Current Affairs 01/01/2020 to 5/01/2020

1. वित् मंत्री निर्मला सीतारमन ने राष्ट्रीय इंफ्रा पाइपलाइन योजना की शुरुआत की है इस इंफ्रा पाइपलाइन के लिए 102 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा इस परियोजना में केंद्र और राज्य 39% योगदान देंगे; निजी क्षेत्र 22% योगदान करेंगे । परियोजनाएं बिजली, सिंचाई नवीकरणीय, शहरी विकास, शिक्षा,रेलवे स्वास्थ्य, पानी और डिजिटल उद्योग जैसे क्षेत्रों से संबंधित हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

2.पलाऊ ने प्रवाल भित्ति (coral reef) के लिए हानिकारक सनस्क्रीन पर प्रतिबन्ध लगा दिया है।

3.आरबीआई ने MANI एप्प लांच किया I इससे दृष्टिबाधित लोगों को नोट पहचानने में आसानी होगी I

4.इसरो 17 जनवरी 2020 को साल का पहला उपग्रह GSLV-30 को लांच करेगा I

5. वन स्थिति रिपोर्ट-2019 के अनुसार कर्नाटक राज्य में सवसे अधिक वन आच्छादित क्षेत्र में बृद्धि हुई है I

6.गिनी बिसाऊ के नए राष्ट्रपति : सिसकोंको एम्बलो

7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को खाद्यान्न उत्पादन श्रेणी-2 वर्ष 2017-18 का कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया है। कर्नाटक के तुमकुर में बृहस्पतिवार को आयोजित समारोह के दौरान प्रधानमंत्री ने यह अवार्ड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को प्रदान किया।

8. WHO ने 2020 को ईयर ऑफ़ नर्स एंड मिडवाइफ घोषित किया l

9.भारतीय रेलवे ने सभी प्रक्कर की सुविधाओं हेतु एकीकृत हेल्पलाइन नंबर जारी किया: 139

10.जागरण’ के मुख्य संपादक संजय गुप्ता ने हाल ही में ‘लोकमान्य तिलक नेशनल जर्नलिज्म अवार्ड’ जीता।

Leave a Comment

error: Content is protected !!