बाल विकास परियोजना ऊना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती 2023

बाल विकास परियोजना ऊना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती 2023

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

बाल विकास परियोजना अधिकारी के कार्यालय ऊना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं के खाली पदों को भरने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। महिला उम्मीदवारों के सादे कागज पर दिनांक 20 अक्टूबर 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए थे, प्रशासनिक कारणों से, अब अभ्यर्थियों से आवेदन प्राप्त करने की तिथि 20 नवंबर 2023 शाम 5 बजे तक बढ़ा दी गई है। अतः पात्र अभ्यर्थी, यदि वह सभी शर्तें पूर्ण करते हों तो वह उक्त तिथि तक समस्त बंछित प्रमाणपत्रों सहित अवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्यौरा :

7 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ (आंगनवाड़ी केंद्र: समूर कलाँ, आदर्श नगर अप्पर अरनियाला, हरिजन मोहल्ला अप्पर कोटला कलां, रैन्सरी मध्य, बदोली-1, भटोली-1 व 15 आंगनबाड़ी सहायिकाओं (आंगनवाड़ी केंद्र : राजपूत मोहल्ला । बहडाला, रायपुर 4, लमलेहड़ा 2. लमलेहडा – ब्राह्मण मोहल्ला, केंद्र न. 16 बसदेहड़ा, केंद्र न. 13 बसदेहड़ा, नारी, जखेडा- 2, भटोली- – 2, सनोली राजपूत जाट मोहल्ला -2, प्रेम नगर, ऊना, रामपुर-2, धमान्दरी मनसोह, ब्राह्मण पट्टी मलाहत, रामपुर हरिजन मोहल्ला) में भरा जाना है।

शैक्षिक योग्यता :

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास होना अनिवार्य है।

आयु :

विज्ञापन की अंतिम तिथि तक प्रार्थी की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

योग्यता एवम मापदंड:-

केवल वही महिला उम्मीदवार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद हेतु आवेदन करने योग्य होगी जो निम्न शर्तों को पूरा करती हो :-

  1. अभ्यर्थी संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के लाभान्वित परिक्षेत्र (Feeding Area) का सामान्य निवासी होना चाहिए।
  2. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 पास होना अनिवार्य है।
  3. विज्ञापन की अंतिम तिथि तक प्रार्थी की आयु 18-35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  4. उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक आय 50,000/- से अधिक नहीं होनी चाहिए और यह प्रमाण पत्र नायब तहसीलदार / तहसीलदार / कार्यकारी मजिस्ट्रेट अधिकारी द्वारा प्रमाणित / प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए।
  5. उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।

बाल विकास परियोजना ऊना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका भर्ती 2023

Read Also : More Himachal Pradesh Govt Job

Leave a Comment

error: Content is protected !!