geography GK Question Answer (Drainage System)
- HP Current Affairs – 2nd & 3rd Week of June 2022
- HP Animal Husbandry Veterinary Officer (Batch-Wise) Recruitment 2022