महिला एवं बाल विकास परियोजना रिवालसर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती

महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय रिवालसर जिला मंडी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में रिक्त चल रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।

आंगनबाड़ी केंद्रों के नाम :

कोठी आंगनबाड़ी केंद्र के लेदा, डुलग, चौकी चंद्र, ग्रहण के सुका रियुर, थिना गलु वृत, रिवालसर के सेरला खाबु दो, रिवालसर वृत के धार एक, रिवालसर वृत केडहणु कोठी वृत के समलेहड़, रिवालवर वृत के धार दो, रनधाडा वृत के मोहरी, रिवालसर वृत के हवाणु, लेदा वृत के धार, लुहारड़ी, रंधाडा वृत के सैहल एक।

शैक्षणिक योग्यता :

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की शैक्षणिक योग्यता जमा दो होनी चाहिए।

अंतिम तिथि :

प्रार्थी अपने मूल दस्तावेलों के साथ 28 नवंबर को बाल विकास परियोजना कार्यालय रिवालसर में जमा करवा सकते हैं। उपरोक्त पदों के लिए महिला ही उम्मीदवार होगी। प्रार्थी की वार्षिक आय 50 हजार से कम होनी चाहिए।

वेतन :

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मासिक वेतन 9500, जबकि सहायिका के लिए 5200 रुपये निर्धारित किया गया है।

उम्मीदवारों को इन पदों के लिए 5 दिसंबर सुबह 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से वांछित मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना होगा।

Read Also : More Himachal Pradesh Govt Job

Leave a Comment

error: Content is protected !!