Daily Current Affairs in Hindi -02 May 2023
- आयुष्मान भारत दिवस हर साल कब मनाया जाता है?
(A) 25 अप्रैल
(B) 28 अप्रैल
(C) 29 अप्रैल
(D) 30 अप्रैल
उत्तर : (D) 30 अप्रैल
व्याख्या : भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाई) के शुभारंभ के उपलक्ष्य में हर साल 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस मनाया जाता है। यह दिन डॉ. बीआर अंबेडकर की जयंती का प्रतीक है, जो सामाजिक न्याय के पक्षधर थे और समाज के निम्न वर्गों के उत्थान के लिए काम करते थे।
- प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब रेस पूरी करने वाले पहले भारतीय कौन बने?
(A) उदय नागर
(B) अभिलाष टॉमी
(C) अनिरुद्ध सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
व्याख्या : नौसेना के सेवानिवृत्त अधिकारी कमांडर अभिलाष टॉमी प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब रेस पूरी करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
- हाल ही में किस राज्य को स्वच्छता के लिए देश के प्रतिष्ठित हुडुको पुरस्कार से दिया गया?
(A) राजस्थान
(B) उत्तर प्रदेश
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) असम
उत्तर : (B) उत्तर प्रदेश
व्याख्या : स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) उत्तर प्रदेश को देश के प्रतिष्ठित हुडूको पुरस्कार (2022-2023)से सम्मानित किया गया।राष्ट्रीय स्तर का यह पुरस्कार केंद्रीय हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दिया गया।
- श्रम दिवस प्रत्येक वर्ष कब मनाया जाता है?
(A) 01 अप्रैल
(B) 01 मई
(C) 05 मई
(D) 07 मई
उत्तर : (B) 01 मई
व्याख्या : श्रम दिवस प्रत्येक वर्ष 1 मई को मनाया जाता है। इस दिन को वैश्विक अवकाश के रूप में मान्यता प्राप्त है जो श्रमिक आंदोलन की कड़ी मेहनत और उपलब्धियों की याद दिलाता है। यह अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस रूप में जाना जाता है। यह दुनिया भर के 80 से अधिक देशों में सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाया जाता है।
- यूनिवर्सल होलिस्टिक हेल्थ पर साइंस 20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत कहां शुरू हुई?
(A) कोलकाता
(B) लक्ष्यद्वीप
(C) भोपाल
(D) जयपुर
उत्तर : (B) लक्ष्यद्वीप
व्याख्या : 1 मई को यूनिवर्सल होलिस्टिक हेल्थ पर साइंस 20 एंगेजमेंट ग्रुप की बैठक बंगाराम द्वीप के लक्षद्वीप में भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत शुरू हुई।
- हाल ही में ‘सेंतियागो पेना’ ने किस देश के राष्ट्रपति का चुनाव जीता?
(A) यूक्रेन
(B) पराग्वे
(C) उरुग्वे
(D) चिली
उत्तर : (B) पराग्वे
व्याख्या : पराग्वे में हुए राष्ट्रपति पद के चुनाव में 44 वर्षीय रूढिवादी नेता सैंटियागो पेना ने जीत दर्ज की है। सैंटियागो एक अर्थशास्त्री हैं।
- हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग के नए अध्यक्ष किसे नियुक्त किया ?
(A) अजीत कुमार मोहंती
(B) अनंत कुमार
(C) गौरी प्रसाद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (A) अजीत कुमार मोहंती
व्याख्या : अजीत कुमार मोहंती, जो एक प्रसिद्ध भौतिक विज्ञानी हैं और भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) के निदेशक के रूप में भी कार्य करते हैं, को परमाणु ऊर्जा आयोग के नए अध्यक्ष और परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव के रूप में चुना गया है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(A) संजीव चढ्ढा
(B)पीयूष कुमार
(C) देबदत्त चंद
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (C) देबदत्त चंद
व्याख्या : 29 अप्रैल को देबदत्त चंद को बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के रूप में नियुक्त किया गया। चंद वर्तमान में बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं। वह 1 जुलाई, 2023 से प्रभावी या अगली सूचना तक तीन साल की अवधि के लिए एमडी का पद ग्रहण करेंगे।
- हाल ही में किस विभाग द्वारा “राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण (NMIS) 2021-22: नीति निर्माताओं के लिए सारांश” जारी किया?
(A) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम
(B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
(C) भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम
(D) मानव संसाधन विकास
उत्तर : (B) विज्ञान और प्रौद्योगिकी
व्याख्या : विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव डॉ. एस. चंद्रशेखर ने 27 अप्रैल, 2023 को “राष्ट्रीय विनिर्माण नवाचार सर्वेक्षण (NMIS) 2021-22: नीति निर्माताओं के लिए सारांश” जारी किया।
- हाल ही में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता ?
(A) रजत
(B) स्वर्ण
(C) कांस्य
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) स्वर्ण
व्याख्या : 30 अप्रैल को, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय पुरुष युगल जोड़ी बनकर इतिहास रचा। यह ऐतिहासिक उपलब्धि केवल दूसरा स्वर्ण पदक है जिसे भारत ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप में जीता है, पहला स्वर्ण पदक दिनेश खन्ना ने 1965 में पुरुष एकल वर्ग में जीता था।
- हाल ही में किसने अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स जीता ?
(A) मैक्स वेरस्टैपेन
(B) सर्जियो पेरेज़
(C) लुईस हैमिल्टन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) सर्जियो पेरेज़
व्याख्या : सर्जियो पेरेज़ ने अज़रबैजान ग्रैंड प्रिक्स जीता, यह बाकू में आयोजित 2023 फॉर्मूला 1 विश्व चैम्पियनशिप का चौथा राउन्ड है। पेरेज़ ने रेड बुल टीम के साथी मैक्स वेरस्टैपेन को हराकर रेस जीती।
- आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार, कौन सा राज्य लगातार तीसरे वर्ष सबसे अधिक बाजार उधार लेने वाला राज्य के रूप में उभरा है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
उत्तर : (B) तमिलनाडु
व्याख्या : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार, तमिलनाडु लगातार तीसरे वर्ष सबसे अधिक बाजार उधार लेने वाले राज्य के रूप में उभरा है। वित्त वर्ष 2023 की अप्रैल-फरवरी अवधि के दौरान, राज्य विकास ऋण (एसडीएल) के माध्यम से तमिलनाडु की सकल बाजार उधारी 68,000 करोड़ रुपये थी।
- हाल ही में कौन 17 वें विश्व शतरंज चैंपियन बने?
(A) इयान नेपोमनियाची
(B) डिंग लिरेन
(C) मैग्नस कार्लसन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : (B) डिंग लिरेन
व्याख्या : रूस के इयान नेपोमनियाची को हराकर डिंग लिरेन 17 वें विश्व शतरंज चैंपियन बन गए हैं। डिंग ने चार रैपिड टाईब्रेक के अंतिम में नेपो को हराया।
Daily Current Affairs in Hindi -02 May 2023
Read Also : Himachal Pradesh Current Affairs in Hindi
- HPU Shimla B.Ed Merit List 2023 -Download Merit List
- HPU Shimla All Notification -20 September 2023
- Chandigarh Education Dept Special Educator (JBT/TGT) Recruitment 2023 – Apply Online
- HPU Shimla All Notification -19 September 2023
- DC Office Bilaspur Peon And Chowkidar Recruitment 2023