Daily Current Affairs -11 January 2023
- 12 से 16 जनवरी 2023 तक 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन कहां पर किया जा रहा है?
(A) मुंबई
(B) भोपाल
(C) हुबली धरबाड़
(D) दिल्ली
उत्तर : (C) हुबली धरबाड़ - गुवाहाटी उच्च न्यायालय के अगले मुख्य न्यायाधीश कौन होंगे ?
(A) न्यायाधीश सुधांशु धूलिया
(B) न्यायमूर्ति श्री नोंगमीकापम कोटिस्वर सिंह
(C) न्यायमूर्ति मनश रंजन पाठक
(D) न्यायमूर्ति कल्याण राय सुराना
उत्तर : (B) न्यायमूर्ति श्री नोंगमीकापम कोटिस्वर सिंह - भारत ने पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल सम्मिश्रण प्राप्त करने के अपने लक्ष्य को साल 2030 से घटाकर कितना किया है?
(A) 2026-27
(B) 2025-26
(C) 2024-25
(D) 2023-24
उत्तर: (B) 2025-26 - NSO के पहले अग्रिम अनुमानों के अनुसार, 2022-23 में भारत की अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि कितनी है?
(A) 5 प्रतिशत
(B) 6 प्रतिशत
(C) 7 प्रतिशत
(D) 8 प्रतिशत
उत्तर : (C) 7 प्रतिशत - “विश्व हिंदी दिवस” कब मनाया जाता है ?
(A) 09 जनवरी
(B) 10 जनवरी
(C) 11 जनवरी
(D) 12 जनवरी
उत्तर : (B) 10 जनवरी - हाल ही में किस राज्य में “चेरचेरा महोत्सव” मनाया गया ?
(A) मध्यप्रदेश
(B) छत्तीसगढ़
(C) असम
(D) गुजरात
उत्तर : (B) छत्तीसगढ़ - हाल ही में भारत की किस महिला टेनिस खिलाड़ी ने संन्यास लेने की घोषणा की है ?
(A) ईशा लखानी
(B) सानिया मिर्जा
(C) नेहा अग्रवाल
(D) खानम हाजी
उत्तर : (B) सानिया मिर्जा - क्रिकेट खिलाड़ी ड्वेन प्रीटोरियस का सबंध किस देश से है जिन्होंने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) दक्षिण अफ्रीका
(C) न्यूजीलैंड
(D) इंग्लैंड
उत्तर : (B) दक्षिण अफ्रीका - हाल ही में नासा (NASA) चीफ टेक्नोलॉजिस्ट के रूप में किसे नियुक्त किया ?
(A) एसी चारनिया
(B) एस सोमनाथ
(C) अंजनी कुमार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) एसी चारनिया - रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पृथ्वी-2 बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। इस मिसाइल की मारक क्षमता कितनी है ?
(A) 400 किलोमीटर
(B) 350 किलोमीटर
(C) 200 किलोमीटर
(D) 250 किलोमीटर
उत्तर : (B) 350 किलोमीटर
Daily Current Affairs -11 January 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in hindi
- HPAS Pre Exam (Aptitude Test) Question Paper Pdf Held On 01 October 2023
- HPAS Pre Exam Question Paper Pdf Held On 01 October 2023
- Educational Psychology MCQs For HP TET/CTET, TGT Exam Part-20
- HPU Shimla All Notification -28 September 2023
- भारतीय एयर पिस्टल शूटर ईशा सिंह की बायोग्राफी